रोहित शर्मा के अपराजित धुरंधरों की अंतिम लीग मैच में क्या होगी रणनीति

रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, Gettyimages

    • Author, संजय किशोर
    • पदनाम, वरिष्ठ खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए

दीपावली के शुभ दिन 'आईसीसी वर्ल्ड कप 2023' का आख़िरी लीग मैच मेज़बान भारत और नीदरलैंड्स के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.

यह वर्ल्ड कप 2023 का 45वां मुक़ाबला है. हार और जीत से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ेगा, क्योंकि सेमीफ़ाइनल लाइन-अप पहले ही तय हो चुका है.

15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूज़ीलैंड की टक्कर होगी, जबकि 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन पर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ़्रीका दूसरे सेमीफ़ाइनल में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे.

रिकी पॉन्टिंग की टीम ने 2003 और 2007 में अपराजेय रहते हुए विश्व कप जीता था. तब ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 11 मैच जीते थे.

भारतीय टीम

इमेज स्रोत, Getty Images

भारतीय टीम का दमखम

2003, 2007 और 2015 विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे शेन वॉटसन का मानना है कि मौजूदा भारतीय टीम में बिना एक मैच हारे चैंपियन बनने का दमख़म है.

वे कहते हैं, ''इस टीम में उसी तरह की आभा और चमक है. टीम में बिल्कुल भी कोई कमज़ोरी नहीं है, जैसा कि 2003 और 2007 विश्व कप की अजेय ऑस्ट्रेलियाई टीमों के साथ था. ''

वॉटसन का मानना है, ''बिल्कुल उस ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरह, इस टीम में भी विश्व स्तरीय मैच विजेता खिलाड़ी हैं. जब मैंने दो मैचों के बाद भारतीय टीम का संतुलन और खिलाड़ियों का फ़ॉर्म देखा तो मैं समझ गया."

वाटसन

इमेज स्रोत, BBC

पहले आठ मैच जीत चुकी रोहित शर्मा की टीम को भी अजेय रहना है. ऐसे में नीदरलैंड्स के साथ 'डेड रबर' में भी टीम इंडिया कोई कोताही नहीं बरतेगी.

ख़ासकर ये देखते हुए कि इसी विश्व कप में नीदरलैंड्स की टीम शक्तिशाली दक्षिण अफ़्रीका को 38 रन से हराकर सबको चौंका चुकी है. बांग्लादेश को 87 रन से शिकस्त दी थी.

इससे पहले भी नीदरलैंड्स की टीम विश्व कप में भारत के सामने मज़बूत चुनौती पेश करती रही है.

भारत और नीदरलैंड्स की टीमों के बीच विश्व कप में दो बार टक्कर हुई है.

साल 2003 में दक्षिण अफ़्रीका में खेले गए विश्व कप में पार्ल के बोलैंड पार्क पर सौरव गांगुली की टीम ने नीदरलैंड्स को 68 रनों से हरा दिया था. हालाँकि नीदरलैंड्स के गेंदबाज़ों ने भारतीय बल्लेबाज़ों को ख़ासा परेशान किया था.

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की. नीदरलैंड्स के गेंदबाज़ों ने भारतीय पारी को 49वें ओवर में 204 रनों पर समेट दिया था. सिर्फ़ सचिन तेंदुलकर अर्धशतक बना पाए थे. दिनेश मोंगिया ने 42 जबकि युवराज सिंह ने 37 रनों की पारी खेली थी.

शुक्र रहा कि जवागल श्रीनाथ और अनिल कुंबले ने 4-4 विकेट लेकर नीदरलैंड्स को 136 रनों पर आउट कर दिया.

विराट कोहली और रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

भारत बनाम नीदरलैंड्स

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

साल 2011 में दिल्ली में दोनों टीमें भिड़ीं. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नीदरलैंड्स की टीम 189 रन बना पाई. ज़हीर खान ने 3 जबकि पीयूष चावला और युवराज सिंह ने दो-दो विकेट लिए.

युवराज सिंह ने 51 और वीरेंद्र सहवाग ने 39 रन बनाकर 37वें ओवर में 5 विकेट से जीत दिला दी. युवराज सिंह 'मैन ऑफ़ द मैच' रहे थे.

इस बार भारतीय टीम को नीदरलैंड्स को कसौटी पर कसने का एक मौक़ा मिला था. मगर 3 अक्टूबर को खेले जाने वाला वॉर्मअप मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.

आँकड़ों के लिहाज़ से भी ये मैच महत्वपूर्ण है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अगर 58 रन बना लेते हैं तो इस विश्व कप में विराट कोहली (543) के बाद 500 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ होंगे.

फ़िलहाल 591 रनों के साथ दक्षिण अफ़्रीका के स्टार बल्लेबाज़-विकेटकीपर क्वींटन डी कॉक पहले नंबर पर हैं. न्यूज़ीलैंड के रचिन रविंद्र ने 565 रन बनाए हैं. विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं.

रोहित के नाम एक और दिलचस्प रिकॉर्ड जुड़ सकता है.

विश्व कप में सबसे ज़्यादा 49 छक्के का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज़ के क्रिस गेल के नाम दर्ज है. रोहित ने 45 छक्के मारे हैं. 5 छक्कों के साथ वे 'सिक्स मास्टर' बन सकते हैं.

वैसे भी वे जिस आसानी से शॉट्स मार कर गेंद सीमा रेखा के बाहर भेज रहे हैं, दुनिया हैरान है. पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच में रोहित ने 63 गेंदों पर 86 रनों की धुआँधार पारी खेली.

इस पर अंपायर मराइस इरास्मस ने पूछ लिया था, ''तेरे बैट में कुछ है क्या?’ जवाब में रोहित ने डोले दिखाते हुए कहा, ''बैट में कुछ नहीं, पावर है.''

राहुल द्रविड़

इमेज स्रोत, Getty Images

राहुल द्रविड़ की उम्मीद

मैच की पूर्व संध्या पर भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ़ की.

उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट में भारत को जो लय मिली है उसमें कप्तान और सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे रोहित शर्मा की अहम भूमिका है.

राहुल द्रविड़

इमेज स्रोत, BBC

4 मैचों में दो बार 5-5 विकेट सहित 16 खिलाड़ियों को आउट करने वाले मोहम्मद शमी 3 विकेट के साथ वर्ल्ड कप में 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज़ बन जाएँगे.

जीत की लय को बरकरार रखने के लिए बेक़रार टीम इंडिया लगता नहीं कि अपने कुछ अहम खिलाड़ियों को आराम दे सकती है. ईशान किशन और रविचंद्रन अश्विन को खेलने का मौक़ा मिलना मुश्किल है. प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर को भी खेलने का मौका मिले, इसकी संभावना बेहद कम है.

राहुल द्रविड़ ने भी इस बात के संकेत दिए, "पिछले गेम से हमें छह दिन की छुट्टी मिली थी. इसलिए, हम काफी आराम कर चुके हैं और खिलाड़ी अच्छी स्थिति में हैं. मैं लेवल बताए बिना बस इतना ही कहूंगा,''

हमेशा से नीदरलैंड्स की ताक़त उसकी गेंदबाज़ी रही है. वनडे में मौजूदा भारतीय टीम से सिर्फ़ रोहित शर्मा और विराट कोहली को ही नीदरलैंड्स के गेंदबाज़ का सामना करने का अनुभव है. वे भी सिर्फ़ रूलोफ वैन डेर मेर्वे के ख़िलाफ़ खेले हैं.

नीदरलैंड्स के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है. सेमीफाइनल नहीं चैंपियंस ट्रॉफी क्वालिफ़िकेशन का सवाल है. अगर नीदरलैंड्स टीम भारत को हराने में कामयाब रहती है तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वॉलिफ़ाई करने का मौक़ा रहेगा. दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टॉप-8 टीमें क्वॉलिफ़ाई करेंगी. इस टूर्नामेंट का मेज़बान पाकिस्तान है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)