पाक की जीत पर वसीम और वक़ार का डांस, फ़ैन्स बोले बस अब इंडिया जीत जाए...

बाबर आज़म

इमेज स्रोत, Getty Images

टी 20 वर्ल्ड कप में तमाम उतार-चढ़ाव के बाद पाकिस्तान की क्रिकेट टीम फ़ाइनल में पहुँच गई है.

सेमीफ़ाइनल में पाकिस्तान की टीम न्यूज़ीलैंड पर इतनी हावी रही कि कभी लगा ही नहीं कि वो हार सकती है. 

कप्तान बाबर आज़म और विकेटकीपर बैट्समैन मोहम्मद रिज़वान फ़ॉर्म में लौटे और किवी गेंदबाज़ों को कोई अवसर नहीं दिया.

न्यूज़ीलैंड के 153 रन के टार्गेट को टीम ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर ही पूरा कर लिया. 

दूसरी टीमों के मैचों की नतीजे के भरोसे सेमी फ़ाइनल में आई पाक टीम अब फ़ाइनल में है. एक सप्ताह पहले ख़ुद पाकिस्तानी टीम ने इसकी उम्मीद नहीं की होगी. 

शायद यही वजह है कि इस बार पाकिस्तानी फ़ैन्स की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है. 

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अपनी ख़ुशी का इज़हार अनोखे अंदाज़ में कर रहे हैं. 

शाहीन शाह अफ़रीदी

इमेज स्रोत, Getty Images

वसीम और वक़ार का डांस

जीत के बाद शोएब मलिक, वसीम अकरम, मिस्बाह-उल-हक़ और वक़ार युनूस को पाकिस्तानी टीवी स्टूडियो में भांगड़ा करते देखा गया.

बाद में वसीम अकरम ने ट्वीट कर लिखा, “बहुत बढ़िया प्रदर्शन. पाकिस्तानी टीम और सारे मुल्क को बधाई. अब फ़ाइनल इन्ज्वॉय करेंगे.”

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और सेना की ओर से बधाई दी गई तो विश्लेषक ने भी इस कमाल को सलाम किया. 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर भी बधाई देने में पीछे नहीं रहे. इरफ़ान पठान ने ट्विटर पर लिखा कि इस वर्ल्ड कप में अब तक पाकिस्तान की यात्रा प्रशंसनीय रही है. 

संजय मांजरेकर ने कहा कि पाकिस्तानी की आज की जीत क्रिकेट की ‘नीयर परफ़ेक्ट गेम’ थी. 

पाकिस्तानी फ़ैन्स भी इस जीत से हैरान हैं. सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया में वे टीम के अप्रत्याशित रूप से फ़ाइनल में पहुँचने पर ख़ुशी और हैरानगी जता रहे हैं.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 1

अब बस पाकिस्तान इंडिया का फ़ाइनल…

पाकिस्तान पहले टी 20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में भी पहुँचा था.

उस वक्त महेंद्र सिंह धोनी की युवा टीम ने मैच के आख़िरी ओवर में जीत अपने नाम की थी. उसके बाद ये पहला अवसर है जब पाकिस्तान फ़ाइनल में पहुँचा है. 

गुरुवार को भारत और इंग्लैंड इस टी 20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमी-फ़ाइनल खेल रहे हैं. अगर भारत की आज जीत होती है तो 2007 के वर्ल्ड कप की ही तरह इस बार भी फ़ाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच होगा. 

पाकिस्तान की जीत के बाद वहाँ के कई फ़ैन्स दोनों टीमों के बीच ही फ़ाइनल होने की दुआ कर रहे हैं. 

यानी कुछ पाकिस्तानी फ़ैन्स चाहेंगे कि आज के मैच भारत इंग्लैंड को हराए ताकि फ़ाइनल में इंडिया पाकिस्तान सामने हों. 

पाकिस्तानी बिज़नेसमैन उमर सैफ़ ने ट्वीटर पर लिखा - अब इंडिया-पाकिस्तान फ़ाइनल का इंतज़ार है. 

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 2

एक अन्य पाकिस्तानी फ़ैन अब्बास शाह भी चाहते हैं कि फ़ाइनल इन दोनों टीमों के बीच ही हो.

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं चाहता हूँ कि इंडिया सेमीफ़ाइनल जीते. भारत और पाकिस्तान के बीच फ़ाइनल ज़बरदस्त होगा.”

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 3

पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले शोएब अख़्तर ने भी सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो डालकर इच्छा जताई है कि आज इंडिया जीत जाए ताकि मेलबर्न में फ़ाइनल मुक़ाबला भारत और पाकिस्तान के बीच हो.

शोएब अख़्तर ने कहा, “हिंदुस्तान हम मेलबर्न पहुँच चुके हैं. हम आपका वेट कर रहे हैं. आप आ जाएं. सेमीफ़ाइनल के लिए मैं आपका बेस्ट ऑफ़ लक बोलता हूँ. मैं ये चाहता हूँ कि भारत और पाकिस्तान का फ़ाइनल हो.सारी दुनिया इसका बेताबी से इंतज़ार कर रही है.”

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 4

छोड़िए X पोस्ट, 5
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 5

छोड़िए YouTube पोस्ट
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त

कई भारतीय क्रिकेट फ़ैन भी दोनों टीमों के बीच फ़ाइनल की संभावना से उत्साहित नज़र आ रहे हैं.

टी 20 मैच में भारत और पाकिस्तान ने अब तक 12 बार एक दूसरे का सामना किया है.

इन में आठ बार जीत भारत की हुई है और तीन बार पाकिस्तान जीता है.

दोनों टीमों के बीच सितंबर 2007 में डरबन में खेला गया पहला टी20 मैच टाई रहा था.

इसी टी 20 वर्ल्ड का फ़ाइनल मेलबर्न में खेला गया था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को हराया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)