लॉस एंजेलिस: आग पर अब तक नहीं पाया जा सका काबू, जानिए किन सेलिब्रिटीज़ के घर तबाह हुए

इमेज स्रोत, JOSH EDELSON/AFP via Getty Images
- Author, इमोजेन जेम्स, इयान यंग्स और स्टीवेन मैकंटोश
- पदनाम, बीबीसी न्यूज़
अमेरिका के लॉस एंजेलिस में फ़ायर फ़ाइटर्स के हवाले से मिली अधिकारिक जानकारी के अनुसार के तीन जगहों पर अभी भी आग बुझाने का काम जारी है.
यहां पर कम से कम छह जगहों पर आग लगी थी, जिसमें से कुछ जगहों पर अभी भी आग पर क़ाबू नहीं पाया जा सका है.
पैलिसेड्स में लगी आग पर 11 फ़ीसदी तक क़ाबू कर लिया गया है, वहीं इटन और हर्स्ट में अभी भी बड़े हिस्से आग की ज़द में हैं. रविवार शाम फ़ायर फ़ाइटर्स ने जानकारी दी कि कैनेथ में लगी आग को 100 फ़ीसदी क़ाबू कर लिया गया है.
आग के कारण अब तक लॉस एंजेलिस में 16 लोगों की मौत हुई है. इनमें से 11 की मौत इटन में लगी आग के कारण और पांच की पैलिसेड्स में हुई है. अब तक की जानकारी के अनुसार 13 लोग लापता बताए जा रहे हैं.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

हज़ारों एकड़ पर फैली इस आग के कारण लाखों लोगों को इलाक़ा खाली कर सुरक्षित जगहों पर जाना पड़ा है.
ये आग यहां हज़ारों घरों और लाखों गाड़ियों को जला चुकी है. जिन लोगों के घर इस आग में तबाह हुए हैं उनमें आम लोगों के साथ-साथ कई सेलिब्रिटी भी हैं.
इन हस्तियों के घर तबाह हुए

इमेज स्रोत, Getty Images
फ़िल्म 'क्रेज़ी हार्ट' के लिए ऑस्कर जीतने वाले और टीवी सिरीज़ 'द ओल्ड मैन' में काम कर चुके जेफ़ ब्रिजेस का मालिबू स्थित घर जल गया है. ये घर उन्हें विरासत में मिला था.
ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाले मेल गिब्सन ने बताया है कि मालिबू पर मौजूद उनका घर "पूरी तरह जल चुका है". जिस वक्त उनके घर में आग लगी वो जो रोगन के पॉडकास्ट के लिए रिकॉर्डिंग करने के लिए बाहर थे.
'द साइलेंस ऑफ़ द लैम्ब्स' और 'द फ़ादर' के लिए ऑस्कर जीत चुके एंथोनी हॉप्किन्स और उनकी पत्नी के दो घर पैसिफ़िक पैलिसेड्स में थे. हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार, सूत्रों ने कहा है कि उनके दोनों घर जल गए हैं.
अपने इंस्टाग्राम पोस्ट किए एक मैसेज में उन्होंने कहा, "वो एकमात्र चीज़ जो हम अपने साथ ले कर जाते हैं वो है प्यार, जो हम दूसरों को देते हैं."
होटल चेन की मालकिन एक्ट्रेस पेरिस हिल्टन ने इस सप्ताह की शुरुआत में पुष्टि की थी कि मालिबू स्थित उनका घर नष्ट हो चुका है.
शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उनका घर मलबे में तब्दील हो चुका है.
साथ ही उन्होंने लिखा, "मैं वहां खड़ी हूं जहां कभी मेरा घर हुआ करता था, मेरा दिल टूट गया है मैं बयां नहीं कर सकती." साथ ही उन्हें ये भी कहा कि उनका परिवार सुरक्षित है.
'ह्वेन हैरी मेट सैली' फ़िल्म में काम कर चुके अमेरिकी एक्टर और कॉमेडियन बिली क्रिस्टल ने एक बयान जारी कर कहा है कि उन्होंने और उनकी पत्नी जैनिस ने पैसिफ़िक पैलिसेड्स का अपना घर खो दिया है. 1979 से वो इस घर में रहा करते थे.
उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, "इस घर में हमारे बच्चे और नाती-पोते पले-बढ़े. इस घर का हर कोना प्यार से भरा था. इसके साथ जुड़ी खूबसूरत यादें थीं जिन्हें कोई नहीं छीन सकता."

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज स्रोत, Getty Images
नेटफ्लिक्स के शो 'नोबडी वॉन्ट्स दिस' में काम कर चुके एक्टर एडम ब्रोडी और उनकी पत्नी लीटन मीस्टर (जो 'गॉसिप गर्ल' में काम कर चुकी हैं) का घर तबाह हो चुका है.
'गिलमोर गर्ल्स' और 'हीरोज़' में एक्टिंग कर चुके मिलो वेन्टिमिग्लिया और उनकी पत्नी जारा का घर आग ने तबाह कर दिया है.
अमेरिकी चैट शो 'द व्यू' की सह-प्रस्तोता रही रोज़ी ओ'डॉनल ने कहा है कि मालिबू में समुद्र के किनारे बने उनके घर को आग ने नष्ट कर दिया है.
'जुरासिक पार्क' में काम कर चुकी एक्ट्रेस डेनिला पिनेडा ने कहा है कि उनका घर जलकर ख़ाक हो चुका है और वो आग से बाल-बाल बची हैं.
भागते वक्त वो केवल अपना लैपटॉप और अपने पालतू कुत्ते को साथ ले जा पाईं. उन्होंने कहा, "मेरे नाम पर एक जोड़ी जूते बचे हैं."

इमेज स्रोत, Getty Images
टेलिविज़न सिरीज़ 'द हिल्स' में काम कर चुके स्पेन्सर प्रैट और हीडी मॉन्टैग ने कहा है कि उनका घर आग की लपटों से बच नहीं सका.
प्रैट ने सोशल मीडिया पर लिखा, "मैं सिक्योरिटी कैमरों में देख रहा हूं, मेरा घर ख़ाक हो रहा है."
वहीं उनकी पत्नी हीडी ने लिखा "दुखद है कि हमारा घर अब नहीं रहा. हमने वो सब खो दिया जो जिसके लिए हमने कड़ी मेहनत की थी."
सिंगर मैंडी मूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, "अचंभे की बात है कि हमारे घर के मुख्य हिस्सा अभी भी खड़ी है, फिलहाल के लिए."
उन्होंने लिखा कि अल्टाडेना में उनका "घर अब रहने लायक नहीं रह गया है."
टेलिविज़न होस्ट रिकी लेक ने अपने फ़ॉलोअर्स को बताया है कि उनके "सपनों का घर" अब ख़त्म हो गया है. उन्होंने लिखा, "कयामत की इस घटना में दूसरों के साथ मैं भी दुख में हूं."
एक्टर जॉन गुडमैन, एना फेरिस और कैरी अल्वेस का घर भी आग से तबाह हो चुका है.

इमेज स्रोत, Getty Images
जेमी ली कर्टिस ने कहा है कि पैसिफ़िक पैलिसेड्स में उनका घर सुरक्षित है लेकिन वहां आसपास स्थिति "ख़तरनाक" है.
कर्टिस और उनके एक्ट पति क्रिस्टोफर गेस्ट ने 10 लाख डॉलर की मदद का एलान किया है.
टीवी सिरीज़ जनरल हॉस्पिटल में काम कर चुके एक्टर कैमरन मेतिसन ने भी अपने घर का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनका घर जलता हुआ देखा जा सकता है.
उन्होंने लिखा है, "हम सुरक्षित हैं. लेकिन ये हमारे खूबसूरत घर का वो बचा खुचा हिस्सा है."
'टॉप गन: मेवरिक' में काम कर चुके माइल्स टेलर और उनकी पत्नी केली टेलर ने भी पैसिफिक पैलिसेड्स में अपने घर को खो दिया है.
केली ने इंस्टाग्राम पर अपने घर की पहले और बाद की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "काश मैंने अपनी शादी की ड्रेस ले ली होती."
'कैसिनो' और 'ओपनहैमर' में काम कर चुके एक्टर जेम्स वुड्स ने कहा कि जितना उन्होंने सोचा था, उनके पैसिफिक पैलिसेड्स वाले घर को उतना नुक़सान नहीं हुआ है.
उन्होंने शुक्रवार को एक्स पर किए पोस्ट में लिखा, "एक चमत्कार हुआ है. हमें हमारा घर मिल गया है, जिसे लेकर हमें बताया गया था कि उसे हमेशा के लिए हमने खो दिया है, वो अब भी खड़ा है."
सिंगर और सॉन्ग राइटर दुआ लीपा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया कि वो शहर छोड़कर जा चुकी हैं और सुरक्षित हैं.
उन्होंने बताया, "लॉस एंजेलिस में वो दिन काफी विनाशकारी और डरावने थे. अपने सभी दोस्तों और शहर के उन लोगों के बारे में सोच रही हूं, जिन्हें अपने घर छोड़कर जाना पड़ा है."
सिंगर मार्क ओवेन और उनके परिवार को भी अपना घर छोड़कर जाना पड़ा है.
उनकी पत्नी एमा फर्ग्यूसन ने कहा कि उनके परिवार को हेलीकॉप्टर की आवाज़ के साथ उठना पड़ा.
उन्होंने लिखा, "काला धुआं और तेज़ हवाएं चल रही थीं. ये मुश्किल है कि हमारा घर बचेगा."
ब्रेंटवुड इलाक़ा भी ख़तरे की ज़द में

इमेज स्रोत, Getty Images
पैलिसेड्स में लगी आग के फैलने के कारण नज़दीक का पॉश माना जाने वाले ब्रेंटवुड इलाक़ा भी ख़तरे की चपेट में है.
अधिकारियों ने इस इलाक़े की कुछ जगहों को खाली करवाने का आदेश दिया है.
पैसाडेना के स्थानीय फ़ायर चीफ़ चाड ऑगस्टीन ने कहा है कि यहां रहने वालों को तैयार रहना चाहिए, उन्हें जगह छोड़ने के लिए कहा जा सकता है.
यहां जिन जानेमाने लोगों के घर है वो हैं अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस, बास्केटबॉल स्टर लेब्रॉन जेम्स, एक्टर और पूर्व कैलिफ़ोर्निया गवर्नर आर्नल्ड श्वाज़नेगर, डिज़्नी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बॉब आइगर औररैपर और प्रोड्यूसर डॉक्टर ड्रे.
इस इलाक़े में गेटी सेंटर आर्ट म्यूज़ियम भी है.
आग की भयावहता दर्शाती छह तस्वीरें


इमेज स्रोत, Getty Images/Maxar

इमेज स्रोत, David McNew/Getty Images

इमेज स्रोत, PATRICK T. FALLON/AFP via Getty Images

इमेज स्रोत, Lokman Vural Elibol/Anadolu via Getty Images

इमेज स्रोत, PATRICK T. FALLON/AFP via Getty Images

इमेज स्रोत, Mario Tama/Getty Images
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



















