अमेरिका: लॉस एंजेलिस में जंगलों की बेकाबू आग के पीछे क्या वजह है?

इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिका के कैलिफ़ॉर्निया राज्य के शहर लॉस एंजेलिस के जंगलों में फैली आग भयावह रूप लेती जा रही है.
आग का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है और कम से कम छह जंगल इसमें धधक रहे हैं.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने आग को बुझाने के लिए जारी कार्य की प्रगति पर नज़र रखने की वजह से इटली का दौरा रद्द कर दिया है. ये राष्ट्रपति के पद पर रहते हुए उनका आख़िरी विदेश दौरा था.
आग की तेज़ लपटें अब अमेरिका के दूसरे सबसे बड़े शहर लॉस एंजेलिस के लगभग सभी इलाक़ों को अपनी चपेट में ले चुकी हैं. आग की वजह से अब तक पाँच लोगों की मौत हो गई है और एक लाख से अधिक लोगों को अपना घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है.
तेज़ हवाओं और शुष्क परिस्थितियों के बीच राहत और बचाव कार्य में भी दिक्क़तें आ रही हैं. अधिकतर जगहों पर लगी आग को काबू करना लगभग असंभव हो गया है.
आग को देखते हुए इस साल ऑस्कर के नामांकन को भी दो दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. पहले इसे 17 जनवरी को होना था लेकिन अब एकेडमी अवॉर्ड्स के नामांकन के बारे में 19 जनवरी को जानकारी सामने आएगी.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

भीषण आग

इमेज स्रोत, Reuters
जंगलों में फैली ये आग मंगलवार सुबह सबसे पहले पैसिफ़िक पैलिसेड्स से शुरू हुई थी. ये इलाक़ा उत्तर-पश्चिमी लॉस एंजेलिस में पड़ता है.
लेकिन महज़ 10 एकड़ के इलाके में लगी आग चंद घंटों के अंदर 2900 एकड़ के दायरे में फैल गई. शहर के ऊपर धुएं के गुबार जमने लगे हैं.
अब ये आग 17,200 एकड़ में फैल गई है और कैलिफ़ॉर्निया के इतिहास में इसे सबसे विनाशकारी बताया जा रहा है.
लॉस एंजेलिस फ़ायर डिपार्टमेंट के प्रमुख ने कहा है कि इस विनाशकारी आग की वजह से यहाँ रहने वाले लगभग हर बाशिंदे पर ख़तरा मंडरा रहा है.
राष्ट्रपति बाइडन ने कहा है कि उन्होंने अमेरिकी सेना को निर्देश दिया है कि वह आग बुझाने में लगे दमकलकर्मियों को अतिरिक्त साधन मुहैया कराएं.
उन्होंने कहा, "हम इससे निपटने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. आप दोबारा सामान्य जीवन में लौटें, इसके लिए सरकार हर मदद करेगी. हालांकि इसमें लंबा समय लगेगा. लेकिन हम ये कर रहे हैं."
आग बुझाने में लगे दमकलकर्मियों को अब पानी की कमी के संकट से भी जूझना पड़ रहा है. लोगों से कहा गया है कि वे पानी बचाएं. आग बुझाने के लिए पानी के ज़्यादा इस्तेमाल होने से लोगों को दैनिक ज़रूरत में मिलने वाले पानी की गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है.''
लॉस एंजेलिस काउंटी के फ़ायर चीफ़ एंथनी मैरोन ने ये माना कि ये काउंटी और इसके 24 विभाग इस स्तर के आपदा के लिए तैयार नहीं थे. इनकी क्षमता महज़ एक या दो बड़ी आग की घटनाओं पर काबू पाने जितनी थी.
हॉलीवुड तक पहुंची आग

इमेज स्रोत, Reuters
आग फैल कर अब कैलिफ़ॉर्निया में हॉलीवुड हिल्स तक पहुंच गई है. कई फ़िल्मी सितारों के घर भी इस आग में स्वाहा हो गए हैं.
कैलिफ़ॉर्निया फ़ायर सर्विस की एक बटालियन के चीफ़ डेविन अकुना ने बीबीसी के टुडे प्रोग्राम में बताया कि हॉलीवुड हिल्स तक पहुंची आग 'तेज़ी से फैल रही है और इस पर काबू पाने में प्रगति लगभग शून्य है.'
उन्होंने कहा, "मंगलवार सुबह से हवा 60 से 100 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से चल रही है. बल्कि रात में ये और तेज़ थी. हालांकि, अब ये 30 मील प्रति घंटे तक आ गई है. लेकिन ये अब भी चिंता की बात है क्योंकि यहां बहुत से खुले इलाक़े हैं और ये ख़तरनाक है."
बिली क्रिस्टल और पेरिस हिल्टन उन सेलिब्रिटिज़ में शामिल हैं, जिनके घर इस आग में जलकर खाक हो गए.
एक्टर बिली क्रिस्टल ने एक बयान जारी करके कहा कि वह उनकी पत्नी जेनाइस अपने पेसिफ़िक पेलिसेड्स स्थित घर के न रहने से पूरी तरह टूट चुके हैं. यहां वे 1979 से रह रहे थे.
एक्टर बिली क्रिस्टल ऑस्कर के पूर्व होस्ट में से एक हैं.
अभी तक इस आग से एक हज़ार से अधिक ढांचे पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं.
अभिनेता जेम्स वुड सीएनएन से आपबीती बताते हुए रो पड़े. उन्होंने बताया कि पैसिफ़िक पेलिसेड्स में उनका घर अब खाक हो चुका है.
अमेरिकी बिज़नेसवुमन पेरिस हिल्टन ने बताया है कि उन्होंने मालिबु स्थित अपना घर खो दिया.
उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "अपने परिवार के साथ बैठकर न्यूज़ देखना और मालिबु में अपने घर को ज़मींदोज़ होते लाइव टीवी पर देखना...ऐसा कभी किसी के साथ न हो. ये वह घर है, जहां हमने कई अनमोल यादें बनाईं... इस आग से प्रभावित हर परिवार के प्रति मेरी संवेदना है."
बुधवार को एकेडमी अवॉर्ड्स के सीईओ बिल क्रैमर ने एक बयान जारी किया, "पूरे दक्षिणी कैलिफ़ॉर्निया में लगी विनाशकारी आग से प्रभावित हुए लोगों के प्रति हम गहरी संवेदना ज़ाहिर करते हैं. हमारे बहुत सारे सदस्य और इंडस्ट्री के सहयोगी लॉस एंजिलिस में रहते और काम करते हैं. हम आपके साथ हैं."
कोनान ओ'ब्रायन 2025 ऑस्कर सेरेमनी को होस्ट करेंगी. ये समारोह दो मार्च को हॉलीवुड बुलीवर्ड के डॉल्बी थिएटर में होना है.
क्यों धधक रहे हैं लॉस एंजेलिस के जंगल?

इमेज स्रोत, EPA
बीबीसी के पर्यावरण संवाददाता मैट मैकग्राथ ने एक रिपोर्ट में बताया है कि तेज़ हवाओं और बारिश न होना ही वे दो बड़े कारण हैं, जिनकी वजह से दक्षिणी कैलिफ़ॉर्निया आग की चपेट में है.
हालांकि, जलवायु परिवर्तन भी परिस्थितियों को बदलने में अहम भूमिका निभा रहा है और इस तरह की भीषण आग लगने की आशंका को बढ़ा रहा है.
इस रिपोर्ट में मैट मैकग्राथ ने बताया है कि कैलिफ़ॉर्निया में फिलहाल इतने नाज़ुक हालात इसलिए बने क्योंकि हालिया महीनों में यहां बारिश नहीं हुई. इसके बाद गर्मी भरे दिन रहे.
इस मौसम में अमूमन तेज़ हवाएं दक्षिणी कैलिफ़ॉर्निया में चलती हैं. इसे सैंटा ऐना विंड्स कहा जाता है. लेकिन शुष्क परिस्थितियों के साथ मिलकर ये ख़तरनाक आग लगने की आशंका को बढ़ा देती है.
60 से 70 मील प्रति घंटे (100-110 किलोमीटर) की रफ़्तार से चलने वाली ये शुष्क हवाएं दक्षिणी कैलिफ़ॉर्निया के अंदरूनी इलाक़ों से तटों की ओर बहती हैं. लेकिन एक दशक के बाद भी इस महीने में ख़तरनाक स्तर पर हवाएं चलीं.
इस हवा की वजह से ज़मीन शुष्क हो गई. शोधकर्ताओं का कहना है कि इस आग की शुरुआत में तेज़ हवाएं चलेंगी और अंत में शुष्क हवाएं होंगी, इसका मतलब है कि ये आग कुछ और समय तक जारी रह सकती है.
तेज़ हवाओं के कारण आग का दायरा भी फैल रहा है. इससे पहले जब आग के मामले आते थे तो अधिकांश पहाड़ी इलाक़ों में होते थे. लेकिन इस बार आग तेज़ी से नीचे घाटी की ओर और रिहायशी इलाकों तक फैल रही है.
कैलिफ़ॉर्निया ने लगभग दशक भर के सूखे से दो साल पहले ही निज़ात पाई है. इसके बाद हुई बारिश से पेड़-पौधे तेज़ी से बढ़े. हालांकि, ये आग तेज़ी से फैलने का भी एक बड़ा कारण बन गए हैं.
जलवायु पर शोध करने वाले डैनियल स्वेन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "रिहायशी इलाक़ों में आग भड़कने की अधिक आशंका है. इन इलाक़ों में बिजली पूरी तरह बंद करना भी मुश्किल है. जहां आग लगना सामान्य है. वहां लोगों को इस तरह के पावर शट ऑफ़ की आदत है, वहाँ इसकी तैयारियां पूरी रहती हैं. लेकिन इस बार बड़ी चुनौतियां सामने हैं."
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















