आज की पांच बड़ी ख़बरें: मोदी सरकार एसी के तापमान को 24 से नीचे नहीं होने देगी

एसी

इमेज स्रोत, Walmart

जल्द ही देश में बेचे जाने वाले एयर कंडिशनर (एसी) में टेंपरेचर की डिफॉल्ट सेटिंग 24 डिग्री से 26 डिग्री के बीच की जा सकती है. मतलब आप एसी का तापमान 24 डिग्री से नीचे नहीं कर सकते हैं.

ऐसा बिजली की बचत के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत करने की योजना है. केंद्र की मोदी सरकार के ऊर्जा मंत्रालय ने सभी व्यावसायिक और सार्वजनिक संस्थानों को एक एडवाइजरी जारी कर एसी का तापमान 24 डिग्री से से नीचे नहीं करने को कहा है.

अभी इस मसले पर लोगों की राय ली जाएगी और फिर इसे अनिवार्य कर दिया जाएगा.

झारखंड

इमेज स्रोत, Ravi Prakash

झारखंड में दो रेप अभियुक्त गिरफ़्तार

झारखंड के खूंटी ज़िले में इस हफ़्ते की शुरुआत में मानव तस्करी विरोधी पांच महिला एक्टिविस्ट को अगवा और फिर उनके साथ सामूहिक बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने शनिवार को छह अभियुक्तों में से दो को गिरफ़्तार कर लिया है.

जिस आरसी मिशन स्कूल से इन महिलाओं को अगवा किया गया था उसके ईसाई पादरी फादर अलफांसो अईन को भी पुलिस ने गिरफ़्तार किया है. कहा जा रहा है कि फादर अलफांसो इस वारदात की साज़िश रचने में शामिल थे.

जिन 6 लोगों पर गैंग रेप का आरोप है उनमें से अजुब सांदी और आशीष लोंगो को पश्चिमी सिंहभूम ज़िले से पुलिस ने गिरफ़्तार किया है. झारखंड के डीजी आरके मलिक ने कहा है कि इन्होंने अपना गुनाह क़बूल लिया है.

जम्मू-कश्मीर

इमेज स्रोत, अमित शाह

महबूबा पर अमित शाह का हमला

बीजेपी प्रमुख अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती पर हमला बोला है. शनिवार को जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के मौक़े पर जम्मू में एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने महबूबा पर जम्मू और लद्दाख के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया.

अमित शाह ने कहा कि महबूबा मुफ़्ती और नेशनल कॉन्फ़्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला की जितनी संपत्ति है वो पूरे प्रदेश की संपत्ति के बराबर है. अमित शाह ने महबूबा मुफ़्ती सरकार से समर्थन वापस लेने के चार दिन बाद ही यह हमला बोला है.

ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि महबूबा मुफ़्ती की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया आ सकती है.

पिनरई विजयन

इमेज स्रोत, Getty Images

मोदी नहीं दे रहे केरल के मुख्यमंत्री को मिलने का वक़्त?

केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने शनिवार को कहा है कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात के अनुरोध को दो बार ख़ारिज कर दिया है. विजयन ने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर जनवितरण प्रणाली के तहत अन्य राज्यों की तुलना में केरल को मिलने वाले चावल में असमानता पर बात करना चाहते हैं.

उनका आरोप है कि पीएमओ से उन्हें मिलने का वक़्त नहीं दिया जा रहा है. विजयन ने कहा कि पीएमओ की तरफ़ से उन्हें कहा जाता है कि अपनी समस्या खाद्य मंत्री रामविलास पासवान के सामने रखें.

सऊदी अरब

इमेज स्रोत, Reuters

सऊदी में महिलाएं कर पाएंगी ड्राइविंग

सऊदी अरब महिलाओं को ड्राइविंग की इजाज़त देने वाला दुनिया का आख़िरी देश बन गया है. बीती आधी रात से सऊदी अरब में महिलाओं पर लगा ड्राइविंग का प्रतिबंध हटा लिया गया.

इसे सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहमम्द बिन सलमान के अपने देश को आधुनिक बनाने के एक बड़े क़दम के तौर पर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि लगभग 30 लाख महिलाएं इस आज़ादी का फ़ायदा उठा सकेंगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)