लॉस एंजेलिस में आग लगने से पहले और बाद का मंज़र, सैटेलाइट से ली गईं तस्वीरें
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने यहां काफी नुक़सान पहुंचाया है. हज़ारों की संख्या में घर खंडहर बन गए हैं.
फ़ायर फ़ाइटर्स रिहायशी इलाक़ों में आग को फैलने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए आसमान से पानी की बौछार की जा रही है.
लॉस एंजेलिस के पैलिसेड्स की आग एक हज़ार एकड़ के इलाके में फैल चुकी है और अब ब्रेंटवुड की तरफ बढ़ रही है.
आग से जुड़ी घटनाओं में अब तक कम से कम 11 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसी आशंका है कि तेज़ हवाएं आग को और भड़का सकती हैं.
सैटेलाइट तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनसे पता चलता है कि लॉस एंजेलिस में जंगलों की आग से कितना नुकसान पहुंचा है.
इन तस्वीरों में लॉस एंजेलिस के पहले और बाद के मंज़र को दिखाया गया है.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



