फ़रदीन ख़ान 14 साल बाद कर रहे हैं वापसी, भंसाली की हीरामंडी सिरीज़ में आएंगे नज़र

'हीरामंडी-द डायमंड बाज़ार'

इमेज स्रोत, NETFLIX

    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिन्दी के लिए

निर्देशक और निर्माता संजय लीला भंसाली की पहली वेब सिरीज़ 'हीरामंडी-द डायमंड बाज़ार' की झलक सबके बीच आ चुकी है. इस सिरीज़ की ख़ास बात ये है कि इस शो में अहम किरदार निभा रही हैं छह अभिनेत्रियाँ.

इनमें मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल और संजीदा शेख़ तवायफों के किरदार में नज़र आएंगी.

इस सिरीज की एक और ख़ास बात ये है कि 14 साल के लंबे इंतज़ार के बाद अभिनेता फ़रदीन ख़ान एक बार फिर वापसी करने जा रहे हैं.

कुछ दिन पहले इस सिरीज़ का ट्रेलर जब लॉन्च हुआ था, तब फ़रदीन अपनी वापसी को लेकर काफ़ी भावुक हो गए थे.

उन्होंने कहा था, "मैं ख़ुद को बहुत सौभाग्यशाली मानता हूँ कि दोबारा से मुझे आप सबसे जुड़ने का और फ़िल्म इंडस्ट्री में वापसी करने का अवसर मिल रहा है. मैं बहुत भावुक हो रहा हूँ इसे लेकर. मैं संजय लीला भंसाली और नेटफ़्लिक्स का बहुत-बहुत आभारी हूँ, जिन्होंने मुझे ये मौक़ा दिया."

वैसे हर कोई यही जानना चाहता है कि पिछले 14 साल से अभिनेता फ़रदीन ख़ान कहाँ थे और क्या कर रहे थे.

वैसे फ़िल्मों से ब्रेक लेने का ये सिलसिला फरदीन ख़ान के लिए पहली बार नहीं है.

पहली फ़िल्म रही थी फ़्लॉप

'हीरामंडी-द डायमंड बाज़ार'

इमेज स्रोत, NETFLIX

बॉलीवुड में अक्सर स्टार किड्स की चर्चा खूब ज़ोरों-शोरों से होती आई है और ऐसी ही चर्चा 1998 में हुई थी, जहाँ हर किसी की जुबां पर एक ही बात थी कि सुपरस्टार फ़िरोज़ ख़ान अपने बेटे को लाॉन्च कर रहे हैं.

फ़िरोज़ ख़ान अपने बेटे फ़रदीन ख़ान को बॉलीवुड का अगला सुपरस्टार बनाना चाहते थे.

इसलिए उन्होंने अपने बेटे की पहली फ़िल्म 'प्रेम अगन' के निर्देशन का ज़िम्मा ख़ुद अपने कंधों पर लिया था. लेकिन फ़िल्म फ़्लॉप हो गई.

फ़रदीन ख़ान की फ़िल्म वो कमाल नहीं कर पाई, जिसकी सब उम्मीद लगाकर बैठे थे.

बीते 14 सालों से वो एक्टिंग से दूर रहे

फ़रदीन ख़ान

इमेज स्रोत, FARDEEN KHAN/INSTAGRAM

वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर रामचंद्रन श्रीनिवासन फ़रदीन ख़ान के 26 साल के एक्टिंग करियर पर नज़र डालते हुए कहते हैं कि फ़रदीन ख़ान की आख़िरी रिलीज़ फ़िल्म थी 'दूल्हा मिल गया', जो वर्ष 2010 में आई थी.

उनकी पहली फ़िल्म 'प्रेम अगन' जब फ़्लॉप रही, तब राम गोपाल वर्मा ने उनकी एक्टिंग की डूबती नाव को एक बार फिर सहारा देते हुए अपनी फ़िल्म 'जंगल' में मुख्य भूमिका निभाने का मौक़ा दिया.

ये फ़िल्म हिट रही.

राम गोपाल वर्मा ने फिर से उन्हें मौक़ा दिया अपनी फ़िल्म 'प्यार तूने क्या किया' में. उनका काम सबको पसंद आया. लेकिन इसके बाद फ़रदीन की कुछ फ़िल्में फ़्लॉप रहीं.

उसके बाद एक बार फिर राम गोपाल वर्मा ने उनकी मदद की और उन्हें अपनी फ़िल्म 'भूत' में मौक़ा दिया.

डॉक्टर श्रीनिवासन बताते हैं कि फ़रदीन ख़ान को भले ही उनके पिता फ़िरोज़ ख़ान ने लॉन्च किया हो, लेकिन एक्टिंग में नाम और पहचान बनाने में उनकी मदद राम गोपाल वर्मा ने की.

नशा मुक्ति का चला था इलाज

फ़रदीन ख़ान

इमेज स्रोत, KARIM SAHIB/AFP via Getty Images

डॉक्टर रामचंद्रन श्रीनिवासन फ़रदीन खान की निजी ज़िंदगी का ज़िक्र करते हुए कहते हैं कि उनकी कोकीन कंट्रोवर्सी को कौन भूल सकता है.

वर्ष 2001 में फ़रदीन को पुलिस ने ड्रग्स मामले में गिरफ़्तार कर लिया था. पुलिस ने फ़रदीन को कोकीन ख़रीदने की कोशिश करते हुए देख लिया था.

पुलिस के मुताबिक़ फ़रदीन के पास 1 ग्राम से कम मात्रा में कोकीन बरामद हुई थी, जिसकी वजह से एक्टर पर धारा 21 ए के तहत कारवाई की गई थी.

एनडीपीएस क़ानून के तहत फ़रदीन के ख़िलाफ़ आरोप तय किए गए थे. ड्रग्स केस के बाद फ़रदीन ने सरकारी अस्पताल में नशा मुक्ति का इलाज शुरू किया था.

फ़रदीन ख़ान

इमेज स्रोत, FARDEEN KHAN

साथ ही अदालत से इस मामले में बरी करने की गुहार लगाई थी.11 साल बाद यानी 2012 में न्यायालय ने फ़रदीन को सशर्त बरी कर दिया था.

फ़रदीन खान की फ़िल्मों की लिस्ट में हिट फ़िल्मों का ज़िक्र कम और फ़्लॉप फ़िल्मों की लिस्ट बहुत लंबी है.

उनके करियर की सबसे ख़राब फ़िल्म का ज़िक्र अगर करें, तो वो थी 'ख़ुशी'.

इस फ़िल्म में फरदीन के साथ करीना कपूर थी. इस फ़िल्म से निर्माता बोनी कपूर का भारी नुक़सान हुआ था.

उनकी 'नो एंट्री' और 'हे बेबी' जैसी फ़िल्में हिट रही, लेकिन उन फ़िल्मों में वे लीड रोल में नहीं थे.

मुमताज की बेटी से की थी शादी

फ़रदीन ख़ान और उनकी पत्नी नताशा

इमेज स्रोत, SUJIT JAISWAL/AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, फ़रदीन ख़ान और उनकी पत्नी नताशा

साल 2022 में एक दिन अचानक सोशल मीडिया में फ़रदीन खान ट्रोल होने लगे थे. इस ट्रोलिंग की वजह थी उनका 100 किलो वज़न बढ़ना.

सोशल मीडिया में उनके वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही थी. कहा जा रहा था कि फ़रदीन अब ऐसे दिखने लगे हैं.

लेकिन एक साल बाद फ़रदीन नए अवतार में दिखे. उन्होंने अपनी नई फोटो पोस्ट करते हुए लोगों को बताया कि अब वो फ़िट हो गए हैं और 18 किलो वज़न कम कर चुके हैं.

फरदीन खान ने 2005 में नताशा माधवानी से शादी की थी. इस शादी से नताशा माधवानी और फ़रदीन ख़ान के दो बच्चे हैं- एक बेटी और एक बेटा.

नताशा माधवानी अभिनेत्री मुमताज की बेटी हैं.

'हीरामंडी' से नहीं इस फ़िल्म से करने जा रहे थे वापसी

हीरामंडी

इमेज स्रोत, NETFLIX

फ़रदीन पहले संजय गुप्ता की फ़िल्म 'विस्फोट' से अभिनय की दुनिया में वापसी करने वाले थे.

फिल्म 'विस्फोट' वेनेजुएला की फ़िल्म 'रॉक, पेपर, सीजर्स' का हिंदी रीमक है.

इसे संजय गुप्ता प्रोड्यूस कर रहे थे और फ़रदीन के साथ इस फ़िल्म में रितेश देशमुख नज़र आने वाले थे.

लेकिन अब ये फ़िल्म बाद में आ रही है और उससे पहले संजय लीला भंसाली की फ़िल्म 'हीरामंडी' आ रही है. 'हीरामंडी' में वे मोहम्मद का किरदार निभा रहे हैं.

आसान नहीं रास्ता

फ़रदीन ख़ान

इमेज स्रोत, Raj K Raj/Hindustan Times via Getty Images

वरिष्ठ पत्रकार अजय ब्रह्मात्मज 50 साल वर्षीय फरदीन ख़ान की 14 साल बाद एक्टिंग में वापसी को लेकर कहते हैं, "फ़रदीन ने जब काम शुरू किया था तब लगा था कि वे एक्टिंग में जगह बना सकते हैं, क्योंकि उस दौर में और भी एक्टर लॉन्च हुए थे और उनमें फ़रदीन बेहतर थे."

अजय ब्रह्मात्मज बताते हैं कि अगर फ़रदीन एक्टिंग करते रहते, तो अपनी जगह स्थापित भी कर लेते लेकिन उन्होंने एक्टिंग करियर बीच में ही छोड़ दिया था. अब फ़रदीन 14 साल बाद एक्टिंग में लौटने की कोशिश कर रहे हैं.

वे कहते हैं, "अब उन्हें कुछ बड़ा काम करने का मौक़ा तलाशना होगा. 14 साल कोई कम काम नहीं होता. इन सालों में कई कलाकार आ गए हैं और उनके लिए ये बड़ी चुनौती होगी अपने लिए जगह बना पाना."

(बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)