चीन से लौटने के बाद मुइज़्ज़ू भारत का नाम लिए बिना बोले- छोटे हैं इसका मतलब ये नहीं...

मोहम्मद मुइज़्ज़ू

इमेज स्रोत, presidency.gov.mv

चीन के पांच दिन के दौरे से शनिवार को वापस लौटे मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने एक अहम बयान दिया है.

उन्होंने कहा है कि उनका देश छोटा हो सकता है लेकिन इसका "मतलब ये कतई नहीं कि उन्हें हमें धौंस देने का लाइसेंस मिल गया है."

उनका ये बयान ऐसे वक़्त आया है जब भारत और मालदीव के बीच कूटनीतिक रिश्ते तनाव से गुज़र रहे हैं. हाल में मुइज़्ज़ू सरकार के तीन मंत्रियों ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर मालदीव के सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

बीते नवबंर में राष्ट्रपति चुने जाने के बाद मुइज़्ज़ू पहली बार चीन के आधिकारिक दौरे पर गए थे.

छोड़िए YouTube पोस्ट
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त

चीन से लौटने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, "हम समंदर में छोटे-छोटे द्वीपों का देश हैं, हमारे पास 9 लाख वर्ग किलोमीटर का एक्सक्लूसिव इकोनॉमिक ज़ोन है. मालदीव उन देशों में से एक है जिनके पास इस समंदर का बड़ा हिस्सा है."

उन्होंने कहा, "ये समंदर किसी एक ख़ास देश का नहीं है. ये हिंद महासागर उन सभी मुल्कों का है जो यहां और इसके आसपास बसे हैं." माना जा रहा है कि उनकी ये टिप्पणी भारत को लेकर थी.

मालदीव सन ऑनलाइन पोर्टल में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार मुइज़्ज़ू ने कहा- "हम किसी के बैकयार्ड में रखा मुल्क नहीं हैं, हम एक स्वतंत्र और संप्रभु मुल्क हैं."

मुइज़्ज़ू के चीन दौरे में क्या-क्या हुआ?

मोहम्मद मुइज़्ज़ू, शी जिनपिंग

इमेज स्रोत, STR/CNS/AFP via Getty Images

अपने चीन दौरे में मुइज़्ज़ू ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाक़ात की जिसके बाद दोनों मुल्कों ने क़रीब 20 समझौतों पर हस्ताक्षर किए.

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

चीन के आला नेताओं से मुइज़्ज़ू की बातचीत के बाद एक साझा बयान जारी किया गया जिसमें कहा गया कि "दोनों पक्षों में सहमति बनी है कि वो एक-दूसरे के हितों की रक्षा के लिए एक-दूसरे का समर्थन करना जारी रखेंगे."

बयान में किसी मुल्क का नाम लिए बग़ैर कहा गया है, "चीन मालदीव की संप्रभुता, स्वतंत्रता और राष्ट्रीय सम्मान का दृढ़ता से समर्थन करता है, अपने राष्ट्रीय हितों को देखते हुए मालदीव के विकास पथ पर आगे बढ़ने का समर्थन और सम्मान करता है और मालदीव के अंदरूनी मामलों में किसी तरह के बाहरी हस्तक्षेप का कड़ा विरोध करता है."

मालदीव के लिए चीन के राजदूत वांग लीशिन ने कहा है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग की पहल के साथ जुड़ने पर मालदीव को और विकास परियोजनाओं के लिए चीन से और भी आर्थिक मदद मिलेगी.

मुइज़्ज़ू के चीन दौरे में वांग लीशिन उनके साथ थे. उन्होंने कहा कि चीन और मालदीव के बीच मज़बूत रिश्तों के तीन प्रमुख कारक हैं.

उन्होंने कहा, "पहला, आपसी राजनीतिक विश्वास जो सबसे महत्वपूर्ण है; दूसरा, राष्ट्रपति शी की पहल और राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू की विकास रणनीति के मेल को मज़बूत करना जिससे मालदीव के लोगों के लिए और प्रोजेक्ट पर विचार किया जा सके; और तीसरा, व्यापक सलाह, संयुक्त निर्माण और साझा हितों के सिद्धांत का पालन करना."

चीन और मालदीव के बीच हुए समझौते

मुइज़्ज़ू के साथ शी जिनपिंग

इमेज स्रोत, presidency.gov.mv

माले में हुए संवाददाता सम्मेलन में मुइज़्ज़ू ने बताया कि चीन मालदीव को 13 करोड़ अमेरिकी डॉलर की आर्थिक मदद देने के लिए तैयार हो गया है. उन्होंने कहा कि इस मदद का बड़ा हिस्सा राजधानी में सड़कों के पुनर्निमाण पर किया जाएगा.

इस दौरे के दौरान दोनों मुल्कों के बीच मालदीव राष्ट्रीय एयरलाइन, मालदीवियन के चीन से घरेलू उड़ानें शुरू करने पर भी सहमति बनी.

दोनों मुल्कों ने हुलहुमाले में एक एकीकृत पर्यटन क्षेत्र विकसित करने से जुड़े समझौते पर भी हस्ताक्षर किया है, जिसके लिए चीन 5 करोड़ अमेरिकी डॉलर की मदद देगा.

इसके अलावा चीन विलिमाले में 100 बेड के एक अस्पातल के लिए भी अनुदान देगा.

माले में भारत की मदद के बनाए गए इंदिरा गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल (आईजीएमएच) को देश में सबसे बड़ा माना जाता है. 300 बेड का ये अस्पताल 1992 में भारत की मदद से बनाया गया था. बाद में 2018 में एक बार फिर भारत की मदद से इस अस्पताल में आधुनिक सेवाओं का विस्तार किया गया.

विवादों के बीच हुआ दौरा

मालदीव सरकार में मंत्री मरियम शिउना और पीएम मोदी

इमेज स्रोत, @NARENDRAMODI/@SHIUNA_M

इमेज कैप्शन, मालदीव सरकार में मंत्री मरियम शिउना और पीएम मोदी

मुइज़्ज़ू का चीन दौरा ऐसे वक्त हुआ जब दोनों के बीच रिश्तों में तनातनी देखी जा रही थी. पीएम मोदी को लेकर अपमानजनक टिप्पणी के कारण मालदीव में तीन मंत्रियों को निलंबत किया गया था.

दूसरी तरफ यूरोपीय संघ के इलेक्शन ऑब्ज़र्वेशन मिशन ऑफ़ मालदीव की हाल में जारी एक रिपोर्ट में कहा गया था कि यहां की सत्ताधारी प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ़ मालदीव (पीपीएम) और पीपल्स नेशनल कांग्रेस (पीएनसी) का रुख़ भारत विरोधी है और उन्होंने 2023 के राष्ट्रपति चुनावों के दौरान भ्रामक जानकारी फैलाने की कोशिश की.

इसी चुनाव में मुइज़्ज़ू पीपीएम के उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे थे. उस वक्त पार्टी का नेतृत्व पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन कर रहे थे, जिन्हें चीन समर्थक के रूप में देखा जाता है. अब्दुल्ला यामीन फिलहाल भ्रष्टाचार के आरोप में जेल की सज़ा काट रहे हैं.

बीते दिनों पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे पर मालदीव सरकार की मंत्री मरियम शिउना और दूसरे नेताओं ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसे लेकर भारत में काफी नाराज़गी दिखाई दी.

मालदीव की मोहम्मद मुइज़्ज़ू सरकार नुक़सान की भरपाई की कोशिश में जुट गई. पहले उसने एक बयान जारी कर ख़ुद को टिप्पणी से अलग किया फिर टिप्पणी करने वाले तीन मंत्रियों को निलंबित कर दिया.

भारत में इसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया दिखाई दी. लोगों ने अपना मालदीव का दौरा रद्द किया और कैंसल की गई टिकटों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने लगे.

कई सेलिब्रिटी भी इस विवाद में उतरे और उन्होंने लक्षद्वीप के बारे में लिखा. उन्होंने लिखा कि भारत में घूमने के लिए लक्षद्वीप जैसी जगह है तो घूमने के लिए मालदीव की ज़रूरत नहीं है.

मुइज़्ज़ू सरकार को झटका

आदम अज़ीम

इमेज स्रोत, presidency.gov.mv

इमेज कैप्शन, आदम अज़ीम

शनिवार को माले शहर में मेयर पद के लिए चुनाव संपन्न हुए. राष्ट्रपति बनने से पहले मुइज़्ज़ू माले के मेयर हुआ करते थे, उनके राष्ट्रपति चुने जाने के बाद से ये पद खाली पड़ा था.

इन चुनावों में विपक्षी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) के उम्मीदवार आदम अज़ीम को बड़ी जीत मिली है.

मालदीव सन ऑनलाइन पोर्टल के अनुसार 41 मतपेटियों की गिनती में आदम अज़ीम को 5,303 वोट मिले हैं जबकि पीपल्स नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार को 3,301 वोट मिले हैं.

एमडीपी का नेतृत्व मोहम्मद इब्राहीम सोलिह के हाथों में है जिन्हें भारत समर्थक माना जाता है. राष्ट्रपति चुनावों में उनकी पार्टी मुइज़्ज़ू की पीपल्स नेशनल कांग्रेस से हार गई थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

वीडियो कैप्शन, मालदीव में क्यों बढ़ती दिख रही हैं मोहम्मद मुइज़्ज़ू की मुश्किलें?
वीडियो कैप्शन, मालदीव की सांसद बोलीं- 'भारत से माफ़ी मांगे मुइज़्ज़ू सरकार'