बीजेपी ने विदेशी राजनीतिक दलों को क्यों भेजा न्योता?- प्रेस रिव्यू

चुनावी रैली

इमेज स्रोत, RAJAT GUPTA/EPA-EFE/REX/Shutterstock

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी ने कई देशों के क़रीब 25 राजनीतिक दलों को अपना चुनावी प्रचार दिखाने और रणनीति समझाने के लिए भारत बुलाने का न्योता भेजा है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़, बीजेपी के निमंत्रण पर दुनिया के कई देशों से राजनीतिक पार्टियां लोकसभा चुनावों के दौरान भारत आने वाली हैं.

अख़बार लिखता है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 'नो बीजेपी' (KNOW BJP यानी बीजेपी को जानिए) नाम से एक अभियान शुरू किया है, जिसके तहत पार्टी विदेशों में संपर्क बनाने में लगी है.

सूत्रों के हवाले से अख़बार लिखता है कि बीजेपी ने इसके लिए 25 से अधिक राजनीतिक पार्टियों को न्योता भेजा था, जिसमें से 13 पार्टियों ने भारत आने की पुष्टि की है.

अमेरिका की डेमोक्रेट्रिक और रिपब्लिकन पार्टी को बीजेपी ने निमंत्रण नहीं भेजा है.

अख़बार को एक बीजेपी नेता ने बताया कि इसका एक कारण तो ये है कि अमेरिका में इस साल राष्ट्रपति चुनाव होने हैं, दूसरा ये कि पार्टियों के गठन के मामले में अमेरिका और भारत की पार्टियों में बड़ा फर्क है.

हालांकि बीजेपी ने यूके की कंज़र्वेटिव और लेबर पार्टियों के नेताओं के साथ साथ जर्मनी के क्रिश्चियन डेमोक्रेट्स और सोशल डेमोक्रेट्स के नेताओं को भी निमंत्रण दिया है.

पीएम मोदी और शी जिनपिंग

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, पीएम मोदी और शी जिनपिंग

चीन, पाकिस्तान को नहीं बुलाया गया

अख़बार लिखता है कि भारत के दो अहम पड़ोसियों चीन और पाकिस्तान के साथ तनावपूर्ण रिश्तों के कारण यहां से किसी भी पार्टी को इसके लिए निमंत्रण नहीं दिया गया है.

वहीं बांग्लादेश की सत्ताधारी शेख़ हसीना की अवामी लीग को भारत आने का न्योता दिया गया है. यहां विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) को निमंत्रण नहीं भेजा गया है.

हाल में बीएनपी ने बांग्लादेश की सोशल मीडिया पर 'इंडिया आउट' अभियान चलाया था और भारत से आयात होने वाली चीज़ों का बहिष्कार करना शुरू किया था.

वहीं माओवादी पार्टियों समेत नेपाल की सभी बड़ी पार्टियों को बीजेपी ने निमंत्रण दिया है. श्रीलंका की भी सभी मुख्य राजनीतिक पार्टियों को चुनाव देखने का न्योता दिया गया है.

अख़बार लिखता है कि बीजेपी को उम्मीद है कि ये पार्टियां लोकसभा चुनाव के चौथे और पांचवें चरण के दौरान भारत का दौरा कर सकती हैं.

इन विदेशी ऑब्ज़र्वर्स को पहले राजधानी दिल्ली में बीजेपी के बारे में बताया जाएगा, जिसके बाद पांच या छह लोगों के समूहों में इन्हें चार-पांच लोकसभा क्षेत्रों में ले जाया जाएगा, जहां ये बीजेपी उम्मीदवारों से मुलाक़ात कर सकेंगे.

चुनावी बॉन्ड

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, इलेक्टोरल बॉन्ड राजनीतिक दलों को चंदा देने का एक ज़रिया था. यह एक वचन पत्र की तरह था जिसे भारत का कोई भी नागरिक या कंपनी भारतीय स्टेट बैंक की चुनिंदा शाखाओं से ख़रीद सकता था और अपनी पसंद के किसी भी राजनीतिक दल को गुमनाम तरीक़े से दान कर सकता था. सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड को अवैध करार दिया.

20 कंपनियों ने ग़ैर-क़ानूनी तरीके से राजनीतिक दलों को दिया चंदा

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

तीन साल से कम वक़्त के अस्तित्व वाली कंपनियों को राजनीतिक चंदा देने की अनुमति नहीं होती है. ऐसा करना ग़ैर-क़ानूनी होता है.

मगर इलेक्टोरल बॉन्ड के ज़रिए ऐसी कम से कम 20 कंपनियों ने 103 करोड़ रुपये का चंदा दिया है.

द हिंदू ने इसी ख़बर को पहले पन्ने पर जगह दी है.

द हिंदू में छपी एक ख़बर के अनुसार, इनमें से पांच कंपनियां ऐसी हैं जिन्होंने जब अपना पहला इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदा उस वक्त उन्हें बने सालभर भी नहीं हुआ था.

वहीं सात कंपनियों की उम्र बॉन्ड्स खरीदते वक्त क़रीब एक साल थी और आठ कंपनियां ऐसी थीं जिन्हें बने हुए केवल दो साल ही हुए थे.

अख़बार लिखता है कि इनमें से कई कंपनियां 2019 में उस वक्त शुरू हुई थीं जब भारतीय अर्थव्यवस्था या तो सुस्ती से जूझ रही थी या फिर कोविड महामारी के असर से.

इन कंपनियों ने अपने बनने के कुछ वक्त बाद ही करोड़ों रुपयों के इलेक्टोरल बॉन्ड्स खरीदे.

अख़बार लिखता है कि बीते चार दशकों से मौजूदा क़ानून के अनुसार, नई बनी कंपनियां तीन साल पूरा करने से पहले चुनावी बॉन्ड्स या फिर किसी और तरीके से राजनातिक पार्टी को चंदा नहीं दे सकती हैं.

बीजेपी नेता बोले- दिग्विजय सिंह को भेजेंगे पाकिस्तान

दिग्विजय सिंह

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के एक बयान पर दिग्विजय सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. रामेश्वर सिंह ने कहा था कि मध्य प्रदेश से चुनाव हारने के बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को पाकिस्तान भेजा जाएगा.

अख़बार हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी एक ख़बर के अनुसार रामेश्वर शर्मा ने सोमवार को कहा कि राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से चुनाव हारने के बाद दिग्विजय सिंह को पाकिस्तान भेजा जाएगा.

अख़बार लिखता है कि सोमवार को ब्यावरा में पत्रकारों से रामेश्वर शर्मा बोले, "बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा है कि वो ये सुनिश्चित करेंगे कि (राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले) ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र में वो बीजेपी के उम्मीदवार को जितवाएंगे. हम लोकसभा सीट पर भी आठ लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल करेंगे."

इसके बाद उन्होंने दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा, "जो राजा यहां पर घूम रहे हैं उनका बोरिया-बिस्तरा बांधकर उन्हें इस तरह यहां से भेज दिया जाएगा कि उन्हें हिंदुस्तान में नहीं बल्कि इस्लामाबाद और लाहौर में जगह मिलेगी. उनके फैन्स अब मध्य प्रदेश में नहीं है बल्कि सीमा के पार हैं."

रामेश्वर शर्मा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि उनके वकील इस बयान को देख रहे हैं और इसके बाद ज़रूरी कदम उठाएंगे.

राजगढ़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह को उतारा है. वहीं बीजेपी ने रोडमल नागर को उतारा है.

2019 के चुनाव में दिग्विजय सिंह भोपाल सीट पर बीजेपी की प्रज्ञा सिंह ठाकुर से हार गए थे.

कनाडा के ओन्टारियो में सिख गुरुद्वारा

इमेज स्रोत, Creative Touch Imaging Ltd./NurPhoto via Getty Images

इमेज कैप्शन, कनाडा के ओन्टारियो में गुरुद्वारा (फाइल फोटो)

कनाडा में गुरुद्वारा प्रमुख पर चली गोली

कनाडा में खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लगभग 10 महीने बाद सोमवार को एक गुरुद्वारा प्रमुख पर गोली चलने की ख़बर है.

निज्जर कनाडा के सर्रे में गुरु नानक सिख गुरुद्वारा के प्रमुख थे. जून 2023 में उनकी हत्या कर दी गई थी.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी एक ख़बर के मुताबिक़, निज्जर की हत्या के कुछ महीनों बाद एडमन्टन के एक गुरुद्वारे के प्रमुख बूटा सिंह गिल की एक निर्माणाधीन इमारत के पास हत्या कर दी गई है. बूटा सिंह गिल, कंस्ट्रक्शन कंपनी गिल बिल्ट होम्स लिमिटेड के भी मालिक थे.

अख़बार लिखता है कि गोलीबारी में कथित हमलावर निक धालीवाल की जान चली गई. इसके साथ ही सरबजीत सिंह नाम के एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें गोली लगने की ख़बर है.

एडमन्टन पुलिस के अनुसार सोमवार को दिन के 12 बजे पुलिस को तीन लोग घायल अवस्था में मिले थे. इनमें से दो की मौत हो चुकी थी जबकि एक गंभीर रूप से घायल थे.

पुलिस ने इसका बाद एक चेतावनी जारी की और कहा कि रिहाइशी इलाक़े में गोलीबारी हुई है जिसकी जांच पुलिस कर रही है.

(बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)