मेसी के कोलकाता कार्यक्रम में बवाल, ममता बनर्जी ने जांच समिति बनाई तो बीजेपी ने साधा निशाना

इमेज स्रोत, AFP via Getty Images
लियोनेल मेसी के भारत टूर की शुरुआत शनिवार को कोलकाता से हुई, लेकिन यहां सॉल्ट लेक स्टेडियम से जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें दर्शक स्टेडियम में बोतलें और कुर्सियां फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं.
ऐसी रिपोर्टें हैं कि मेसी के कार्यक्रम से जल्दी निकल जाने से प्रशंसक नाराज़ थे और ठीक ढंग से उन्हें न देख पाने की वजह से ज़बरदस्त हंगामा हो गया.
इस हंगामे के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस का कहना है कि हालात सामान्य हैं और मुख्य आयोजक को गिरफ़्तार कर लिया गया है.
पश्चिम बंगाल पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर जावेद शमीम ने बताया है कि इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक को गिरफ़्तार कर लिया गया है.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
उन्होंने बताया, "हालात सामान्य हो चुके हैं, जांच चल रही है, एफ़आईआर दर्ज हो चुकी है और मुख्य आयोजक को गिरफ़्तार कर लिया गया है, ज़िम्मेदारी किसकी है इसकी जांच की जाएगी. वे वादा कर रहे हैं कि वे (फ़ैन्स को पैसे) वापस करेंगे. हम देखें कि ये कैसे हो पाएगा."
मेसी को देखने आए एक प्रशंसक ने निराशा ज़ाहिर करते हुए कहा, "टिकट की न्यूनतम क़ीमत 5 हज़ार रुपये थी. वीवीआईपी लोग क्यों मेसी के आस-पास थे? हम उन्हें (मेसी देख भी नहीं पाए...पुलिस क्यों एक्शन नहीं ले रही थी. मुझे कुछ नहीं पता. लोग काफी गुस्से में थे...हमें रिफंड चाहिए."
एक अन्य प्रशंसक ने कहा, "ये बहुत निराशाजनक है, हम दार्जिलिंग से यहां आए थे. हम उन्हें देख भी नहीं पाए"

इमेज स्रोत, ANI
घटना के बाद राजनीति हुई तेज़
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्टेडियम में 'अव्यवस्था' पर दुख जताया और माफ़ी मांगी है.
उन्होंने एक्स पर लिखा, "सॉल्ट लेक स्टेडियम में अव्यवस्था को देखकर मैं हैरान हूं. मैं हज़ारों खेल प्रेमियों और प्रशंसकों के साथ उस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्टेडियम जा रही थी, जहां सभी अपने पसंदीदा फ़ुटबॉलर लियोनेल मेसी की एक झलक पाने के लिए जुटे थे."
उन्होंने इस घटना की जांच के लिए एक जांच समिति बनाने की भी बात कही, जिसमें मुख्य सचिव भी होंगे.
मुख्यमंत्री ने लिखा, "समिति इस घटना की विस्तृत जांच करेगी, ज़िम्मेदारी तय करेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुझाव देगी."
वहीं राज्य में विपक्षी बीजेपी ने ममता बनर्जी की निंदा की है और उनके बयान को 'घड़ियाली आंसू' बताया है.
बीजेपी प्रवक्ता अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा, "घड़ियाली आंसू बहाना बंद करिए. यह कुप्रबंधन और भ्रष्टाचार आपकी सरकार के हर काम में फैला हुआ है. तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल के लोगों की भावनाओं पर सीधा हमला किया है और हर फुटबॉल प्रेमी का अपमान किया है."
"आप जल्द से जल्द जवाबदेही तय करिए और इसकी ज़िम्मेदार लोगों का इस्तीफ़ा सुनिश्चित करिए."
मेसी का दौरा देश के चार बड़े शहरों- कोलकाता, मुंबई, नई दिल्ली और हैदराबाद तक सीमित रहेगा.
2022 फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप विजेता मेसी तक़रीबन डेढ़ दशक से अधिक समय बाद भारत लौटे हैं. इससे पहले वे 2011 में कोलकाता में वेनेज़ुएला के साथ अर्जेंटीना की ओर से एक मैत्री फ़ुटबॉल मैच खेलने भारत आए थे.

इमेज स्रोत, ANI
मेसी से मिलने और फोटो खिंचवाने का मौका

इमेज स्रोत, Messi Tour/Screen Grab
ख़ास बात यह है कि प्रशंसकों को लियोनेल मेसी से व्यक्तिगत रूप से मिलने और उनके साथ फोटो खिंचवाने का अवसर भी दिया गया है.
'मेसी टूर मीट-एंड-ग्रीट' के टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन इसके लिए प्रशंसकों को 10 लाख रुपये खर्च करने होंगे.
10 लाख रुपये वाले एक्सक्लूसिव टिकट में क्या मिलेगा?
• केवल एक व्यक्ति की एंट्री
• लियोनेल मेसी से व्यक्तिगत रूप से मिलने और हाथ मिलाने का मौका
• मेसी के साथ प्रोफेशनल ग्रुप फोटो (एक ग्रुप फोटो में छह लोग)
• भोजन और नॉन-अल्कोहलिक पेय के साथ क्यूरेटेड बफे की सुविधा
• मेसी GOAT इंडिया टूर के एक मैच का हॉस्पिटैलिटी कैटेगरी टिकट
मेसी के भारत दौरे का पूरा कार्यक्रम
• 13 दिसंबर:
- सुबह 10:30 बजे, साल्ट लेक स्टेडियम, कोलकाता
- शाम 7:00 बजे, हैदराबाद
• 14 दिसंबर:
- शाम 5:30 बजे, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
• 15 दिसंबर:
- दोपहर 1:00 बजे, अरुण जेटली स्टेडियम, नई दिल्ली

इमेज स्रोत, Getty Images
बॉबी जैक्सन, बीबीसी खेल संवाददाता
फुटबॉल के इतिहास का सबसे महान खिलाड़ी यानी 'ग्रेटेस्ट प्लेयर ऑफ़ ऑल टाइम (GOAT)' कौन है, इस पर बहस पीढ़ियों से चलती आ रही है. लेकिन अब भारत ने अपना फैसला सुना दिया है.
इंटर मियामी को ऐतिहासिक एमएलएस कप जिताने के बाद लियोनेल मेसी तीन दिन के 'जीओएटी टूर' पर भारत पहुँचे हैं.
अपने क्लब साथी लुइस सुआरेज़ और रोड्रिगो डी पॉल के साथ आने वाले आठ बार के बैलन डी'ओर विजेता मेसी शनिवार को कोलकाता में अपनी एक प्रतिमा का अनावरण कर रहे हैं.
शनिवार सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग एयरपोर्ट पर जमा थे और अपने चहेते फ़ुटबॉलर मेसी की एक झलक पाने को बेताब थे.
सोशल मीडिया पर भी मेसी ट्रेंड करने लगे.
आयुष कहते हैं, "मेरा नाम आयुष है मैं पोखरा नेपाल से हूं. जब से मैंने फुटबॉल देखना और समझना शुरू किया है तब से मैं मेसी का फैन हूं. मुझे पूरी उम्मीद है कि मेसी 2026 का फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप भी खेलेंगे."
एक और महिला मोबाइल के कवर पर मेसी की तस्वीर दिखाते हुए कहती हैं, "मेरा पूरा परिवार मेसी का फैन है. मेरी बेटी और मेरे पति मेसी के सबसे बड़े फ़ैन हैं. मेरे घर का हर समान अर्जेंटीना के नाम पर है. मेरे पति की चाय की दुकान है वो भी मेसी के नाम पर है."
मेसी की 70 फ़ुट ऊंची प्रतिमा

इमेज स्रोत, Getty Images
मेसी की यह प्रतिमा 27 दिनों में 45 लोगों की टीम ने तैयार की है और इसकी ऊंचाई करीब 70 फ़ुट है.
यह प्रतिमा भारत की ओर से मेसी को दिए जा रहे सम्मान का सिर्फ़ एक पहलू है.
प्रशंसक 'होला मेसी' फैन ज़ोन भी देख सकेंगे. यहां सिंहासन पर बैठे मेसी की आदम कद प्रतिकृति होगी.
एक हॉल में उनकी कुछ ट्रॉफियां सजाई गई हैं और मियामी स्थित उनके घर की झलक भी दिखाई गई है, जहां बालकनी में मेसी और उनके परिवार के पुतले रखे गए हैं.
मेसी के प्रशंसक शिलादित्य बनर्जी कहते हैं, "लियोनेल मेसी यह देखकर हैरान रह जाएंगे कि उनके लिए कैसी तैयारियां की गई हैं."
वह कहते हैं, "कोलकाता और पूरे भारत में जिस तरह उनकी पूजा होती है, उसे देखकर वह चौंक जाएंगे. मेरी आंखों में आंसू हैं, लेकिन ये खुशी के आंसू हैं."

इमेज स्रोत, ANI
क्लब स्तर पर 963 मैचों में 787 गोल कर चुके मेसी को 2016 में अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में कांस्य प्रतिमा के जरिए सम्मानित किया गया था.
बार्सिलोना के अध्यक्ष जोआन लापोर्ता ने हाल ही में कहा था कि नू कैंप में मेसी की प्रतिमा को लेकर काम किया जा रहा है.
वहीं, 2014 में लंबे समय तक उनके प्रतिद्वंद्वी रहे क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मदीरा द्वीप के फुंचाल में अपने निजी संग्रहालय में अपनी प्रतिमा का अनावरण किया था.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के निजी संग्रहालय में उनके करियर से जुड़ी यादगार चीजें और पुरस्कार रखे गए हैं.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.















