पुतिन की दो बेटियां कौन हैं, उनके परिवार के बारे में हम क्या जानते हैं?

इमेज स्रोत, Alamy
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस समय भारत दौरे पर हैं, ऐसे में पुतिन से जुड़ी ख़बरें भारतीय मीडिया में छाई हुई हैं और सोशल मीडिया पर पुतिन और उनके परिवार के बारे में भी चर्चा हो रही है.
यूक्रेन जंग शुरू होने के बाद पुतिन के परिवार की ख़बरें तब सुर्ख़ियों में आईं जब अमेरिका ने रूस पर व्यापक प्रतिबंध लगाए थे.
अमेरिका ने साल 2022 में राष्ट्रपति पुतिन की बेटियों समेत उनके कई नज़दीकी लोगों पर आर्थिक प्रतिबंध लगा दिया था.
इस सूची में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ का परिवार और कुछ बड़े रूसी बैंक भी शामिल थे.
हालांकि पुतिन के परिवार के बारे में बहुत कम जानकारी है और वो खुद अपने परिवार के बारे बहुत कम बात करते हैं.
साल 2015 में अपनी लंबी प्रेसवार्ता में पुतिन ने अपनी एक बेटी के बारे में पूछे गए सवाल को टाल दिया था.
उन्होंने कहा था, "मेरी बेटियाँ रूस में रहती हैं और रूस में ही पढ़ी हैं. मुझे उन पर फ़ख़्र है. वे धाराप्रवाह रूप से तीन अंतरराष्ट्रीय भाषाएं बोलती हैं. मैं अपने परिवार के बारे में कभी किसी से बात नहीं करता. हर व्यक्ति को अपना भविष्य तय करने का अधिकार है. वे अपना जीवन सम्मान के साथ जी रही हैं."
अमेरिकी प्रतिबंधों में पुतिन की दो बेटियों- मारिया वोरोंतसोवा और कैटरिना तिखोनोवा के नाम शामिल हैं.
बीबीसी हिंदी पर 2022 में एक स्टोरी प्रकाशित हुई थी जिसमें पुतिन के परिवार के बारे में सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारियों का ज़िक्र था.
पुतिन का परिवार

इमेज स्रोत, AFP
कैटरिना और मारिया, पुतिन और उनकी पूर्व पत्नी ल्यूडमिला की बेटियां हैं. ल्यूडमिला और पुतिन की शादी 1983 में हुई थी.
उस वक़्त वे फ़्लाइट अटेंडेंट थीं और पुतिन केजीबी (सोवियत संघ की ख़ुफ़िया एजेंसी) के अधिकारी.
ये शादी 30 साल चली. इस दौरान पुतिन तेज़ी से रूस की सियासत के शीर्ष पर पहुँचे और अपनी पकड़ मज़बूत करते गए.
साल 2013 में दोनों अलग हो गए. अलग होने के बारे में पुतिन कहते हैं, "ये हमारा साझा फ़ैसला था. हम बमुश्किल ही मिल पाते हैं. हम दोनों की अपनी अलग-अलग ज़िंदगियां हैं."
ल्यूडमिला ने कहा कि वो अपने काम में 'पूरी तरह से डूबी' रहती हैं.
पुतिन की बड़ी बेटी मारिया

इमेज स्रोत, Alamy
पुतिन और ल्यूडमिला की बड़ी बेटी मारिया 1985 में पैदा हुई थीं. मारिया ने सेंट पीटर्सबर्ग यूनिवर्सिटी में बायोलॉजी की पढ़ाई की है.
उसके बाद उन्होंने मॉस्को स्टेट यूनिवर्सिटी से डॉक्टरी की डिग्री भी ली है.
मारिया अब अध्यापन और लेखन में व्यस्त रहती हैं. वे एंडोक्राइन सिस्टम विशेषज्ञ हैं.
मारिया एक व्यवसायी भी हैं. बीबीसी की रूसी के मुताबिक वे एक कंपनी की मालिकन भी हैं और उनकी योजना एक बड़े मेडिकल सेंटर बनाने की थी.
मारिया वोरोंतसोवा की शादी नीदरलैंड्स के बिज़नसमैन जोरिट जूस्ट फ़ासेन से हुई जो पहले रूसी गैस कंपनी गैज़प्रॉम में काम करते थे. हालांकि अब वे अलग हो चुके हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
छोटी बेटी कैटरिना तिखोनोवा अपनी बहन की तुलना में लोगों की नज़रों में ज़्यादा रही हैं, ख़ासकर एक रॉक एंड रोल डांसर के रूप में उनकी प्रतिभा की वजह से.
साल 2013 में एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में वह और उनके साथी पाँचवें स्थान पर रहे थे.
उसी साल कैटरिना ने राष्ट्रपति पुतिन के एक पुराने मित्र के बेटे, किरिल शामालोव से विवाह किया था.
रूस के ऊर्जा क्षेत्र में भूमिका के चलते शामालोव पर अमेरिका ने 2018 में प्रतिबंध लगा दिया था. हालांकि बाद में कैटरिना और शामालोव अलग हो गए.
कैटरिना शिक्षा और व्यवसाय दोनों में हैं. वो 2018 में रूसी सरकारी मीडिया में न्यूरोटेक्नोलॉजी पर वार्ता में शामिल हुई थीं.
साल 2021 में एक व्यावसायिक मंच पर भी उनकी उपस्थिति रही. हालांकि दोनों ही मामलों में राष्ट्रपति के साथ उनके संबंधों का ज़िक्र नहीं किया गया.
ऐसा कहा जाता है कि दोनों में से कोई भी बेटी, राष्ट्रपति पुतिन के साथ ज़्यादा वक़्त नहीं बितातीं.
पुतिन के नाती-पोते भी हैं. उन्होंने 2017 में एक फ़ोन-इन कार्यक्रम में उनका ज़िक्र तो किया था, लेकिन यह नहीं बताया था कि उनके कितने नाती-पोते हैं या उनकी किस बेटी की संतानें हैं.
उन्होंने कहा, "मेरे पोते-पोतियों में से एक तो नर्सरी स्कूल में है. कृपया समझें, मैं नहीं चाहता कि वे किसी राजकुमार की तरह बड़े हों. मैं चाहता हूँ कि वे सामान्य लोगों की तरह बड़े हों."
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.















