बैंकॉक: चाय ने खोला होटल में छह लोगों की रहस्यमयी मौतों का राज़

चाय के इन प्यालों में साइनायड के अंश मिले हैं

इमेज स्रोत, Royal Thai Police

इमेज कैप्शन, चाय के इन प्यालों में साइनायड के अंश मिले हैं.
    • Author, थानयाराट डोकसोन और कैली एनजी
    • पदनाम, बीबीसी न्यूज़

थाईलैंड में पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि बैंकॉक के एक लक्ज़री होटल के कमरे में छह लोगों की मौत सायनाइड (एक तरह का ज़हर) मिले पेय पदार्थ की वजह से हुई.

पुलिस को शक है कि चाय की प्यालियों में ज़हर, मरने वालों में से ही किसी एक व्यक्ति ने मिलाया होगा. पुलिस का कहना है कि ज़हर मिलाने वाला शख़्स कर्ज़े से परेशान था.

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के ग्रैंड हयात इरावन होटल के कर्मचारियों ने मंगलवार देर रात छह लोगों को मृत पाया था. जांचकर्ताओं का मानना है कि उनकी मौत 24 घंटे पहले हुई थी.

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मृतक छह लोगों में से दो लोगों ने, निवेश करने के लिए एक अन्य मृतक को लाखों डॉलर्स उधार दिए थे.

व्हॉट्सऐप
इमेज कैप्शन, बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कौन हैं ये मृतक

बैंकॉक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी नोपासिन पूनसावत

इमेज स्रोत, EPA-EFE/REX/Shutterstock

इमेज कैप्शन, बैंकॉक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी नोपासिन पूनसावत ने बुधवार को एक प्रेस-वार्ता में घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

मंगलवार को शव मिलने के साथ ही लोग अटकले लगाने लगे. कई ख़बरों में मौत की वजह गोलीबारी बताई गई थी. हालांकि बाद में पुलिस ने इन ख़बरों को खारिज कर दिया था.

थाईलैंड के प्रधानमंत्री श्रीथा थाविसिन ने मंगलवार को होटल का दौरा करके तत्काल जांच का आदेश दिया था. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ये मौतें ‘निजी मामला’ है और इनका राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है.

लेकिन मंगलवार को हयात होटल में क्या हुआ होगा, इसकी एक स्पष्ट तस्वीर अब उभर रही है.

बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, बैंकॉक पुलिस के आला अधिकारी नोपासिन पूनसावत ने कहा कि इन छह लोगों ने वीकेंड के दौरान अलग-अलग समय पर होटल में चेक-इन किया था. उन्हें होटल की अलग-अलग फ्लोर पर कमरे दिए गए थे.

ये सभी लोग सोमवार को होटल छोड़ने वाले थे. मृतकों में वियतनाम के चार और अमेरिका के दो नागरिक थे.

वियतनामी नागरिकों के नाम हैं- एनगुयेन फ़ुआंग (उम्र 46 साल), होंग फाम थान्ह (उम्र 49 साल), थी एनगुयेन फ़ुओंग लान (उम्र 47 साल), दिन्ह ट्रान फु (उम्र 37 साल)

वहीं मरने वाले अमेरिकी नागरिक थे- शेरीन चोंग (56 वर्षीय) और डेंग हुंग वेन (55 वर्षीय)

इन मौतों पर अमेरिकी विदेश विभाग ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि वे हालात पर नज़र बनाए हुए हैं.

वहीं थाईलैंड के प्रधानमंत्री श्रीथा थाविसिन ने कहा कि अमेरिका का संघीय जांच ब्यूरो (एफ़बीआई) जांच में थाईलैंड के अधिकारियों की सहायता कर रहा है.

एक ही कमरे में मौजूद थे सभी

पुलिस ने जो तस्वीरें जारी की हैं, उनमें कमरे में एक मेज पर खाने की प्लेटें दिखाई दे रही हैं. उनमें से कुछ को खोला तक नहीं गया था.

इमेज स्रोत, Royal Thai Police

इमेज कैप्शन, पुलिस ने जो तस्वीरें जारी की हैं, उनमें कमरे में एक मेज पर खाने की प्लेटें दिखाई दे रही हैं. उनमें से कुछ को खोला तक नहीं गया था.
छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

पुलिस का कहना है कि सोमवार दोपहर सभी छह पीड़ित होटल की पांचवीं मंजिल पर बने कमरे में इकट्ठा हुए थे.

इन लोगों ने खाने और चाय का ऑर्डर दिया. खाना दोपहर दो बजे कमरे में पहुंचाया गया. उस समय कमरे में सिर्फ़ अमेरिकी नागरिक शेरीन चोंग थे. उन्होंने ने ही ऑर्डर रिसीव किया.

पुलिस के अनुसार एक वेटर ने मेहमानों के लिए चाय बनाने की पेशकश की, लेकिन शेरीन चोंग ने इससे मना कर दिया. उस वेटर ने अधिकारियों को बताया कि शेरीन चोंग "बहुत कम बात कर रही थीं और स्पष्ट रूप से तनाव में दिख रही थीं."

खाना और चाय देने के बाद वेटर कमरे से चला गया.

फिर समूह के बाकी सदस्य लगभग दो बजे से सवा दो बजे के दौरान कमरे में आए. ऐसा माना जाता है कि अंदर मौजूद छह लोगों के अलावा कमरे में कोई और नहीं गया था. पुलिस ने कहा है कि कमरे का दरवाज़ा अंदर से बंद था.

पुलिस का कहना है कि कमरे में जबरन प्रवेश या डकैती के कोई निशान नहीं मिले हैं. पुलिस ने बाद में जांच के बाद पाया कि मेहमानों ने जिन कपों में चाय ली थी, उनमें साइनाइड के अंश थे.

पुलिस ने जो तस्वीरें जारी की हैं, उनमें कमरे में एक मेज पर खाने की प्लेटें दिखाई दे रही हैं. उनमें से कुछ को खोला तक नहीं गया था.

छह मृतकों की होटल बुकिंग में एक सातवां नाम भी था. इसकी पहचान पुलिस ने पीड़ितों में से एक की छोटी बहन के रूप में की है.

पुलिस ने कहा कि ये महिला पिछले हफ्ते थाईलैंड से वियतनाम चली गई थी और उसका इस घटना से कोई संबंध नहीं है.

रिश्तेदारों ने पुलिस को बताया है कि थी गुयेन फुओंग और होंग फाम थान, पति-पत्नी थे और सड़क निर्माण के व्यवसाय से जुड़े थे. इस दंपति ने शेरीन चोंग को जापान में एक अस्पताल निर्माण परियोजना में निवेश करने के लिए पैसे दिए थे.

पुलिस की पड़ताल

थाईलैंड पुलिस के अधिकारी

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, थाईलैंड पुलिस के आला अधिकारियों ने प्रेसवार्ता में छह लोगों की रहस्यमयी मौत पर मीडिया को जानकारी दी

पुलिस को शक है कि वियतनाम के शहर डा नांग स्थित एक मेकअप आर्टिस्ट ट्रान को भी इसी निर्माण परिजोयना में निवेश करने के लिए फंसाया गया था.

ट्रान की मां तुई ने बीबीसी वियतनामी को बताया कि वो शुक्रवार को थाईलैंड की यात्रा पर गए थे और रविवार को उन्होंने घर पर फोन करके कहा था कि वो सोमवार को वहीं रहेंगे.

यह आखिरी बार था, जब उन्होंने परिवार से संपर्क किया था. मां ने सोमवार को उन्हें फिर से फोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं आया.

ट्रान के एक छात्र ने बीबीसी वियतनामी सेवा को बताया कि शेरीन चोंग अपनी थाईलैंड यात्रा पर ट्रान को अपने निजी मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर ले गई थीं.

ट्रान के पिता फु ने वियतनामी मीडिया को बताया कि उनके बेटे को पिछले हफ्ते एक वियतनामी महिला ने थाईलैंड की यात्रा के लिए काम पर रखा था.

पर्यटन बढ़ाने की कोशिश

बैंकॉक में विदेश पर्यटक ग्रैंड पैलेस में घूमते हुए.

इमेज स्रोत, EPA-EFE/REX/Shutterstock

इमेज कैप्शन, बैंकॉक में विदेश पर्यटक ग्रैंड पैलेस में घूमते हुए. अब 93 देशों के नागरिक थाईलैंड में बिना वीज़ा के यात्रा कर सकते हैं.

बैंकॉक के होटल में ये छह शव, 93 देशों के नागरिकों की देश में वीज़ा फ़्री इंट्री की घोषणा के बाद मिले हैं. इसका उद्देश्य देश में पर्यटन को बढ़ाना था.

ग्रैंड हयात बैंकॉक के एक लोकप्रिय टूरिस्ट इलाक़े में स्थित है. इस क्षेत्र में हाल के वर्षों में कई हाई प्रोफ़ाइल अपराध हुए हैं.

पिछले साल अक्तूबर में 14 वर्षीय एक लड़के को तीन लोगों ने सियाम पेरागोन मॉल में गोली मार दी थी. ये मॉल होटल से कुछ ही क़दमों की दूरी पर स्थित है.

होटल के ठीक सामने एरावान का बौद्ध मंदिर भी है. साल 2015 में इसमें हुए बम धमाके में 20 लोग मारे गए थे.

मंगलवार को थाईलैंड की प्रधानमंत्री ने कहा कि पर्यटकों की सुरक्षा के लिए चाक-चौबंद बंदोबस्त किए गए हैं.

टूरिज़्म थाईलैंड की आय का प्रमुख साधन है और कोविड के बाद एक फिर पर्यटन को पटरी पर लाने का प्रयास हो रहा है.

थाईलैंड हमेशा से ही पर्यटकों के लिए एक पसंदीदा जगह रही है. लेकिन अब ये देश ज्यादा ख़र्च करने की हैसियत रखने वाले पर्यटकों को आकर्षित करने की कोशिश कर रहा है.

साइनाइड क्या है?

साइनाइड तेज़ी से असर करने वाला एक जानलेवा रसायन है, जो ऑक्सीजन का इस्तेमाल करने की शरीर की क्षमता को प्रभावित करता है.

द्रव या गैस के रूप में ये रंगहीन और लगभग गंधहीन है, जिससे इसकी मौजूदगी का पता नहीं चलता है.

पेपर बनाने, कपड़ा उद्योग और प्लास्टिक उद्योग में भी रसायन के तौर पर इसका इस्तेमाल होता है.

साइनाइड प्राकृतिक रूप से कुछ पौधों और फलों में भी पाया जाता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)