पेरिस ओलंपिक 2024: जानिए कब-कब हैं भारतीय खिलाड़ियों के मुक़ाबले

इमेज स्रोत, Getty Images
फ़्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई से 11 अगस्त तक ओलंपिक खेलों का आयोजन होगा.
इन खेलों का पेरिस के अलावा फ्रांस के 16 अन्य शहरों में आयोजन किया जा रहा है.
इन खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की संख्या 10,500 निर्धारित की गई है. इनमें 32 खेलों की 329 स्पर्धाओं का आयोजन किया जाना है
इसमें भारत के 120 एथलीट्स अलग-अलग खेलों में मेडल के लिए अपने हाथ आज़माएंगे.
भारत को भाला फेंक, कुश्ती, बैडमिंटन, शूटिंग, हॉकी और बॉक्सिंग में पदक की सबसे ज़्यादा उम्मीद है.
आइए जानते हैं भारतीय एथलीट्स के मुक़ाबले कब-कब हैं?

भाला फेंक (जैवलिन थ्रो)

टोक्यो ओलंपिक 2020 (कोविड के कारण ओलंपिक का आयोजन 2021 में हुआ था) में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रच दिया था. उन्होंने 87.58 मीटर की दूरी पर भाला फेंक ये पदक हासिल किया.
ये एथलेटिक्स में भारत का पहला ओलंपिक मेडल था. साथ ही व्यक्तिगत स्पर्धाओं में ये भारत का दूसरा गोल्ड मेडल था. भारत के लिए पहला व्यक्तिगत स्वर्ण पदक शूटिंग में अभिनव बिंद्रा ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में हासिल किया था.
इस बार भी भारत की निगाहें नीरज चोपड़ा पर होंगी. उनके अलावा किशोर जेना और अन्नू रानी भी भाला फेंक में भाग लेंगी. छह अगस्त को पुरुषों की भाला फेंक का क्वालीफ़ाइंग राउंड खेला जाएगा.
वहीं महिलाओं की भाला फेंक का क्वालीफ़ाइंग राउंड सात अगस्त को खेला जाएगा, जिसमें अन्नू रानी हिस्सा लेंगी.
जहां पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता का फ़ाइनल आठ अगस्त को होगा तो वहीं महिलाओं की भाला फेंक का फ़ाइल 10 अगस्त को खेला जाएगा.
पेरिस ओलंपिक से जुड़ी दूसरी कहानियां यहां पढ़िए:

इमेज स्रोत, Getty Images
पैदल चाल
महिलाओं में प्रियंका गोस्वामी और पुरुषों में अक्शदीप सिंह, विकास सिंह, परमजीत बिष्ट और राम बाबू 20 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा में हिस्सा लेंगे. एक अगस्त को ये मुक़ाबले होंगे.

रिले रेस
4X400 मीटर रिले रेस में महिलाओं और पुरुषों के क्वालीफ़ाइंग राउंड नौ अगस्त को होंगे.
पुरुष टीम में मुहम्मद अनस, मुहम्मद अजमल, राजीव अरोकिया और अमोज जैकब हिस्सा लेंगे तो वहीं महिला टीम में
ज्योतिका श्री दांडी, रुपल सुभा वेंकटेशन, और पूवम्मा एमआर हिस्सा लेंगी.
10 अगस्त को इसके फ़ाइनल खेले जाएंगे.
भारोत्तोलन (वेटलिफ्टिंग)
49 किलोग्राम भार वर्ग के वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू भारत के लिए मेडल की बड़ी उम्मीद होंगी.
टोक्यो ओलंपिक में उन्होंने कुल 201 किलोग्राम वज़न उठाकर रजत पदक जीता था. ये मुक़ाबला सात अगस्त को खेला जाएगा.

इमेज स्रोत, Getty Images
बैडमिंटन
बैडमिंटन में महिला एकल वर्ग में भारत की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु भारत के लिए मेडल की बड़ी उम्मीद होंगी. सिंधु ने 2016 के रियो ओलंपिक में रजत पदक और टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक जीता था.
पुरुष सिंगल्स में एस एस प्रनॉय और लक्ष्य सेन भारत की ओर से उतरेंगे.
कुश्ती
कुश्ती में भारत की ओर से महिला वर्ग में अंतिम पंघाल (53 किलो), विनेश फोगाट (50 किलो), अंशु मलिक (57 किलो), रितिका हुड्डा (76 किलो) और निशा दहिया (68 किलो) भाग लेंगी.
पुरुष वर्ग में भारत की ओर से अमन सहरावत 57 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग में हिस्सा लेंगे. ये मुक़ाबले 5 से 11 अगस्त के बीच खेले जाएंगे.

इमेज स्रोत, VINESH PHOGAT@TWITTER
हॉकी
भारतीय महिला हॉकी टीम इस बार ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर पाई. पुरुष हॉकी टीम पूल बी में है.
27 जुलाई को भारत का पहला मैच न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ होगा. 29 जुलाई को भारत का मैच अर्जेंटीना से, 30 जुलाई को आयरलैंड से, एक अगस्त को बेल्जियम, दो अगस्त को ऑस्ट्रेलिया से होगा.
चार अगस्त को क्वार्टर फ़ाइनल, छह अगस्त को सेमीफ़ाइल और आठ अगस्त को फ़ाइनल मैच होगा.
बॉक्सिंग (मुक्केबाज़ी)
बॉक्सिंग के महिला वर्ग में भारत की ओर से निकहत ज़रीन (50 किलो), प्रीति पवार (54 किलो), जैसमीन लंबोरिया (57 किलो) और लोवलिना बोरगहेन (75 किलो) भाग लेंगी.
पुरुष वर्ग में निशांत देव (71 किलो) और अमित पंघाल (51 किलो) भाग लेंगे. यह मुकाबले 27 जुलाई से खेले जाएंगे.

इमेज स्रोत, Getty Images
गोल्फ़
गोल्फ में भारत की ओर से महिला वर्ग में अदिति अशोक और दीक्षा डागर भाग लेंगी. पुरुष वर्ग में शुभांकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर भाग लेंगे.
पुरुष वर्ग के मुकाबले एक अगस्त और महिला वर्ग के मुकाबले सात अगस्त से खेले जाएंगे.
भारत की निगाहें अदिति अशोक पर होंगी.

तीरंदाज़ी
भारतीय एकल पुरुष वर्ग में धीरज बोम्मादेवरा, तरुणदीप राय, प्रवीण जाधव और महिला एकल वर्ग में भजन कौर, दीपिका कुमारी, अंकिता भकत अपना हाथ आजमाएंगी.
ये मुक़ाबले 25 जुलाई खेले जाएंगे.

इमेज स्रोत, Getty Images
शूटिंग
10 मीटर एयर राइफ़ल शूटिंग के पुरुष वर्ग में संदीप सिंह, अर्जुन बबुता और महिला वर्ग में एलवेनिल वालारिवनऔर रमिता जिंदल भाग लेंगी. ये मुकाबले 27, 28 और 29 जुलाई को सुबह 9 बजे से होंगे.
ट्रैप शूटिंग के पुरुष वर्ग में पृथ्वीराज तोंडाइमान और महिला वर्ग में राजेश्वरी कुमारी और श्रेयसी सिंह भाग लेंगी. ये मुक़ाबले 29, 30 और 31 जुलाई को होंगे.
10 मीटर एअर पिस्टल शूटिंग में भारत के सरबजोत सिंह, मनु भाकर, अर्जुन चीमा और रिदम सांगवान भाग लेंगी यह मुक़ाबले 27, 28 और 29 जुलाई को खेले जाएंगे.
50 मीटर राइफल शूटिंग में भारत के स्वप्निल कुशले, ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर, सिफ्त कौर सामरा और अंजुम मौदगिल भाग लेंगी. यह मुकाबले 31 जुलाई, एक अगस्त और दो अगस्त को सुबह 9 बजे से खेले जाएंगे.
25 मीटर रैपीड फायर पिस्टल शूटिंग में भारत के अनिश भानवाला और विजयवीर सिधू भाग लेगें. यह मुकाबले 4 और 5 अगस्त को सुबह 9 बजे से खेले जाएंगे.
25 मीटर पिस्टल में भारत की ओर से ईशा सिंह भाग लेंगी. यह मुकाबले 2 और 3 अगस्त को सुबह 9 बजे से खेले जाएंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















