दक्षिण अफ़्रीका के साथ दूसरे टेस्ट में भारत के छह खिलाड़ी शून्य पर आउट हुए, जानिए कल के खेल का हाल

इमेज स्रोत, Getty Images
दूसरा टेस्ट मैच, न्यूलैंड्स, केपटाउन (पहला दिन)
दक्षिण अफ़्रीका पहली पारी- 55 (मोहम्मद सिराज 6-15), दूसरी पारी- 62-3 (एडेन मार्करम) 36*; मुकेश 2-25)
इंडिया 153 (34.5 ओवर): कोहली 46; रबाडा 3-38, एनगिडी 3-30, बर्गर 3-42
दक्षिण अफ़्रीका अभी 36 रनों से पीछे लेकिन सात विकेट शेष
केपटाउन में शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को महज़ 55 रनों पर ऑलआउट कर दिया.
हालांकि भारत की टीम भी पहली पारी में 153 रनों पर ऑलआउट हो गई. मैच के पहले ही दिन रिकॉर्ड 23 विकेट गिरे. भारत के छह खिलाड़ी शून्य पर आउट हुए.
मोहम्मद सिराज ने अपने क्रिकेट करियर का श्रेष्ठ खेल दिखाया और नौ ओवर में महज़ 15 रन देकर छह विकेट लिए. इन नौ ओवरों में सिराज के तीन ओवर मेडेन रहे. पहली पारी में दक्षिण अफ़्रीका की पूरी टीम 23 ओवर दो बॉल में आउट हो गई.
भारत ने इसके जवाब में 153 रन बनाए और बढ़त हासिल कर ली लेकिन आख़िरी के छह विकेट 11 गेंद में बिन रन बनाए गिरे. पहले ही दिन दक्षिण अफ़्रीका को दूसरी पारी खेलने का मौक़ा मिला और 17 ओवर के खेल में 62 रन पर तीन विकेट गिर चुके हैं.
भारत की कोशिश थी कि पहली पारी में अच्छी बढ़त हासिल कर ले लेकिन 34वें ओवर में लुंगी एनगिडी ने तीन विकेट झटक लिए. इसके बाद टीम इंडिया ध्वस्त हो गई. एनगिडी ने केएल राहुल को पहला शिकार बनाया. उसके बाद जडेजा और बुमराह को चलता किया.

इमेज स्रोत, Getty Images
यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्ण तो खाता भी नहीं खोल सके. भारत की तरफ़ से सबसे ज़्यादा 46 रन विराट कोहली ने बनाए.
कोहली के बाद 39 रन कप्तान रोहित शर्मा और 36 रन शुभमन गिल के बल्ले से निकले. केएल राहुल आठ रन ही बना सके. मुकेश कुमार को दूसरे छोर पर किसी का साथ नहीं मिला और बाक़ी खिलाड़ी शून्य पर आउट हो गए.
टेस्ट इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि किसी टीम के छह खिलाड़ी बिना रन बनाए आउट हुए हैं. रबाडा, एनगिडी और बाएं हाथ के नांद्रे बर्गर ने तीन-तीन विकेट लिए.
पहली दो पारी महज़ 349 गेंद यानी 58.1 ओवर में ख़त्म हो गई. दोनों टीमों के बल्लेबाज़ लेंथ गेंद से जूझते दिखे. पहली पारी में दक्षिण अफ़्रीका की तरफ़ से काइल वेरेन ने सबसे ज़्यादा 15 रन बनाए.
वेरेन के बाद डेविड बेडिंगम एकमात्र बल्लेबाज रहे जिन्होंने दोहरे अंक में रन बनाया. बेडिंगम ने 12 रन बनाए थे. दक्षिण अफ़्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था.

इमेज स्रोत, Getty Images
डीएन एल्गर का यह आख़िरी टेस्ट मैच है. उन्होंने इस मैच के बाद संन्यास लेने की घोषणा की है.
1932 में ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में दक्षिण अफ़्रीका को 45 रन पर ऑल आउट कर दिया था. इसके बाद दक्षिण अफ्ऱीका का यह दूसरा सबसे कम टेस्ट स्कोर है.
दक्षिण अफ़्रीका पहले ही दिन दूसरी पारी की बल्लेबाज़ी कर रहा है और कप्तान 12 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. एक दिन में वह दूसरी बार आउट हुए. मार्करम 36 के स्कोर पर नाबाद हैं और सात के स्कोर पर बेडिंगम उनका साथ दे रहे हैं. पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ़्रीका ने भारत को पारी से हरा दिया था.
वर्ल्ड कप के फाइनल में हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच था. इससे पहले सिर्फ़ तीसरे दिन सेंचुरियन में भारत को पारी से हार मिली थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












