यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पर बढ़ता बवाल, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ?

अमृता कुमारी
इमेज कैप्शन, अमृता कुमारी, छात्र

उत्तर प्रदेश में पिछले हफ़्ते आयोजित हुई पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर कथित रूप से लीक होने से खड़ा हुआ विवाद थमता नज़र नहीं आ रहा है.

शुक्रवार को यूपी की राजधानी लखनऊ और प्रयागराज में युवाओं की ओर से सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया गया.

प्रदर्शनकारी युवाओं का आरोप है कि ये पेपर समय से पहले ही लीक हो गया था.

ऐसे में परीक्षा आयोजित करने वाले बोर्ड ने युवाओं से कहा है कि वे अपने आरोपों को साबित करने वाले सबूत बोर्ड के साथ साझा करें.

लेकिन जैसे – जैसे युवाओं का आक्रोश आपसी बातचीत से निकलकर सड़कों पर उतरता नज़र आ रहा है, वैसे – वैसे राजनीतिक दलों की ओर से इस बारे में प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो रहा है.

कब होनी थी यूपी पुलिस की भर्ती परीक्षा?

पेपर लीक

इमेज स्रोत, ANI

उत्तर प्रदेश सरकार के पुलिस भर्ती बोर्ड ने पिछले हफ़्ते 17 और 18 फरवरी को यूपी के 75 ज़िलों में दो पालियों में परीक्षा आयोजित की है.

पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होनी थी. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा तीन से पांच बजे के बीच होनी थी.

यूपी पुलिस में 60244 पदों पर भर्ती के लिए कुल 48 लाख से ज़्यादा युवाओं ने हिस्सा लिया जिसमें से महिलाओं की संख्या लगभग 16 लाख रही.

सबसे पहले परचा लीक होने की ख़बर कब आई?

छात्र

इमेज स्रोत, ANI

ये परीक्षा 17 और 18 फरवरी को अपने तय समय पर 2385 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई.

लेकिन परीक्षा शुरू होने के साथ ही सोशल मीडिया पर इस परीक्षा का पेपर लीक होने की ख़बरें आने लगीं.

17 फरवरी की सुबह साढ़े नौ बजे @IAMAKSTALIN नामक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया जिसमें लिखा था – “क्या यूपीपी का पेपर लीक हो गया है.”

ये ट्वीट किए जाने तक परीक्षा शुरू नहीं हुई थी. यूपी पुलिस की फ़ैक्ट चैक टीम ने 17 फरवरी की सुबह 11:37 मिनट पर ट्वीट करते हुए इसे एक भ्रामक सूचना करार दिया.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 1

इसके बाद 17 फरवरी की शाम 8:18 बजे इसी शख़्स ने एक अन्य ट्वीट किया जिसमें विवेक कुमार नामक शख़्स के ट्वीट का स्क्रीन शॉट शामिल किया गया.

इस स्क्रीनशॉट में दावा किया गया कि – ‘एक स्टूडेंट के पास सुबह 8:17 मिनट पर पेपर आ गया था, 150 में से 117 प्रश्न सेम उत्तर सहित हाथ से लिखे गए हैं.”

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 2

परचा लीक होने की ख़बरों पर सरकार क्या बोली?

मोदी, योगी

इमेज स्रोत, ANI

यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने इन शुरुआती ख़बरों पर 18 फरवरी की दोपहर 12:49 बजे एक ट्वीट किया.

इस ट्वीट में लिखा गया – “प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि अराजक तत्वों द्वारा ठगी के लिए टेलीग्राम की एडिट सुविधा का प्रयोग कर सोशल मीडिया पर पेपर लीक संबंधी भ्रम फैलाया जा रहा है. बोर्ड एवं यूपी पुलिस इन प्रकरणों की निगरानी के साथ इनके सोर्स की गहन जांच कर रहा है. परीक्षा सुरक्षित एवं सुचारू रूप से जारी है.”

सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम पोस्ट्स देखे जा सकते हैं जिनमें युवा इस तरह के दावे और सबूत पेश करते नज़र आ रहे हैं.

बीबीसी इन दावों और स्क्रीन शॉट्स की प्रामाणिकता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका है.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 3

इसके बाद केशव प्रसाद मौर्य की ओर से एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा गया है कि 'मेरी सूचना के मुताबिक़ कोई पेपर लीक नहीं हुआ है. जिन्होंने इस तरह का प्रयास किया है, पुलिस ने उन पर कड़ी नज़र रखी है. वह सब पकड़े जाएंगे."

प्रतियोगी अब क्या कह रहे हैं?

रानी, छात्रा
इमेज कैप्शन, रानी, छात्रा
छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

बीबीसी संवाददाता अनंत झणाणें ने शुक्रवार को लखनऊ में प्रदर्शनकारी छात्रों से बात करके उनका रुख समझने की कोशिश की है.

लखनऊ में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहीं छात्रा कहती हैं, “हमारी सिर्फ़ इतनी मांग है कि सरकार ये परीक्षा रद्द कराकर पुन: परीक्षा आयोजित कराए. क्योंकि पेपर लीक हुआ है, मेरे पास इसके सबूत है. और सब लोग दे रहे हैं.”

“हम लोग अपने घरों से संघर्ष करके आते हैं. घर से बाहर निकलते हैं. जब परीक्षा देने जाते हैं तो पता चलता है कि पेपर लीक हुआ है. उसके बाद हमारी भावनाएं तो सारी बिखर गयीं ना."

"इसके बाद यहां आकर (विरोध प्रदर्शन का) समर्थन करो फिर भी कोई सुनवाई नहीं. हमें न्याय मिलना चाहिए. ये पेपर सौ-सौ रुपये में बिके हैं. हमारे पास अगर सौ रुपये भी नहीं हैं तो हम क्या कर सकते हैं.”

उत्तर प्रदेश के मऊ ज़िले से लखनऊ आकर परीक्षा की तैयारी करने वाली अमृता कुमारी कहती हैं, “बच्चे अपनी परिवार से दूर हो जाते हैं. तैयारी करते हैं ताकि कुछ बन जाएं. हम मऊ से यहां लखनऊ पढ़ने के लिए आए हैं. कम से कम दो साल हो गए हमें."

"कभी बिना खाना खाए कोचिंग जाना पड़ता है, दोपहर तक आओ फिर खाना बनाओ, उसमें बीमार पड़ जाओ. फैमिली साथ नहीं रहती है. कैसे-कैसे हम लोग रहते हैं, सरकार को क्या पता है?

सरकार कैसे नहीं मान रही है कि पेपर लीक नहीं हुआ है, ये सारे बच्चे पागल हैं क्या जो यहां तक आए हैं. सब यहां अपना पैसा लगाकर पहुंचे हैं.”

राजनीतिक दलों ने दी प्रतिक्रिया

यूपी पुलिस

इमेज स्रोत, ANI

उत्तर प्रदेश में छात्रों की ओर से किए जा रहे इस विरोध प्रदर्शन पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की ओर से प्रतिक्रियाएं आई हैं.

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा - "बस एक बार सोच कर देखिए- 50 लाख से अधिक युवाओं ने फॉर्म भरा. ये प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी परीक्षा थी. 400 रू का एक फॉर्म था. 48 लाख एडमिट कॉर्ड जारी हुए. और परीक्षा के पहले पेपर लीक हो गया. क्या बीत रही होगी बच्चों पर? उनके परिवारों पर?"

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 4

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरने की कोशिश की है.

उन्होंने कहा, "प्रदेश भर में नौजवान सड़कों पर है. हर जगह से शिकायत आ रही है कि पेपर लीक हुआ है. प्रयागराज में आयोग को घेर कर छात्र बैठे हुए हैं. आखिरकार सरकार का हर पेपर लीक क्यों हो रहा है, क्या सरकार जानबूझकर तो नहीं कर रही?"

छोड़िए X पोस्ट, 5
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 5

राहुल गांधी ने इस परीक्षा को पुन: आयोजित करने की मांग कर रहे छात्रों से मुलाक़ात की है.

उन्होंने लिखा है, "लखनऊ से लेकर प्रयागराज तक पुलिस भर्ती पेपर लीक को लेकर युवा सड़कों पर हैं. और वहां से मात्र 100 किमी दूर वाराणसी में प्रधानमंत्री युवाओं के नाम पर युवाओं को ही बरगला रहे हैं. ठेठ बनारसी अंदाज में कहें तो मोदी जी ‘नानी को ननिहाल का हाल सुना रहे हैं’..."

छोड़िए X पोस्ट, 6
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 6

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)