ओलंपिक से पहले पेरिस में उपद्रवियों ने रेलवे नेटवर्क में की तोड़फोड़, अफ़रा-तफ़री के बीच आठ लाख लोग प्रभावित

रेलवे नेटवर्क की तारें रिपेयर करते कर्मचारी

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, उपद्रवियों ने रेलवे नेटवर्क की तारें काट दी थीं. कर्मचारी अब इन्हें रिपेयर कर रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि इस काम में वक्त लग सकता है.

पेरिस ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह से चंद घंटे पहले फ़्रांस में हाई स्पीड रेल नेटवर्क कई जगहों पर आगज़नी की वजह से बुरी तरह प्रभावित हो गया है.

फ़्रांस के प्रधानमंत्री गैब्रिएल अटल ने बताया है कि रेलवे लाइनों को बर्बाद करने के मकसद से ये हमले सुनियोजित ढंग से किए गए हैं.

फ़्रांस की सरकारी रेल कंपनी एनएनसीएफ़ ने पहले बताया था कि इस हमले से ढाई लाख़ यात्रियों पर असर पड़ा है.

अब अधिकारी कह रहे हैं कि कुल मिलाकर रेलवे नेटवर्क में बाधा के कारण आठ लाख लोग प्रभावित हुए हैं.

अधिकारियों ने कहा है कि उपद्रवियों ने रेलवे नेटवर्क के तार काट दिए हैं जिससे ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. अब काटी गई तारों को रिपेयर किया जा रहा है.

आज से पेरिस ओलंपिक खेलों का आगाज़ हो रहा है और यह 11 अगस्त तक चलेगा.

एसएनसीएफ़ ने कहा है कि सिस्टम को पूरी तरह बंद करने की "दुर्भावनापूर्ण घटना" में उसके हाई स्पीड नेटवर्क को निशाना बनाया गया है.

एसएनसीएफ़ ने बताया है कि पेरिस के पश्चिम, उत्तर, और पूर्वी इलाक़ों में कई इंटरसिटी हाई स्पीड रेल नेटवर्कों को निशाना बनाया गया है.

बीती रात भी एसएनसीएफ़ ने अटलांटिक, नॉर्दर्न और ईस्टर्न हाई स्पीड रेलवे लाइनों पर तोड़फोड़ होने का दावा किया था.

फ़्रांस के परिवहन मंत्री पार्टरीज़ वेरगरिएत ने इस आपराधिक कृत्य की घोर निंदा की है. उन्होंने कहा, "सुनियोजित दुर्भावनापूर्ण कृत्यों ने बीती रात कई टीजीवी (इंटरसिटी रेल लाइन) को निशाना बनाया है और इसकी वजह से सप्ताहांत तक रेल यातायात गंभीर रूप से प्रभावित होगा."

वेरगरिएत ने कहा, "मैं इन आपराधिक कृत्यों की घोर निंदा करता हूं. इससे बहुत सारे फ़्रांसिसि लोगों की यात्रा की योजना पर आसर होगा. एसएनसीएफ़ के कर्मचारी जल्द से जल्द सेवा बहाल करने की कोशिश में जुटे हुए हैं."

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
इमेज कैप्शन, बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कैसे रेल लाइन हुई ठप

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

पेरिस के केंद्रीस हिस्से में नाकेबंदी की गई, मेट्रो स्टेशनों को बंद किया गया और ओलंपिक खेलों के उद्घाटन के पहले सुरक्षा के मद्देनज़र हज़ारों पुलिस कर्मियों और सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है.

उपद्रवियों ने राजधानी पेरिस से दूर लगभग पांच जगहों फ्रांस के रेल नेटवर्क को निशाना बनाया.

फ्रांस की रेल कंपनी एसएनसीएफ़ ने कहा है कि शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार 1.00 बजे से 5.30 बजे के बीच इन उपद्रवियों ने कम से कम पांच सिग्नल बॉक्सेस और बिजली के तारों के साथ छेड़छाड़ की है.

पेरिस ओलंपिक से पहले रेल मार्गों को निशाना बनाए जाने को फ़्रांस के खेल मंत्री ने एथलीटों और खेल पर हमला करार दिया है.

एसएनसीएफ़ ने बताया है कि पेरिस से उत्तर, पूर्व और दक्षिणपश्चिमी इलाकों को जोड़ने वाले रेल मार्गों पर सिग्नल बॉक्स में आग लगाई गई.

एसएनसीएफ़ ने कहा है कि वह एक-एक कर के ही क्षतिग्रस्त केबलों को ठीक कर पाएंगे.

फ़्रांस के प्रधानमंत्री गैब्रिएल अटल ने कहा है कि पुलिस और ख़ुफ़िया एजेंसियां इस हमले के ज़िम्मेदारों का पता लगाने और उन्हें सज़ा देने की कोशिश कर रही है.

जांच से अब तक क्या-क्या पता लगा?

फ़्रांसिसी जांचकर्ताओं ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों ने इसे एसएनसीएफ़ की रेलवे लाइनों को 'जानबूझकर नुकसान पहुंचाने' के लिए किया गया हमला बताया है.

पेरिस के जांच अधिकारियों का मानना है कि ये हमला 'राष्ट्रीय हितों' को नुक़सान पहुंचाने वाला था. पेरिस प्रॉसिक्यूटर्स ऑफ़िस के अनुसार जांच में रातभर जारी रहे हमलों के बारे में पता लगाया जाएगा.

इस बीच फ़्रांस के परिवहन मंत्री ने पुष्टि की है कि जांच के दौरान अधिकारियों को कई आग भड़काने वाले उपकरण मिले हैं. उन्होंने फ़्रांसिसी ब्रॉडकास्टर टीएफ़ 1 से बातचीत में कहा, "आग लगाने वाले उपकरण मिले हैं." हालांकि, उन्होंने ये बताने से इनकार कर दिया कि रेलवे नेटवर्क पर हमले के पीछे किसका हाथ हो सकता है.

उन्होंने इस हमले को आपराधिक कृत्य करार दिया और कहा कि सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर है.

यात्रियों पर कितना असर?

एसएनसीएफ़ की एक सहायक कंपनी के प्रमुख़ क्रिस्टोफ़ फ़नीचेट ने कहा है कि हमले से आई रुकावट को कम करने की कोशिश की जा रही है.

उन्होंने बताया कि रेल नेटवर्क प्रभावित होने से एक दिन में ही ढाई लाख लोग प्रभावित हुए हैं और इस हफ़्ते के अंत तक ये आंकड़ा आठ लाख तक पहुंच जाएगा.

उन्होंने ये भी कहा कि प्रभावित यात्रियों को टिकट के पैसे वापस दिए जाएंगे और उन्हें आगे की जानकारी एसएमएस और ईमेल के ज़रिए भेजी जाएगी.

इस बीच अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी (आईओसी) के अध्यक्ष ने भी रेल नेटवर्क पर हुए हमले को लेकर प्रतिक्रिया दी है.

थॉमस बाक ने मीडिया से कहा, "मुझे किसी बात की चिंता नहीं है. हमें फ़्रांस के प्रशासन पर पूरा भरोसा है."

ब्रिटेन के पीएम की यात्रा भी प्रभावित

फ़्रांस की ट्रेनों के बाधित होने का असर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सर किएर स्टार्मर की यात्रा पर भी पड़ा है. उन्हें ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में शामिल होना था.

फ़्रांस की यूरोस्टार रेल नेटवर्क भी हमलों से प्रभावित है और स्टार्मर इसी से पेरिस पहुंचने वाले थे.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि पीएम स्टार्मर अब विमान से पेरिस गए हैं.

फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पेरिस की सीन नदी के किनारे आयोजित हो रहे समारोह में जाने से पहले स्टार्मर की मेज़बानी करेंगे.

ओलंपिक से कनेक्शन?

आज से शुरू हो रहा है पेरिस ओलंपिक

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, आज से शुरू हो रहा है पेरिस ओलंपिक

पेरिस से रिपोर्टिंग कर रहे बीबीसी संवाददाता ह्यूग स्कोफ़ील्ड के अनुसार ये मानना मुश्किल है कि इन हमलों का ओलंपिक से कोई नाता नहीं है.

वह कहते हैं कि अभी तक इन हमलों की ज़िम्मेदारी किसी गुट ने नहीं ली है लेकिन ऐसा मुश्किल है कि इसको ओलंपिक खेलों से अलग देखा जाए.

एसएनसीएफ़ के अनुसार 'रेल नेटवर्क को बाधित करने के इरादे से रातभर कई जगह हमले किए गए.'

आगज़नी की शुरुआत पश्चिम, उत्तर और पूर्वी पेरिस में चलने वाली टीजीवी रेल लाइन पर तीन जगहों से हुई.

हालांकि, दक्षिण से ल्योन की ओर जाने वाले रेलमार्ग पर चौथे हमले की कोशिश नाकाम कर दी गई.

हमलों की वजह से टीजीवी ट्रेनों को दूसरी लाइनों पर डाइवर्ट कर दिया गया. इससे कई ट्रेनें दो घंटे से भी देरी से चलीं और कई कैंसिल भी करनी पड़ी.

मरम्मत का काम इस सप्ताहंत से पहले पूरा नहीं किया जा सकता है.

ओलंपिक से जुड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

ये रिपोर्ट्स भी पढ़ें:-

ये रिपोर्ट्स भी पढ़ें

रेल कंपनी ने यात्रियों से की अपील

रेलवे कंपनी एसएनसीएफ़ के प्रमुख जीन पिएरे

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, रेलवे कंपनी एसएनसीएफ़ के प्रमुख जीन पिएरे

पेरिस के रेलवे स्टेशनों के लिए आज का दिन इसलिए भारी साबित हो रहा है क्योंकि एक ओर से ओलंपिक उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए लोग वहां पहुंच रहे हैं तो दूसरी ओर बहुत से पेरिस वाले लोग गर्मी की छुट्टियों पर बाहर जा रहे हैं.

फ्ऱांस में आज करीब 10 हज़ार एथलीट सीन नदी के पास ओलंपिक उद्घाटन समारोह का हिस्सा बनेंगे. इनके अलावा करीब 30 हज़ार दर्शकों के भी जुटने का अनुमान है. इनमें वीआईपी और अन्य बड़ी हस्तियां भी शामिल होंगी.

चार घंटे की ओलंपिक सेरेमनी भारतीय समयानुसार रात 11 बजे शुरू होगी. करीब 45000 सुरक्षाकर्मी इस समारोह की निगरानी करेंगे. इनके अलावा अन्य 10 हज़ार सैनिक और 22 हज़ार प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड भी इवेंट में तैनात किए गए हैं.

फ़्रांस की सरकारी कंपनी एसएनसीफ़ ने इस अफ़रा-तफ़री के माहौल में यात्रियों को कहा है कि अगर संभव है तो वे अपनी यात्रा टाल दें.

कंपनी ने कहा है कि इस बाधा की वजह से प्रभावित होने वाली यात्राओं की टिकट के पैसे रिफ़ंड किए जाएंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)