भजनलाल शर्मा: कौन हैं राजस्थान बीजेपी के छुपे रुस्तम जो होंगे राज्य के मुख्यमंत्री

इमेज स्रोत, Mohar Singh Meena/BBC
बीजेपी ने राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी है. भाजपा विधायक दल की बैठक में भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री चुन लिया गया है.
इसके अलावा पार्टी ने राजस्थान में दो उपमुख्यमंत्री बनाने का एलान भी किया है. दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को भजनलाल शर्मा की कैबिनेट में उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा.
बीजेपी को विधानसभा चुनाव में 199 में से 115 सीटें हासिल हुईं.
चुनाव नतीजों का एलान होने के बाद से ही वसुंधरा राजे सिंधिया समेत कई लोगों का नाम सीएम उम्मीदवार के तौर पर चल रहा था लेकिन कई विधायकों ने दावा किया था कि सीएम के तौर पर कोई चौंकाने वाला नाम भी आ सकता है.
राजस्थान के लिए बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह ने कहा, “बैठक में एक प्रस्ताव राजस्थान पूर्व की सीएम वसुंधरा राजे ने रखा.उन्होंने भजनलाल शर्मा का नाम प्रस्तावित किया. किरोड़ी लाल मीणा, मदन दिलावर, जावर सिंह और पूरे सदन ने नाम का समर्थन किया.”
उन्होंने कहा, “मैं आश्वस्त हूं कि भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान तेज़ी से प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा.”
कौन हैं भजनलाल शर्मा?
- भजनलाल शर्मा सांगानेर से चुनाव जीतकर पहली बार विधायक बने हैं. शर्मा बीजेपी संगठन का अहम चेहरा माने जाते हैं. वो पार्टी के संगठन मंत्री रहे हैं और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के करीबी माने जाते हैं. वो भरतपुर के रहनेवाले हैं. इनकी उम्र 56 साल है.
- शर्मा के पास राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर से राजनीति शास्त्र में एम ए की डिग्री है. चुनावी हलफ़नामे में उन्होंने 2022-23 में अपनी कुल आय का ब्योरा 6,86,660 रुपये बताया है. वहीं उनकी पत्नी के नाम इस अवधि में बताई गई राशि 4,27,080 रुपये है. इनकी कुल चल-अचल संपत्ति करीब 1.4 करोड़ के आसपास बताई गई है.
- इनके ख़िलाफ़ एक आपराधिक मामला भी दर्ज है. ये मामला सरकारी कर्मचारी को अपनी ड्यूटी करने से बलपूर्वक रोकने से जुड़ा है.
- शर्मा ने सांगानेर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081 वोटों से हराया था. उन्हें कुल 145162 वोट मिले थे. वो लंबे समय से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़े रहे हैं.
- ये बीजेपी के पुराने कार्यकर्ता हैं और राज्य में बीजेपी की जो चुनाव प्रबंधन (कॉर्डिनेशन) टीम थी, ये उसका भी हिस्सा रहे हैं. इन्होंने बीजेपी के पिछले तीन-चार प्रदेश अध्यक्षों के साथ भी काम किया है.
- सांगानेर सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. ये सीट जयपुर जिले में आता है. यहां से सीटिंग विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर पार्टी ने भजनलाल शर्मा को टिकट दिया था. इस सीट पर बीजेपी की जीत तय मानी जा रही थी. अशोक लाहोटी को वसुंधरा राजे का समर्थक माना जाता है. लाहौटी का टिकट काटने से नाराज उनके समर्थकों ने बीजेपी कार्यालय के बाहर नारेबाजी भी की थी.
'सभी जातियों को साधने की कोशिश'

इमेज स्रोत, Mohar Singh Meena/BBC
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद भजनलाल शर्मा ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाक़ात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया.
शर्मा को मुख्यमंत्री चुने जाने को को कई लोग बीजेपी की ओर से सभी जातियों को साधने की कोशिश के तौर पर देख रहे हैं. भजनलाल शर्मा ब्राह्मण हैं. वहीं दीया सिंह राजपूत हैं और प्रेमचंद बैरवा दलित समुदाय से आते हैं.
इनके नाम के एलान के बाद पत्रकारों ने बीजेपी के सीनियर विधायक किरोड़ी लाल मीणा से यही सवाल किया.
पत्रकारों ने पूछा कि राजपूत, ब्राह्मण और दलित नेताओं के जरिए क्या ये जातियों को साधने की कोशिश है?
इस पर मीणा ने कहा, “हमें जाति को साधने की ज़रूरत नहीं. हमारे पास सबसे बड़ा चेहरा 36 कौम का है, नरेंद्र मोदी. उनके नाम पर हम तीन राज्यों में जीत गए. आगे 2024 में भी जीतेंगे.”
56 साल के भजन लाल शर्मा का नाम भले ही मीडिया में मुख्यमंत्री की दौड़ की चर्चाओं में नहीं रहा. लेकिन, बीजेपी संगठन के अंदरखाने उनके नाम की चर्चाएं हो रहीं थीं.
भजनलाल शर्मा के नाम के एलान के बाद बीजेपी के सीनियर नेता किरोड़ी लाल मीणा ने पत्रकारों से कहा कि वो पहले ही संकेत दे चुके थे कि सीएम के तौर पर कोई चौंकाने वाला नाम सामने आएगा.
उन्होंने कहा, "मीणा भी भविष्यवेक्ता होते हैं. मैंने पहले ही कहा था कि राजस्थान में चौंकाने वाला फ़ैसला होगा."
मीणा ने कहा, "भरतपुर को लोहागढ़ कहते हैं. लोहागढ़ का व्यक्ति लौहपुरुष बनकर राजस्थान को आगे बढ़ाएगा."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों ही राज्यों में बीजेपी ने नए चेहरे को मुख्यमंत्री बनाया है. राजस्थान में भी ऐसा ही हुआ. बीजेपी ने राजस्थान में बहुमत हासिल करने के नौ दिन के बाद ये घोषणा है.
राजस्थान में पिछले 25 साल से मुख्यमंत्री की कुर्सी कांग्रेस के अशोक गहलोत के पास या बीजेपी की नेता वसुंधरा राजे के पास ही रही है.
सीएम के लिए भजनलाल शर्मा के नाम की घोषणा होने के बाद बीजेपी नेता और नवनिर्वाचित विधायक राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, " पार्टी काफी विचार विमर्श के बाद फैसला लेती है. राजस्थान बीजेपी को मजबूत नेतृत्व मिला है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारे सभी वरिष्ठ नेताओं का शुक्रिया अदा करता हूं."
बीजेपी के प्रदेश (राजस्थान) अध्यक्ष सी पी जोशी ने कहा, " वो (शर्मा) लंबे समय से पार्टी की सेवा कर रहे थे. ये बेहद खुशी की बात है कि भजनलाल शर्मा के नाम की घोषणा सीएम पोस्ट के लिए हुई है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












