राज्यसभा चुनाव: यूपी से कर्नाटक तक क्रॉस वोटिंग, कहां किसने चौंकाया?

इमेज स्रोत, X/BJP4UP
राज्यसभा की 15 सीटों के लिए तीन राज्यों में मंगलवार को हुए चुनाव में क्रॉस वोटिंग हुई. राजनीतिक दलों ने एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगाए.
उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के 'सियासी ड्रामे' ने पूरे देश का ध्यान खींचा.
यूपी में सत्तारूढ़ बीजेपी ने जहां विपक्षी दल समाजवादी पार्टी को झटका दिया. वहीं, हिमाचल प्रदेश में सत्ताधारी कांग्रेस के किले में सेंध लगा दी.
कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी ने हिमाचल प्रदेश में बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन को जीत की बधाई दी. वहीं बीजेपी नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा, "हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के मुख्यमंत्री के पास अपने पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं रह गया है."
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के विधायकों ने पाला बदला. ऐसे में यहां बीजेपी के आठवें उम्मीदवार को भी जीत मिल गई. बीजेपी के सात उम्मीदवारों की जीत पहले ही तय मानी जा रही थी.
वहीं, समाजवादी पार्टी के तीन में से दो उम्मीदवार राज्यसभा के लिए चुने गए.
सबसे ज़्यादा चौंकाने वाला नतीजा हिमाचल प्रदेश में रहा जहां संख्याबल में मजबूत होने के बाद भी कांग्रेस के उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी चुनाव नहीं जीत सके.
भारतीय चुनाव आयोग ने जनवरी में अधिसूचना जारी करके 15 राज्यों में 56 सीटों के लिए चुनावों की घोषणा की थी.
हालांकि, इनमें से चुनाव सिर्फ तीन राज्यों हुए. बाकी 41 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए.
इन चुनाव के पहले 250 सीटों वाली राज्य सभा में एनडीए के पास 109 सांसद थे. वहीं, विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ के पास 89 सांसद थे.
कर्नाटक में क्रॉस वोटिंग से बीजेपी नाराज़

इमेज स्रोत, Facebook/STSomashekarGowdaMLA
बीबीसी के सहयोगी पत्रकार इमरान कुरैशी के मुताबिक कर्नाटक में चार सीटों के लिए चुनाव हुए. इसमें से एक सीट बीजेपी और तीन सीटों पर कांग्रेस को जीत हासिल हुई है.
कांग्रेस के अजय माकन ने 47 और सयैद नासिर हुसैन ने 47 वोट हासिल करके जीत दर्ज की है. वहीं, जीसी चंद्रशेखर को 45 वोटों के साथ जीत मिली है.
बीजेपी के उम्मीदवार नारायण कृष्णसा भांडगे ने 47 वोटों के साथ जीत दर्ज की है.
हालांकि, बीजेपी ने अपने उम्मीदवार के लिए 48 वोट आवंटित किए थे. इसमें से एक बीजेपी विधायक ने कांग्रेस के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया.
वहीं, जेडीएस उम्मीदवार के लिए सिर्फ 18 मत आवंटित हुए थे. लेकिन जेडीएस उम्मीदवार कुपेंद्र रेड्डी को 36 वोटों के साथ हार का सामना करना पड़ा.
कर्नाटक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आर अशोक ने कहा है कि वह बीजेपी विधायकों एसटी सोमशेखर और शिवराम हेब्बर के ख़िलाफ़ पार्टी व्हिप का उल्लंघन करने पर शिकायत दर्ज कराएंगे.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह बीजेपी आलाकमान को भी पत्र लिखकर इनके ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की अपील करेंगे.
सोमशेखर ने बीजेपी के उम्मीदवार की जगह कांग्रेस के उम्मीदवार को वोट दिया है. वहीं, हेब्बर मतदान प्रक्रिया में शामिल नहीं हुए.
यूपी में बीजेपी ने सपा को चौंकाया

इमेज स्रोत, ANI
उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए चुनाव हुआ था. इनमें से 7 सीटों पर बीजेपी की जीत तय मानी जा रही थी और तीन पर सपा की.
मगर जैसे ही मंगलवार सुबह वोटिंग की शुरुआत हुई तो सपा के विधायकों के पाला बदलने की ख़बरें सुनाई देने लगीं.
वोटिंग के नतीजे आने से पहले ही अखिलेश यादव मीडिया के सामने आकर बोले, ''जहां तक यूपी का सवाल है तो राज्यसभा चुनाव में बीजेपी ने वोट लेने के लिए सब कुछ किया. उन लोगों में साहस नहीं रहा होगा सरकार के ख़िलाफ़ खड़े होने में. जो लोग गए हैं, उन पर कार्रवाई होगी. बहुत कम लोगों के पास हिम्मत होती है कि वो सरकार के सामने खड़े हों.''
अखिलेश के बयान और मीडिया में क्रॉस वोटिंग की चल रही ख़बरें नतीजे आने पर सही साबित हुईं.
यूपी में राज्यसभा से बीजेपी के आठ और सपा के दो सांसद चुने गए हैं.
अखिलेश यादव ने तीसरी सीट पर मिले झटके के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखी, ''हमारी राज्यसभा की तीसरी सीट दरअसल सच्चे साथियों की पहचान करने की परीक्षा थी और ये जानने की कि कौन-कौन दिल से पीडीए के साथ और कौन अंतरात्मा से पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ है. अब सब कुछ साफ़ है, यही तीसरी सीट की जीत है.''
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़, सपा के कम से कम सात विधायकों ने क्रॉस वोटिंग करते हुए बीजेपी को फ़ायदा पहुंचाया है.
सपा के चीफ व्हिप मनोज पांडे ने मंगलवार सुबह ही अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.
सपा के किन विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की?

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़, कहा जा रहा है कि सपा के जिन विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की उनके नाम ये हैं-
- मनोज पांडे
- राकेश प्रताप सिंह
- अभय सिंह
- राकेश पांडे
- पूजा पाल
- विनोद चतुर्वेदी
- आशुतोष मौर्या
सपा की ओर से जो दो उम्मीदवार संसद पहुंचेंगे, उनमें जया बच्चन और दलित नेता रामजी लाल सुमन हैं.
सपा को जिस तीसरी सीट पर हार मिली है, उस पर रिटायर्ड आईएएस अधिकारी आलोक रंजन को उम्मीदवार बनाया गया है.
बीजेपी की ओर से यूपी से राज्यसभा जाने वाले सांसदों के नाम हैं-
- पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह
- पूर्व सांसद चौधरी तेजवीर सिंह
- बीजेपी के यूपी में महासचिव अमरपाल मौर्या
- पूर्व राज्य मंत्री संगीता बलवंत
- पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी
- पूर्व विधायक साधना सिंह
- आगरा के पूर्व मेयर नवीन जैन
- उद्योगपति संजय सेठ
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















