पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है और किसे मिलेगा इसका लाभ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

इमेज स्रोत, ANI

भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 73वें जन्मदिन पर पीएम विश्वकर्मा स्कीम लॉन्च की.

सरकार का दावा है कि इस स्कीम का लाभ देश के ज़रूरतमंद और ग़रीब तबके को मिलेगा.

इस साल स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए पारंपरिक कौशल वाले लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना लागू करने की घोषणा की थी.

ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि इस योजना का लाभ किन लोगों को मिलेगा, कैसे मिलेगा और कितना लाभ मिलेगा?

15 अगस्त को लाल क़िले से अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि विश्वकर्मा जयंती के दिन 17 सितंबर को 13-15 हज़ार करोड़ रुपये से 'विश्वकर्मा योजना' लॉन्च की जाएगी.

इस योजना का पूरा नाम प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना है. इसके ज़रिए सरकार आने वाले वर्षों में पारंपरिक कौशल वाले लोगों की मदद करेगी.

प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद 16 अगस्त को केंद्रीय कैबिनेट ने इस योजना को मंजूरी दे दी.

इस योजना के लिए 13 हज़ार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. यह योजना अगले पाँच साल यानी 2023-2024 से 2027-2028 तक लागू रहेगी.

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत कारीगरों और हस्तशिल्प श्रमिकों को विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और पहचान पत्र मिलेगा.

इन लोगों को पहले चरण में एक लाख तक का ब्याज़ मुक्त लोन मिलेगा. इसके बाद दूसरे चरण में पाँच फ़ीसदी की रियायती ब्याज़ दर के साथ दो लाख रुपए मिलेंगे.

किन लोगों को मिलेगा योजना का लाभ?

  • बढ़ई
  • सोनार
  • कुम्हार
  • मूर्तिकार/पत्थर गढ़ने वाले
  • चर्मकार
  • राजमिस्त्री
  • बुनकर/चटाई/झाड़ू बनाने वाले, रस्सी कातने वाले/बेलदार
  • पारंपरिक खिलौना निर्माता
  • नाई
  • हार बनाने वाले
  • धोबी
  • दर्ज़ी
  • मछली पकड़ने का जाल बनाने वाला
  • नाव बनाने वाले
  • कवच बनाने वाला
  • लोहार
  • ताला बनाने वाले
  • कुल्हाड़ियों और अन्य उपकरण वाले

प्रशिक्षण और आर्थिक सहायता

कुम्हार.

इमेज स्रोत, Getty Images

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि इस योजना के तहत कारीगरों को प्रशिक्षित भी किया जाएगा.

ये प्रशिक्षण दो रूप में दिए जाएँगे, बुनियादी प्रशिक्षण और उन्नत प्रशिक्षण.

प्रशिक्षणार्थियों को प्रतिदिन 500 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी. साथ ही औद्योगिक उपकरण ख़रीदने के लिए 15 हजार रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.

इस योजना के तहत पहले वर्ष में पाँच लाख परिवारों को लाभ मिलेगा और पाँच वर्षों में कुल 30 लाख परिवारों को इस योजना से लाभ मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है.

कबसे लागू होगी योजना और कहाँ करें आवेदन?

एक मूर्तिकार.

इमेज स्रोत, Getty Images

इस योजना और इसके लिए आवेदन करने के बारे में विस्तृत जानकारी https://pmvishwakarma.gov.in/ वेबसाइट पर उपलब्ध है.

11 सितंबर तक इस पर 11322 लोगों ने आवेदन किया है. हालांकि इनके वेरिफिकेशन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है. इस वेबसाइट पर पंजीकृत होने के लिए चारण चरण की प्रक्रिया है.

पहला चरण: मोबाइल और आधार वेरिफिकेशन: आवेदक को अपना मोबाइल और आधार वेरिफ़ाई कराना होगा.

दूसरा चरण: पंजीयन कराना: पंजीयन फॉर्म के ज़रिए आवेदक आवेदन कर पाएंगे. यह ग्राम पंचायत और शहरी निकाय के सुविधा केंद्र पर हो सकता है . इसे ऑनलाइन भी किया जा सकता है.

तीसरा चरण: आवेदक इसके बाद प्रधानमंत्री विश्वकर्मा सर्टिफ़िकेट और पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

चौथा चरण: आख़िर अपनी कुशलता के मुताबिक आवेदक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन दाख़िल होने के बाद तीन चरणों में वेरिफ़िकेशन की प्रक्रिया पूरी होगी और उसके बाद आवेदकों को लाभ मिलेगा.

कांग्रेस ने कहा- चुनावी जुमला

जयराम रमेश

इमेज स्रोत, Getty Images

कांग्रेस प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद ने पीएम विश्वकर्मा योजना पर कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी एक और चुनावी जुमला पेश कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जनता इस बार मूर्ख नहीं बनेगी.

जयराम रमेश ने कहा- ये प्रधानमंत्री के रिटायरमेंट का समय है.

उन्होंने कहा कि नोटबंदी, ग़लत जीएसटी और कोविड लॉकडाउन सूक्ष्म और लघु उद्योंगों के लिए सबसे ज़्यादा विनाशकारी रहा है.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त

जयराम रमेश ने कहा, "मोदी सरकार की नीतियों से प्रभावित बहुत से लोगों ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी से मुलाक़ात की थी. राहुल गांधी यात्रा के बाद भी उनसे जुड़े रहे हैं. वे उनकी पीड़ा और परेशानियों को लगातार सुन रहे हैं. लेकिन प्रधानमंत्री ने उन सभी की आजीविका को तहस नहस कर दिया है. उनका विनाश करने के बाद प्रधानमंत्री को काफ़ी देर के बाद उनकी नाराज़गी का पता चला है. उनके असंतोष को देखकर वह विश्वकर्मा योजना के रूप में एक और चुनावी जुमला पेश कर रहे हैं."

उन्होंने कहा कि पीएम जाति जनगणना के मुद्दे पर कुछ नहीं बोल रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)