सीमा विवाद को लेकर भारत-चीन के बीच वार्ता, विदेश मंत्रालय ने क्या बताया

दोनों देशों ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के बाकी मुद्दों को जल्द सुलझाने पर सहमति जताई है.

लाइव कवरेज

कीर्ति दुबे

  1. आज का कार्टून: एआई वाले प्रवक्ता!

  2. सीमा विवाद को लेकर भारत-चीन के बीच 19वें दौर की वार्ता, विदेश मंत्रालय ने क्या बताया

    सीमा विवाद को लेकर भारत-चीन के बीच 19वें दौर की वार्ता, विदेश मंत्रालय ने क्या बताया

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत और चीन के बीच 19वें दौर की सैन्य वार्ता में भी सीमा विवाद को लेकर बड़ी सफलता नहीं मिली.

    दोनों देशों ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के बाकी मुद्दों को जल्द सुलझाने पर सहमति जताई है.

    13-14 अगस्त को एलएसी के पास भारतीय क्षेत्र में चुशुल-मोल्डो में कोर कमांडर स्तर की 19वें दौर की वार्ता हुई. यह वार्ता दो दिनों तक चली जिसके बाद मंगलवार को संयुक्त बयान जारी किया गया.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    समाचार एजेंसी 'पीटीआई' के अनुसार बयान में कहा गया है, '' वेस्टर्न सेक्टर में एलएसी से लगते बाकी मुद्दों के समाधान पर दोनों पक्षों के बीच सकारात्मक और गहन चर्चा हुई.'' ऐसा पहली बार हुआ जब दोनों देशों के बीच सीमा विवाद के संबंध में उच्च स्तरीय सैन्य वार्ता दो दिन तक चली.

    विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया गया, '' वे बाकी बचे मुद्दों का जल्द समाधान करने तथा सैन्य और कूटनीतिक माध्यम से संवाद और बातचीत का दौर आगे जारी रखने पर सहमत हुए हैं.''

    बयान में कहा गया है कि दोनों पक्ष सीमा क्षेत्र में शांति और सौहार्द्र बनाए रखने को राज़ी हैं.

  3. चीन ने बेरोज़गार युवाओं के आंकड़े जारी करने पर रोक लगाई, वजह ये बताई

    चीन में बेरोज़गारी

    इमेज स्रोत, EPA-EFE/REX/SHUTTERSTOCK

    चीन ने देश में बेरोज़गार युवाओं के आंकड़े जारी करना बंद कर दिया है. इन आंकड़ों को कई जानकार देश में मंदी के बड़े संकेत के तौर पर देख रहे थे.

    वहीं सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि ये फ़ैसला दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और उसके समाज में आए बदलावों की वजह से लिया गया है.

    जून महीने में चीन में 16 से 24 साल के शहरी युवाओं के बीच बेरोज़गारी की दर 20 फ़ीसदी तक पहुँच गई थी, जो अब तक का रिकॉर्ड था.

    देश के केंद्रीय बैंक ने भी मंगलवार को अर्थव्यवस्था को मज़बूती देने की कोशिश के तहत ब्याज दरों को कम कर दिया है.

    मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार चीन में जुलाई महीने में कुल बेरोज़गारी दर बढ़कर 5.3 फ़ीसदी हो गई थी.

    सरकार की ओर से कहा गया है कि वो कुछ समय के लिए बेरोज़गार युवाओं का आंकड़ा जारी करने पर रोक लगा रही है. हालांकि, ये नहीं बताया गया कि रोक कितने समय के लिए होगी.

    नेशनल ब्यूरो ऑफ़ स्टैटिस्टिक्स के एक प्रवक्ता ने कहा कि युवाओं में बेरोज़गारी दर की गणना करने की प्रक्रिया पर दोबारा विचार करने की ज़रूरत है.

  4. मथुरा: बांके बिहारी मंदिर के समीप एक इमारत का छज्जा गिरने से पांच श्रद्धालुओं की मौत,

    बांके बिहारी मंदिर के समीप एक इमारत का छज्जा गिरने से पांच श्रद्धालुओं की मौत

    इमेज स्रोत, मातुल शर्मा

    मथुरा के वृंदावन में मंगलवार शाम को एक बड़ा हादसा हो गया.

    यहां बांके बिहारी मंदिर के निकट एक जर्जर इमारत का छज्जा और दीवार गिरने से उसमें दबकर पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई. वहीं, कई श्रद्धालु घायल हो गए.

    पुलिस प्रशासन की टीम ने मौक़े पर पहुंच राहत और बचाव कार्य शुरू किया.

    वृंदावन में पांच श्रद्धालुओं की मौत

    इमेज स्रोत, सुरेश सैनी

    ज़िलाधिकारी मथुरा पुलकित खरे ने मीडिया से कहा, "ये घटना वृंदावन में दुसायत मोहल्ले के नज़दीक शाम के समय घटित हुई है.

    इस हादसे में पांच श्रद्धालुओं की मौत हुई है जबकि चार श्रद्धालुओं का इलाज पास के ही अस्पताल में चल रहा है."

    उन्होंने बताया कि प्रशासन की पूरी टीम राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है.

    वृंदावन में पांच श्रद्धालुओं की मौत

    इमेज स्रोत, सुरेश सैनी

    एक सवाल के जवाब में ज़िलाधिकारी ने कहा, "इमारत की दीवार और छज्जा कैसे गिरे, ये जांच का विषय है, लेकिन पिछले कई दिन से यहां भारी बारिश हो रही है. मकान की दीवार और छज्जा गिरा है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  5. नूंह हिंसा, मोनू मानेसर, बिट्टू बजरंगी पर क्या बोले दुष्यंत चौटाला?

  6. हरियाणा की नूंह हिंसा से जुड़े मामले में पुलिस ने बिट्टू बजरंगी को किया गिरफ़्तार

    बिट्टू बजरंगी गिरफ़्तार

    इमेज स्रोत, Getty Images

    हरियाणा की नूंह हिंसा से जुड़े मामले में पुलिस ने बिट्टू बजरंगी को गिरफ़्तार किया है.

    हरियाणा पुलिस की एडीजी (कानून-व्यवस्था) ममता सिंह ने बीबीसी संवाददाता दिलनवाज़ पाशा से इस गिरफ़्तारी की पुष्टि की है.

    बिट्टू बजरंगी को पुलिस ने मंगलवार शाम फरीदाबाद से गिरफ़्तार किया.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    बिट्टू बजरंगी

    इमेज स्रोत, बिट्टू बजरंगी/BBC

    पुलिस ने एक प्रेस रिलीज में बताया, ''बिट्टू बजरंगी और 15-20 अन्य लोगों के खिलाफ थाना सदर नूह में अवैध हथियार अधिनियम और आईपीसी की संगीन धाराओं 148/149/332/353/186/395/397/506 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था.''

    पुलिस ने बताया, ''बिट्टू बजरंगी और15-20 लोगों द्वारा नूंह की महिला पुलिस अधिकारी के सामने तलवार इत्यादि हथियारों से प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई थी. उन्हें समझाया भी गया था लेकिन लेकिन उग्र होकर सरकारी कार्य में बाधा डाली.''

    हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुई सांप्रदायिक हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई थी और यह हिंसा गुरुग्राम के कुछ इलाकों में भी हुई.

  7. बिंदेश्वर पाठक: भारत में शौचालय क्रांति लाने वाले जिनसे कभी अमेरिका ने मांगी थी मदद

  8. सचिन पायलट ने राजेश पायलट पर बीजेपी नेता के दावे को किया ख़ारिज, कहा- 'आपके फ़ैक्ट गलत हैं'

    सचिन पायलट

    इमेज स्रोत, ANI

    कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अपने पिता राजेश पायलट को लेकर बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय के दावों का जवाब दिया है.

    एक वीडियो शेयर करते हुए मालवीय ने दावा किया था कि राजेश पायलट ने मिजोरम की राजधानी आइजोल में 1966 में बम गिराया था.

    मालवीय ने दावा किया था, "राजेश पायलट और सुरेश कलमाड़ी भारतीय वायुसेना के उन विमानों को उड़ा रहे थे जिन्होंने 5 मार्च 1966 को मिज़ोरम की राजधानी आइज़वाल पर बम गिराए. बाद में दोनों कांग्रेस के टिकट पर सांसद और सरकार में मंत्री भी बने. स्पष्ट है कि नार्थ ईस्ट में अपने ही लोगों पर हवाई हमला करने वालों को इंदिरा गांधी ने बतौर इनाम राजनीति में जगह दी, सम्मान दिया."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मालवीय के इन दावों को ख़ारिज किया है.

    उन्होंने कहा, "आपने गलत तारीख और गलत तथ्यों का इस्तेमाल किया... हां, भारतीय वायु सेना के पायलट के तौर पर मेरे पिता ने बम गिराए थे, लेकिन वो बम तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान में भारत-पाकिस्तान के 1971 युद्ध के दौरान गिराए गए थे, न कि तब जिसका दावा- पांच मार्च, 1966-आप कर रहे हैं. वह भारतीय वायु सेना में 29 अक्टूबर, 1966 को शामिल हुए थे. इसका सर्टिफिकेट मैं यहां जोड़ रहा हूं. जय हिंद और स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.''

    उन्होंने कहा, ''स्व. श्री राजेश पायलट जी दिनांक 29 अक्टूबर, 1966 को भारतीय वायु सेना में कमीशन हुए थे. यह कहना कि उन्होंने 5 मार्च 1966 में मिज़ोरम में बमबारी की थी - काल्पनिक है, तथ्यहीन है और पूर्ण तरह भ्रामक है. हाँ, 80 के दशक में एक राजनेता के रूप में मिज़ोरम में युद्ध विराम करवाने और स्थाई शांति संधि स्थापित करवाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका ज़रूर निभाई थी. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ, जय हिन्द.''

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मानसून सत्र के दौरान संसद में विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के अविश्वास प्रस्ताव पर हुई बहस का जवाब देते हुए इंदिरा गांधी के दौर में हुई मिज़ोरम पर भारतीय वायु सेना की बमबारी का जिक्र किया.

    विपक्ष ने मणिपुर की हिंसा का हवाला देते हुए मोदी सरकार पर पूर्वोत्तर भारत को नज़रअंदाज़ करने का आरोप लगाया था जिसके जवाब में प्रधानमंत्री ने मिज़ोरम का नाम लिया.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    पूर्वोत्तर भारत में कांग्रेस की नीतियों का ज़िक्र करते हुए पीएम मोदी ने मिज़ोरम में इंडियन एयर फोर्स की बमबारी, साल 1962 में चीनी हमले के समय पूर्वोत्तर के लोगों को बिना मदद के छोड़ने वाले जवाहर लाल नेहरू के रेडियो संदेश जैसी घटनाओं का ज़िक्र किया.

    उन्होंने कहा, "पांच मार्च, 1966 को कांग्रेस ने मिज़ोरम के असहाय लोगों पर एयर फोर्स के जरिए हमला किया. मिज़ोरम के लोग आज भी उस भयानक दिन का दुख मनाते हैं. उन्होंने (कांग्रेस ने) कभी वहां के लोगों को सांत्वना देने की कोशिश नहीं की. कांग्रेस ने इस बात को देशवासियों से छुपाया. श्रीमति इंदिरा गांधी उस वक़्त देश की प्रधानमंत्री थीं."

  9. पीएम मोदी ने लाल क़िले की प्राचीर से मणिपुर, ग़ुलामी, विपक्ष पर क्या कुछ कहा

  10. दिनभर: लाल किले से पीएम मोदी के भाषण के मायने

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  11. सुप्रीम कोर्ट: गोधरा ट्रेन कांड के तीन दोषियों की जमानत याचिका ख़ारिज

    ANI

    इमेज स्रोत, सुप्रीम कोर्ट

    सुप्रीम कोर्ट ने 2002 के गोधरा ट्रेन कांड को 'गंभीर घटना' बताते हुए इस मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे तीन दोषियों की जमानत याचिका ख़ारिज कर दी है.

    चीफ़ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा, ‘‘यह घटना बहुत गंभीर थी. किसी एक व्यक्ति की हत्या का सवाल नहीं है.’’

    अदालत ने सोमवार को यह फ़ैसला सुनाया.

    साबरमती एक्सप्रेस का जला हुआ कोच

    क्या था पूरा मामला?

    27 फरवरी 2002 को साबरमती एक्सप्रेस के एक डिब्बे को गोधरा स्टेशन पर आग लगा दिया गया था. उस आग में 59 लोग मारे गए थे, जिनमें से ज़्यादातर अयोध्या से लौट रहे हिंदू कारसेवक थे. इसके बाद पूरे गुजरात में दंगे भड़क गए थे जिनमें 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.

  12. जिंद कौर: 1857 से पहले अंग्रेज़ों से लड़ने वालीं सिख साम्राज्य की महारानी

  13. बिहार में थाना प्रभारी की गोली मारकर हत्या, एसपी ने बताया पूरा मामला,

    बिहार में थाना प्रभारी की गोली मारकर हत्या

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बिहार में समस्तीपुर ज़िले के मोहनपुर ओपी (नाका) के थाना प्रभारी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस ने यह जानकारी दी है.

    इंस्पेक्टर नंद किशोर यादव अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी कर रहे थे, इसी दौरान गोलीबारी में उनकी मौत हो गई.

    समस्तीपुर पुलिस ने एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी है.

    पुलिस के मुताबिक़ नंद किशोर यादव मूल रूप से अररिया के रहने वाले थे और साल 2009 में बिहार पुलिस में भर्ती हुए थे.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    समस्तीपुर के एसपी विनय तिवारी ने मीडिया को बताया कि कुछ पशुचोरों को सोमवार रात गिरफ़्तार किया गया था.

    बाकी पशुचोरों को पकड़ने के लिए नंद किशोर यादव अपनी टीम के साथ गए थे.

    इसी दौरान अपराधियों की तरफ से भी गोलीबारी हुई, जिसमें नंद किशोर यादव को आंख के उपर गोली लगी थी.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इस मामले पर नीतीश सरकार पर आरोप लगाया है कि बिहार में सुशासन ख़त्म हो गया है और अपराधी ही पुलिस को मार रहे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

  14. चेस वर्ल्ड कप के क्वार्टरफाइनल में पहली बार भारत के चार खिलाड़ी, विश्वनाथन आनंद ने ये कहा

    विश्वनाथन आनंद

    इमेज स्रोत, Getty Images

    शतरंज के बादशाह विश्वनाथन आनंद ने एफ़आईडीई वर्ल्ड कप 2023 के क्वार्टरफाइनल में भारत के चार खिलाड़ियों के पहुंचने को भारतीय शतरंज की दुनिया के लिए 'ऐतिहासिक' बताया है.

    इस वर्ल्ड कप का आयोजन अज़रबैजान के बाकू में हो रहा है. भारतीय खिलाड़ी डी गुकेश, आर प्रागनननधा, अर्जुन एरिगासी और विदित गुजराती क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं.

    विश्वनाथन आनंद ने कहा, '' ये भारतीय शतरंज का ऐतिहासिक क्षण है. हमारे पास कई खिलाड़ी हैं और वो सभी अच्छे हैं. फ़ाइनल में पहुंचने के लिए उनका लेवल भी अच्छा है. ''

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने चेस डॉट कॉम के हवाले से बताया है कि एक वीडियो में आनंद ने कहा, '' यंग प्लेयर्स भारतीय शतरंज को अच्छे दौड़ में लेकर जा रहे हैं.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने कहा, '' मैं उम्मीद कर रहा था कि कम से कम एक या दो खिलाड़ी क्वार्टरफ़ाइनल में जाएंगे. लेकिन अब चार खिलाड़ी पहुंच गए हैं.''

  15. पीएम ने सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक के निधन पर जताया शोक

    पीएम मोदी के साथ सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक

    इमेज स्रोत, NarendraModi/Twitter

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक डॉक्टर बिंदेश्वर पाठक के निधन को देश के लिए बड़ी क्षति बताया है.

    सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक का दिल्ली के एम्स में निधन हो गया.

    पीएम ने कहा, ''पाठक स्वप्नदर्शी व्यक्ति थे जिन्होंने समाज की प्रगति और हाशिये पर पड़े लोगों को सशक्त करने के लिए काफी काम किया.

    उन्होंने कहा, ''बिंदेश्वर जी ने स्वच्छ भारत बनाने को अपना मिशन बना लिया था. उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन को अपना काफी सहयोग दिया. उनसे कई बार बातचीत हुई और उस बातचीत में सफाई को लेकर उनका उत्साह दिखता था. उनका काम लोगों को प्रेरित करता रहेगा. इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पीएम मोदी के साथ सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक

    इमेज स्रोत, NarendraModi/Twitter

  16. रूस में पेट्रोल पंप पर विस्फ़ोट, कम से कम 35 लोगों की मौत

    रूस में एक पेट्रोल पंप पर लगी आग, 35 की मौत

    इमेज स्रोत, RUSSIAN MINISTRY OF EMERGENCY SITUATIONS/GettyImages

    रूस में एक पेट्रोल पंप पर विस्फोट से अब तक कम से कम 35 लोगों की मौत की ख़बर है और कई लोग घायल हैं.

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस भयानक विस्फ़ोट में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की.

    रूस में एक पेट्रोल पंप पर लगी आग, 35 की मौत

    इमेज स्रोत, RUSSIAN MINISTRY OF EMERGENCY SITUATIONS/GettyImages

    यह घटना कैस्पियन सी के तट के नज़दीक बसे माखाचकाला शहर में सोमवार को स्थानीय समय के अनुसार रात नौ बजकर 40 मिनट पर हुई.

    विस्फ़ोट के बाद दुर्घटनास्थल पर हर तरफ आग ही आग दिख रही थी और इस पर काबू पाने के लिए कई दमकल वाहनों को भेजा गया. स्थानीय मीडिया के अनुसार, पेट्रोल पंप के नज़दीक कार रिपेयर सेंटर से यह आग फैली. रूस की समाचार एजेंसी 'इंटरफ़ैक्स' ने डॉक्टरों के हवाले से बताया है कि मरनेवालों में तीन बच्चे हैं.

  17. पीएम के परिवारवाद वाले आरोप को लेकर सुप्रिया सुले ने याद दिलाई अमित शाह की बात

    एनसीपी नेता सुप्रिया सुले

    इमेज स्रोत, ANI

    एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी के भाषण पर निशाना साधते हुए कहा कि वो भ्रष्टाचार और परिवारवाद का आरोप लगाते हैं जबकि परिवारवाद हर पार्टी में है.

    पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से अपने भाषण में कहा, ''देश के लोकतंत्र में एक बीमारी आई है- परिवारवादी पार्टी. इनका एक ही मंत्र है- परिवार को, परिवार के लिए, परिवार के द्वारा.''

    वो बोले- ''देश के विकास के लिए ज़रूरी है कि इनसे मुक्ति मिले. समाजिक न्याय को किसी ने तबाह किया है तो वो तुष्टिकरण ने किया है.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एनसीपी नेता ने कहा, '' उन्होंने (पीएम) भ्रष्टाचार और परिवारवाद की बात की लेकिन परिवारवाद तो हर पार्टी में है. मुझे अमित शाह जी की पंक्ति याद आती है- अमित शाह जी ने संसद में ऑन रिकॉर्ड ये बात कही कि जब आप किसी और पर उंगली उठाते हो तो तीन उंगलियां अपनी तरफ होती हैं. ये मुझे याद है.''

  18. सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक का दिल्ली के एम्स में निधन

    सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक का दिल्ली के एम्स में निधन हो गया.

    सुलभ इंटरनेशनल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट आरसी झा ने उनके निधन की पुष्टि की है.

    उन्होंने बीबीसी को बताया, "सुलभ इंटरेशनल के मुख्यालय में पाठक सर ने झंडोत्तोलन किया. हमलोगों से बातचीत भी की . वह पूरी तरह ठीक थे. लेकिन अचानक उन्हें तकलीफ़ महसूस हुई. उनको हमलोग एम्स लेकर गए. डॉक्टरों ने क्रिटिकल बताया. फिर कार्डियक अरेस्ट से डेढ़ से दो बजे के बीच में उनका निधन हो गया."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  19. ब्रेकिंग न्यूज़, पहलवान विनेश फोगाट एशियन गेम्स से हुईं बाहर, बताई ये वजह

    विनेश फोगाट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, विनेश फोगाट

    महिला पहलवान विनेश फोगाट एशियन गेम्स से बाहर हो गई हैं. विनेश फोगाट ने बताया है कि घुटने की चोट की वजह से वो एशियन गेम्स का हिस्सा नहीं बन सकेंगी.

    विनेश ने अपने ट्विटर पर ताज़ा जानकारी साझा की है.

    विनेश ने लिखा है, "13 अगस्त को मेरे बाएं घुटने में चोट लगी थी. स्कैन और जाँच के बाद डॉक्टर ने कहा है कि दुर्भाग्य से केवल सर्जरी ही ठीक होने का एकमात्र विकल्प है."

    विनेश ने बताया है कि 17 अगस्त को मुंबई में उनकी सर्जरी होगी.

    उन्होंने लिखा, "मेरा सपना था साल 2018 में जकार्ता में हुए एशियाई खेलों में भारत के लिए जीता स्वर्ण पदक मेरे पास ही रहे. इस चोट की वजह से अब मैं हिस्सा (एशियन गेम्स में) नहीं ले पाऊंगी. मैंने सभी संबंधित अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दे दी है ताकि एशियाई खेलों में किसी रिज़र्व प्लेयर को भेजा जा सके."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    विनेश फोगाट इस साल कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ यौन शोषण के आरोपों को लेकर धरना देने वाले पहलवानों में भी शामिल थीं.

    चीन के हांगझू में 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक एशियन गेम्स का आयोजन हो रहा है.

  20. पीएम के भाषण पर विपक्षी नेताओं का निशाना, कांग्रेस चीफ़ बोले- अगले साल झंडा तो फहराएंगे लेकिन...

    मल्लिकार्जुन खड़गे

    इमेज स्रोत, ANI

    स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से दिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सहित कई विपक्षी पार्टियों के नेता निशाना साध रहे हैं.

    पीएम मोदी ने लाल किले पर दिए भाषण में अगले साल का भी ज़िक्र किया था. उन्होंने कहा था, "मैं अगले 15 अगस्त को इस लाल किले से आपके सामने देश की उपलब्धियां रखूंगा."

    इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस चीफ़ ने कहा, "ये जो कह रहे हैं वो अहंकार की बात है. ये तो 2023 है, 2024 में मैं (खड़गे) फिर झंडा फहराऊंगा (लाल किले पर) ये तो अहंकार की बात है."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    पीएम के बयान पर तंज़ करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "वो (पीएम मोदी) अगले साल झंडा फहराएंगे, अपने घर के ऊपर फहराएंगे."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने भाषण में मणिपुर और हरियाणा की हिंसा का मुद्दा उठाया.

    केजरीवाल ने कहा, "आज मन व्यथित है. आज देश के कुछ हिस्सों में एक भाई, दूसरे से लड़ रहा है. आज मणिपुर जल रहा है. वहां दो समुदाय एक-दूसरे की दुकानें जला रहे हैं, हत्याएं कर रहे हैं. एक-दूसरे की महिलाओं के साथ बलात्कार कर रहे हैं. हरियाणा में भी दो समुदाय आपस में लड़ रहे हैं. ये विज्ञान का युग है, हम आपस में लड़ते रहे तो भारत विश्वगुरु कैसे बनेगा? कैसे तरक्की करेगा? अगर भारत को दुनिया का नंबर 1 राष्ट्र बनाना है तो 140 करोड़ लोगों को एक टीम की तरह रहना पड़ेगा."

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    तेजस्वी यादव ने कहा, "प्रधानमंत्री जी ने आज के दिन भी भाषण में राजनीति लाने का प्रयास किया जो शोभा नहीं देता. देश के लोगों को उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री जी स्टार्टअप इंडिया, मेकइन इंडिया के बारे में बोलें, हर साल रोज़गार देने की बात थी उस पर बोलें, 15 लाख देने की बात थी उसका क्या हुआ. आज के दिन कम से कम राजनीति नहीं करनी चाहिए थी."

    छोड़िए X पोस्ट, 4
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 4

    समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी और ये चिंता जताई कि भारत को जिस गति से विकास करना चाहिए था, वो नहीं हुआ."

    छोड़िए X पोस्ट, 5
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 5

    उन्होंने कहा, "दुनिया के दूसरे देशों की तुलना में देखते हैं तो भारत को जितना आगे बढ़ना था उतनी रफ़्तार और तेज़ी से नहीं बढ़ा."

    अखिलेश यादव ने कहा, "मणिपुर में जैसी घटना हुई, वो दुनिया में कहीं नहीं हुआ होगा. आज के दिन हम लोगों को ये भी अपील करनी चाहिए कि मणिपुर के लोग जिस सद्भावना के साथ, जिस प्रेम के साथ मिलजुलकर रह रहे थे वैसे ही दोबारा रहें. देश के किसी कोने में किसी भी बेटी के साथ ऐसा व्यवहार ना हो."