नरेंद्र मोदी की प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार के ठोस सबूत- बीबीसी पड़ताल

बिहार

इमेज स्रोत, VISHNU NARAYAN

इमेज कैप्शन, ये हैं बिहार के आरा ज़िले में जगदीशपुर ब्लॉक के देवराढ़ गाँव की छठो देवी. इन्हें पैसे हड़पने के लिए दो साल पहले मर चुकीं जितना कुँवर बना दिया गया
    • Author, रजनीश कुमार
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, बिहार के आरा से
  • प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में घपले के ठोस सबूत
  • सरकारी बाबुओं, जनप्रतिनिधियों और बैंककर्मियों की मिलीभगत से दिया जा रहा है अंजाम
  • जो मर गए हैं, उनके नाम पर भी लिए जा रहे हैं पैसे
  • दूसरों के नाम पर फ़र्ज़ी दस्तावेज़ बनाकर निकाले जा रहे हैं पैसे
  • प्रधानमंत्री आवास योजना में असली लाभार्थी कोई और सरकारी काग़ज़ पर नाम किसी और का
  • गाँवों में उठ रही है जाँच की माँग लेकिन व्यवस्था के स्तर पर कोई सुनने को तैयार नहीं
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बीपीएल परिवारों को तीन किस्तों में एक लाख 20 हज़ार रुपए घर बनाने के लिए मिलते हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अप्रैल, 2016 को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) लॉन्च किया था. इसके तहत 21 मार्च 2019 तक एक करोड़ घर बनाने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन कई जगह ये योजना ग़रीबों को घर देने से पहले सरकारी बाबुओं और जनप्रतिनिधियों को अमीर बना रही है.

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इसी साल मार्च महीने में कहा था कि प्रधानमंत्री ने 2022 तक सभी के लिए पक्का घर बनाने का लक्ष्य रखा है. काग़ज़ पर अगर मार्च, 2022 में यह लक्ष्य पूरा भी हो जाता है, तो इसकी असली कहानी उन ग़रीबों के मन में कही बैठी रहेगी, जिन्हें घर हक़ के रूप में नहीं बल्कि रिश्वत और अहसान के रूप में मिले.

प्रधानमंत्री आवास योजना में व्यापक भ्रष्टाचार के संकेत हैं. भ्रष्टाचार कई स्तरों पर अंजाम दिया जा रहा है. सरकार को लगता है कि डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफ़िट ट्रांसफ़र के कारण भ्रष्टाचार कम हुआ है. डीबीटी के तहत सरकारी योजनाओं के पैसे ग़रीबों के बैंक अकाउंट में सीधे जाते हैं.

पीएम मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मोदी सरकार ने ग़रीबी रेखा से नीचे गुज़र-बसर करने वाले सभी लोगों को 2022 तक पक्का का घर देने का लक्ष्य रखा है

लेकिन बीबीसी हिन्दी की पड़ताल में पता चला कि बैंक अकाउंट खोलने में ही लोग धांधली कर रहे हैं. बैंककर्मियों की मिलीभगत से फ़र्ज़ी दस्तावेज़ देकर लोग दूसरों के नाम पर खाता खुलवा रहे हैं.

पूरी योजना में जनप्रतिनिधियों, सरकारी बाबुओं और दलालों के बीच गहरी साँठगाँठ है. आधार नंबर को भ्रष्टाचार रोकने के लिए हथियार के तौर पर देखा गया, लेकिन यहाँ भी नाम और फ़ोटो में जमकर फेरबदल चल रहा है.

प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार को लेकर बिहार के भोजपुर में मिली कुछ शिकायतों के आधार पर बीबीसी ने पड़ताल शुरू की, तो पता चला कि यहाँ कुएं में ही भांग घोल दी गई है. कई पंचायत और गाँव में लोग परेशान हैं कि उनके नाम से पैसा जारी हो चुका है, लेकिन पैसा किसी और ने ले लिया है.

ग़रीबों के नाम पर गाँव के दबंगों ने पैसे लिए हैं. दलितों की हक़मारी सबसे ज़्यादा दिखी. वैसे लोगों के नाम पर भी पैसे लिए गए हैं, जो ज़िंदा ही नहीं हैं. कई तो ऐसे लोग मिले, जिन्हें पता भी नहीं है कि उनके नाम पर एक लाख 20 हज़ार रुपए ले लिए गए हैं. कइयों को पता है कि उनका हक़ उनके गाँव के ही दबंगों ने मारा है, लेकिन वे डर से बोलने की स्थिति में नहीं हैं.

जाने-माने अर्थशास्त्री और एक्टिविस्ट ज्यां द्रेज़ कहते हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना में जितना भ्रष्टाचार बिहार में है, उतना कहीं नहीं है.

वे कहते हैं, ''किसी भी सरकारी योजना में जितना भ्रष्टाचार बिहार में है, उतना कहीं नहीं है. भ्रष्टाचार बिहार की स्ट्रक्चरल बीमारी है. मामला केवल भोजपुर का नहीं है, बल्कि यह योजना ही भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. बिहार के लोग सरकारी योजनाओं से मिलने वाले फ़ायदे को अपना हक़ नहीं अहसान के तौर पर लेते हैं. अगर वे अपना अधिकार मानते तो उन्हें रिश्वत देने की ज़रूरत नहीं पड़ती. लेकिन यह केवल लोगों के स्तर पर ही नहीं बल्कि योजना को डिलीवर करने की जिन पर ज़िम्मेदारी है, उन्हें भी यही लगता है कि मुफ़्त में पैसे क्या बाँटने हैं, इसे अपने पास भी रखा जा सकता है.''

बिहार

इमेज स्रोत, Vishnu Narayan

इमेज कैप्शन, जितना कुँवर इसी घर में रहती थीं और ये बीपीएल भी नहीं थीं लेकिन इनकी मौत के पैसा हड़पने के लिए इन्हें ज़िंदा कर दिया गया

प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार कैसे अंजाम दिया है जा रहा है, इसके लिए हमने चार केस स्टडी की है. ये तरीक़े व्यापक पैमाने पर पैसे बनाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं. पढ़िए, बीबीसी पड़ताल-

जितना कुँवर को मरने के बाद ज़िंदा किया गया!

नलिन तिवारी नोएडा की एक आईटी कंपनी में काम करते हैं. कोविड महामारी के कारण लॉकडाउन लगा, तो कंपनी ने घर से काम करने के लिए कहा. नलिन दिल्ली में रहने के बजाय अपने होमटाउन बिहार के आरा आ गए और यहीं से काम करना शुरू किया. वे पिछले साल जुलाई महीने से ही आरा में हैं.

इसी साल फ़रवरी महीने में नलिन से उनकी माँ ने कहा कि घर का पैसा मिलने वाला है. उनकी माँ प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत मिलने वाले पैसे की बात कर रही थीं. नलिन तिवारी के कान खड़े हो गए.

दरअसल, नलिन की बड़ी माँ यानी बड़ी चाची आरा ज़िले के जगदीशपुर ब्लॉक के देवराढ़ गाँव में रहती थीं. देवराढ़ नलिन का पैतृक गाँव है.

नलिन की बड़ी माँ का नाम जितना कुँवर था. 2019 में 19 दिसंबर को जितना कुँवर ने आख़िरी साँस ली थी. पति की मौत पहले ही हो गई थी. वो गाँव में ही अकेले रहती थीं. उनकी एक बेटी हैं लेकिन शादी के बाद उनका भी साथ छूट गया था. जिस घर में जितना कुँवर रहती थीं, वो ध्वस्त हो चुके अच्छे घर का अवशेष है.

वीडियो
इमेज कैप्शन, फर्जी बैंक अकाउंट को लेकर बैंक को भेजा गया ये पत्र

नलिन तिवारी को पता चला कि उनकी बड़ी माँ भले दो साल पहले दुनिया छोड़ चुकी हैं, लेकिन बिहार की व्यवस्था ने उन्हें ज़िंदा रखा है. या यूँ कह सकते हैं कि जितना कुँवर की आत्मा गाँव के ही वशिष्ठ यादव की पत्नी छठो देवी में आ गई.

छठो देवी को गाँव के मुखिया महेश ठाकुर और पंचायत समिति की सदस्य ललिता के साथ आवास सहायिका दुर्गा मणि गुप्ता ने जितना कुँवर बना दिया. प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों की सूची आई, तो उसमें जितना कुँवर का भी नाम था. नलिन तिवारी कहते हैं कि सरकार मेरी बड़ी माँ के लिए स्वर्ग में घर बनाने को आतुर थी.

बिहार

इमेज स्रोत, VIshnu Naranan

छठो देवी को जितना कुँवर कैसे बनाया गया?

इसे जानना बहुत मुश्किल नहीं है. लेकिन ग्रामीण समाज के लिए आसान भी नहीं है. नलिन तिवारी आईटी कंपनी में काम करते हैं, इसलिए उन्होंने इंटरनेट पर जानना-समझना शुरू किया, तो पूरा फ़र्ज़ीवाड़ा खुलकर सामने आ गया.

इस फ़र्ज़ीवाड़े को समझना है, तो प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की वेबसाइट पर जाइए. प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों की सूची में जिनके नाम होते हैं, उनके रजिस्ट्रेशन नंबर भी होते हैं.

उसी रजिस्ट्रेशन नंबर को होम पेज के स्टेकहोल्डर में IAY/PMAYG Beneficiary सेक्शन सेलेक्ट कर क्लिक कीजिए. क्लिक करने पर एक बॉक्स आएगा. इस बॉक्स में लिखा होता है- इंटर रजिस्ट्रेशन नंबर.

इसी बॉक्स में रजिस्ट्रेशन नंबर डालिए. रजिस्ट्रेशन नंबर डालने पर सारी जानकारी सामने आ जाती है. इसमें किस बैंक के अकाउंट में भुगतान किया गया है. कितना पैसा मिला है और किस डेट को पैसा ट्रांसफ़र किया गया है, ये जानकारी भी रहती है. जैसे जितना कुँवर के नाम से रजिस्ट्रेशन नंबर BH1012787 है.

छठो देवी

इमेज स्रोत, PMAYG

इमेज कैप्शन, PMYAG की वेबसाइट पर जितना कुँवर के नाम से यह डिटेल

इसे अगर आप डालकर सर्च करेंगे, तो पता चलेगा कि 19/12/2020 को बैंक ऑफ बड़ौदा के अकाउंट में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाली एक लाख 20 हज़ार की रक़म की पहली किस्त के 40000 रुपए ट्रांसफर किए गए हैं. नलिन तिवारी के लिए यह चौंकाने वाला था.

रजिस्ट्रेशन नंबर डालने के बाद जो पन्ना खुलता है, उसे स्क्रॉल करते हुए नीचे आएँगे, तो घर के सामने लाभार्थी की तस्वीर भी होती है. यहाँ तस्वीर जितना कुँवर के बदले किसी और महिला की है. वो महिला मिट्टी के घर के सामने खड़ी है.

उस महिला की दो फ़ोटो हैं, एक के पहले लिखा है कि 'यहीं घर बनना है' और एक के सामने लिखा है- पुराना घर. घर बन जाने के बाद भी नए घर के साथ इसमें फोटो लगती है लेकिन अभी एक ही किस्त मिली थी, इसलिए घर पूरा होने की सूचना अपडेट नहीं की गई है.

नलिन तिवारी के लिए भी इस महिला की पहचान मुश्किल थी. नलिन कभी गाँव में नहीं रहे. उन्होंने गाँव के लोगों को यह तस्वीर भेजी तो पता चला कि ये छठो देवी हैं.

जितना

इमेज स्रोत, PMAYG

इमेज कैप्शन, जितना कुँवर की जगह छठो देवी की तस्वीर

नलिन तिवारी ने इसकी शिकायत बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार में की. लोक निवारण ने इसकी जानकारी जगदीशपुर ब्लॉक के बीडीओ राजेश कुमार से मांगी. वहाँ से पता चला कि छठो देवी के आधार कार्ड पर जितना कुँवर नाम लिख दिया गया है. छठो देवी के आधार कार्ड पर ही जगदीशपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी से जितना कुँवर के नाम से खाता खोला गया था.

सीएसपी मतलब कस्टमर सर्विस पॉइंट या फिर इन्हें बैंक मित्र के साथ बिज़नेस कॉरस्पॉन्डेंट भी कहा जाता है. यहाँ कोई बैंककर्मी नहीं होता है. इसमें बाहर के लोगों को आउटसोर्स किया जाता है और उन्हें ही अकाउंट खोलने की ज़िम्मेदारी दी जाती है.

ऐसा आरबीआई की सर्कुलर के तहत बैंक वाले करवा रहे हैं. ग्रामीण इलाक़ों में सीएसपी ब्रांच काफ़ी प्रचलन में हैं और सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के ज़्यादातर काम यहीं से होते हैं.

जितना कुँवर

इमेज स्रोत, NALIN Tiwari

इमेज कैप्शन, जितना कुँवर का अकाउंट यूको बैंक में था लेकिन उनकी मौत के बात छठो देवी को जितना कुँवर बनाकर बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोल दिया गया

जितना कुँवर जब ज़िंदा थीं तब भी बैंक ऑफ बड़ौदा में उनका कोई अकाउंट नहीं था. उनका खाता यूको बैंक में था. जब इस मामले में बैंक ऑफ बड़ौदा के विजिलेंस डिपार्टमेंट से संपर्क किया, तो बता दिया गया कि अकाउंट को बैंक ने अपने नियंत्रण में ले लिया है.

लेकिन फ़र्ज़ी दस्तावेज़ों से खाता कैसे खुला इस पर कुछ भी नहीं बताया. सीएसपी ब्रांच को लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा के एक मैनेजर ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि बैंक मित्र जो नए अकाउंट खोलते हैं, उनके दस्तावेज़ों को वेरिफ़ाई करने में जमकर कोताही हो रही है और इसी का नतीजा है कि फ़र्ज़ी खाते खोले जा रहे हैं.

बिहार

इमेज स्रोत, VISHNU Narauan

छठो देवी क्या कहती हैं?

छठो देवी से जब पूछा कि आपने मृत व्यक्ति का पैसा क्यों लिया? इस पर छठो देवी ने कहा, ''हमरा कुछ पता नइखे. जइसे-जइसे हमरा के करावल गइल, हम उहे कइले बानी (मुझे कुछ भी पता नहीं है, जैसा मुझे करने के लिए कहा गया, मैंने बस वही किया) .'' छठो देवी के बेटे फागू यादव से पूछा तो उन्होंने भी कुछ नहीं बताया.

पूरा परिवार पूछताछ से डर गया था. फागू यादव को अपना मोबाइल नंबर दे दिया था कि जब आपको कुछ बताना हो तो फ़ोन करके बताइएगा. फागू यादव का पिछले हफ़्ते शनिवार को फ़ोन आया और उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सदस्य ललिता देवी के देवर रमेश बैठा और शिवपुर पंचायत के मुखिया महेश ठाकुर ने सब कराया है.

देवराढ़ गाँव शिवपुर पंचायत के अंतर्गत ही आता है. फागू यादव ने बताया कि उन्हें 40 हज़ार में से 20 हज़ार रुपए ही मिले थे, बाक़ी के रुपए मुखिया और रमेश बैठा ने ले लिए.

बिहार लोक निवारण विभाग ने भी माना फर्ज़ीवाड़ा
इमेज कैप्शन, बिहार लोक निवारण विभाग ने भी माना फर्ज़ीवाड़ा

मुखिया महेश ठाकुर से पूछा, तो उनका जवाब दिलचस्प था. ठाकुर ने कहा, ''ये काग़ज़ देखिए. डॉक्टरों ने बताया है कि मैं लीवर कैंसर से पीड़ित हूँ. एक साल से ज़्यादा ज़िंदा नहीं रह पाऊँगा. आप ये सब रिपोर्ट छापेंगे तो चुनाव जीतने में दिक़्क़त होगी. विरोधियों को हथियार मिल जाएगा. एक बार और चुनाव जीत जाने दीजिए.''

एक तरफ़ महेश ठाकुर कह रहे हैं कि वो एक साल ही ज़िंदा रह पाएँगे, लेकिन दूसरी तरफ़ मुखिया के पाँच साल का कार्यकाल फिर से हासिल करने को बेताब हैं.

शिवपुर पंचायत के मुखिया महेश ठाकुर

इमेज स्रोत, Vishnu Narayan

इमेज कैप्शन, शिवपुर पंचायत के मुखिया महेश ठाकुर

जिस व्यक्ति का प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम आता है, उसकी पहचान और दस्तावेज़ों के वेरिफ़िकेशन की ज़िम्मेदारी आवास सहायक या सहायिका की होती है. शिवपुर पंचायत में दुर्गा मणि गुप्ता आवास सहायिका हैं. उनसे पूछा कि मृत महिला को आपने ज़िंदा कैसे कर दिया? दुर्गा मणि गुप्ता लगातार पानी पीती रहीं. कुछ ही देर में चेहरे से पसीना टपकने लगा. वो कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं थीं.

लेकिन किसी तरह उन्होंने ख़ुद को संभालते हुए कहा, ''सर, आधार कार्ड पर फ़ोटो जितना कुँवर की ही थी. मैंने मुखिया और पंचायत समिति से पूछा तो उन्होंने भी यही कहा कि जितना कुँवर यही हैं. मैंने भी मान लिया कि छठो देवी ही जितना कुँवर हैं.''

शिवपुर पंचायत की आवास सहायिका दुर्गा मणि गुप्ता
इमेज कैप्शन, शिवपुर पंचायत की आवास सहायिका दुर्गा मणि गुप्ता

रमेश बैठा इन आरोपों से इनकार करते हैं. उनसे मिलने के लिए कहा तो हर दिन टाइम देकर ग़ायब होते रहे. एक बार कहा कि आरा में केंद्रीय विद्यालय के गेट पर आइए लेकिन नहीं आए. रमेश बैठा पंचायत समिति सदस्य नहीं हैं, लेकिन वो पंचायत समिति का काम क्यों करते हैं? इस पर बैठा ने कुछ नहीं कहा. गाँव में पता चला कि ललिता देवी पटना में लॉन्ड्री चलाती हैं और उनके देवर रमेश बैठा पंचायत समिति का काम करते हैं.

जो ज़िंदा हैं उनके साथ भी फ़र्ज़ीवाड़ा

प्रधानमंत्री आवास योजना में घपला केवल मृत व्यक्तियों के नाम पर ही नहीं हो रहा है, बल्कि जो ज़िंदा हैं, उनके नाम पर भी पैसा हड़प लिया जा रहा है. जितना कुँवर के नाम आने के बाद बीबीसी ने देवराढ़ गाँव में ही पड़ताल शुरू की और ऐसे कई मामले मिले.

इसी गाँव के किशोर सिंह ज़िंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. वो कोलकाता में काम करते हैं. उनके परिवार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की लिस्ट में किशोर सिंह का नाम है लेकिन पैसा नहीं मिला.

किशोर सिंह की रजिस्ट्रेशन आईडी BH6049413 प्रधानमंत्री आवास योजना की वेबसाइट पर डालकर सर्च किया, तो पता चला कि एक लाख 20 हज़ार रुपए दिए जा चुके हैं. लेकिन ये रुपए मिले किसे? किशोर सिंह के नाम पर पैसे का घपला हुआ है, ये जानकारी पीएमएवाईजी के वेबसाइट से ही पता चल जाती है.

एक लाख 20 हज़ार की रक़म 40-40 हज़ार की तीन किस्तों में दी जाती है. किशोर सिंह के मामले में भी ऐसा ही हुआ है.

किशोर सिंह के भाई संजय सिंह

इमेज स्रोत, Vishnu Narayan

इमेज कैप्शन, किशोर सिंह बनकर पैसा सुरेश यादव ने ले लिया

पहली और दूसरी किस्त पिछले साल अगस्त और दिसंबर में जारी हुई और तीसरी किस्त इसी साल आठ जनवरी को. PMAYG की वेबसाइट के अनुसार एक लाख 20 हज़ार की रक़म किशोर सिंह के यूको बैंक के खाते में ट्रांसफ़र की गई है, लेकिन सच यह है कि यूको बैंक में किशोर सिंह ने कोई खाता खुलवाया ही नहीं था.

लेकिन बिना खाता खुलवाए किसी व्यक्ति के नाम से बैंक में कोई खाता कैसे खुलवा ले रहा है? यहाँ भी वही फ़र्ज़ीवाड़ा हुआ है. PMAYG की वेबसाइट पर इस रजिस्ट्रेशन आईडी BH6049413 से सर्च करने पर जो जानकारी सामने आती है, उसके हिसाब से किशोर सिंह का पक्का घर बन गया है.

PMAYG की वेबसाइट पर किशोर सिंह की आईडी वाले पन्ने पर पिछले साल 15 मई को एक व्यक्ति के साथ पुराने घर की तस्वीर पोस्ट की गई. लेकिन इसमें न तो वो व्यक्ति किशोर सिंह हैं और न ही घर उनका है. इस व्यक्ति के बारे में तहक़ीक़ात की तो पता चला कि देवराढ़ गाँव के ही वीरबहादुर सिंह यादव हैं और घर भी उन्हीं का है.

पिछले साल 29 सितंबर को एक और फ़ोटो अपलोड की गई. इसमें घर बनाने के लिए खड़े किए गए प्लिन्थ के साथ एक व्यक्ति की फोटो अपलोड की गई. यह व्यक्ति भी कोई तीसरा है. न तो किशोर सिंह और न ही वीर बहादुर सिंह यादव.

बिहार

इमेज स्रोत, PAMYG

इमेज कैप्शन, कागज़ पर नाम किसी और का असली लाभार्भी कोई और. नए और पुराने घर के साथ यहाँ तस्वीर किशोर सिंह और उनके परिवार की होनी चाहिए थी लेकिन यहाँ तीन अलग-अलग व्यक्ति हैं.

इस व्यक्ति के बारे में तहक़ीक़ात की तो सुरेश यादव के रूप में पहचान हुई. इस साल आठ जनवरी को नए घर के साथ एक व्यक्ति की फ़ोटो अपलोड की गई थी. ये कोई चौथा आदमी निकला.

चौथे व्यक्ति की शिनाख्त शुरू की तो पता चला कि ये देवराढ़ गाँव के ही पैक्स अध्यक्ष के भाई संजय सिंह यादव हैं. PMAYG की वेबसाइट पर पारदर्शिता के लिए फोटो डाली जाती है ताकि चीज़ें पता चले लेकिन घर और व्यक्ति दोनों की फ़ोटो में फ़र्ज़ीवाड़ा किया जा रहा है.

लेकिन तीन अलग-अलग व्यक्तियों की तस्वीर से और कन्फ़्यूजन बढ़ गया कि पैसे किसे मिले. इसे पता करना मुश्किल काम था. PMAYG की वेबसाइट से ही पता चला कि पैसे यूको बैंक में किशोर सिंह नाम के खाते में ट्रांसफ़र किए गए हैं.

यूको बैंक के जगदीशपुर शाखा से पता किया तो जानकारी मिली कि किशोर सिंह के नाम से एक खाता है लेकिन जिस आधार कार्ड से ये खाता खुलवाया गया है, वो सुरेश यादव का है. सुरेश यादव के आधार पर ही नाम बदलकर किशोर सिंह कर दिया गया था. मतलब खाता किशोर सिंह के नाम से लेकिन पैसा सुरेश यादव के अकाउंट में गया.

किशोर सिंह का परिवार देवराढ़ गाँव में ही रहता है. उनके भाई प्रमोद सिंह ने कहा कि किशोर ज़िंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं. वो बिस्तर से उठ भी नहीं पाते हैं. संजय सिंह ने कहा कि वे सुरेश यादव से कुछ नहीं कहेंगे क्योंकि दबंग लोग हैं.

उन्होंने कहा कि वे ब्लॉक में जाकर इसकी शिकायत ज़रूर करेंगे. प्रमोद सिंह ने कहा कि उनके भाई भी पक्का घर का सपना संजोए दुनिया छोड़ देंगे लेकिन ग़रीबों के हक़ मारने वालों पर कोई असर नहीं होने वाला है.

हमने सुरेश यादव से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया. संजय सिंह ने भी यही कहा कि मुखिया, पंचायत समिति और सीएसपी ब्रांच वाले मिलकर खा रहे हैं.

चितरंजन तिवारी

इमेज स्रोत, VISHNU Narayan

इमेज कैप्शन, ओम प्रकाश तिवारी को सरकारी बाबुओं और जनप्रतिनिधियों ने बनाया चितरंजन तिवारी

चितरंजन तिवारीबन गए ओम प्रकाश तिवारी

ओम प्रकाश तिवारी को देवराढ़ गाँव के लोग शराबी कहते हैं. ओमप्रकाश तिवारी कहाँ रहते हैं, गाँव वाले ठीक-ठीक नहीं बता पाते हैं. लेकिन बीबीसी की पड़ताल के बाद ओमप्रकाश तिवारी एक बार फिर से खोजे जा रहे हैं.

प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थियों में ओम प्रकाश तिवारी का भी नाम है. लेकिन ओम प्रकाश तिवारी पिछले कुछ सालों से गाँव में हैं ही नहीं.

बिहार

इमेज स्रोत, PAYMG

प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थियों की सूची में ओमप्रकाश तिवारी नाम से रजिस्ट्रेशन आईडी है- BH3919682. इस आईडी से PMAYG की वेबसाइट पर सर्च करें तो ओमप्रकाश तिवारी के नाम से एक पन्ना खुलता है.

ओम प्रकाश तिवारी के पिता का नाम मुन्ना तिवारी है, इसके सिवा कुछ भी सही जानकारी नहीं है. इस वेबसाइट के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के जगदीशपुर ब्रांच में ओमप्रकाश तिवारी के ख़ाते में एक लाख, 20 हज़ार की पहली किस्त (40 हज़ार) पिछले साल 19 नवंबर को गई.

ओम प्रकाश तिवारी
इमेज कैप्शन, असल में ओम प्रकाश तिवारी का एसबीआई में कोई खाता नहीं है लेकिन उनके नाम से ये खाता पैसे हड़पने के लिए खोला गया

40 हज़ार की दूसरी किस्त इस साल 11 जनवरी को ट्रांसफ़र हुई और आख़िरी किस्त इसी साल 17 मार्च को आई. लेकिन ओमप्रकाश तिवारी का असल में एसबीआई में कोई खाता ही नहीं है.

ओमप्रकाश तिवारी के चाचा मुरारी तिवारी दिल्ली हाई कोर्ट में सीनियर वकील हैं. उन्होंने कहा, ''ओम प्रकाश तिवारी का एसबीआई में कोई खाता नहीं है. यह पूरी तरह से घपले का मामला है और हमलोग इसकी शिकायत करने जा रहे हैं.''

लेकिन एक लाख, 20 हज़ार रुपए किसके खाता में गए? इसकी तहक़ीक़ात के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से संपर्क किया. वहाँ से जो डिटेल निकला, उसमें खाताधारक का नाम ओमप्रकाश तिवारी ही है लेकिन, जिस मोबाइल नंबर के खाता खुलवाया गया है, वो देवराढ़ गाँव के ही विजय तिवारी उर्फ़ चुन्नू तिवारी का है. खाता में जो आधार नंबर दिया गया है, वो भी ओमप्रकाश तिवारी का नहीं है. आधार नंबर भी विजय तिवारी का ही है.

आधार

इमेज स्रोत, VIJAY TIWARI

चुन्नू तिवारी को फ़ोन कर पूछा कि उनका मोबाइल नंबर एसबीआई में ओमप्रकाश तिवारी के नाम से बैंक खाते में क्यों है? चुन्नू तिवारी हैरान रह गए. उन्होंने कहा, ''मुझे कुछ भी पता नहीं है. मैं ख़ुद नहीं समझा पा रहा हूँ कि ऐसा किसने किया है. अब मुझे समझ में आया कि मेरे मोबाइल पर पैसे निकालने का मैसेज क्यों आता था. कई बार मैसेज आता था कि मेरे अकाउंट से 40 हज़ार रुपए निकाले गए हैं तो कभी 20 हज़ार. मैं समझ नहीं पाता था. मुझे लगता था कि ग़लती से कोई मैसेज आया हुआ है. मेरा तो एसबीआई में कोई अकाउंट भी नहीं है.''

चुन्नू तिवारी गाँव और आसपास के इलाक़ों में वायरिंग का काम करते हैं. चुन्नू ने पैसे निकालने वाला मैसेज अपने मोबाइल पर आने की शिकायत एसबीआई जगदीशपुर में की. उन्होंने कहा कि एसबीआई में उनका कोई अकाउंट ही नहीं है तो पैसे निकालने का मैसेज क्यों आ रहा है?

बैंक ने शिकायत के जवाब में क्या कहा? चुन्नू कहते हैं, ''सीएसपी ब्रांच पर मेरे ही गाँव का गूंजन तिवारी काम करता है. उसी से पूछा था और उसने कहा कि टेंशन मत लो किसी ने ग़लती से तुम्हारा नंबर दे दिया होगा. क्या पता उसी ने मेरे नंबर के साथ फ़र्ज़ीवाड़ा किया हो.''

लेकिन अकाउंट से पैसे कौन निकालता था? प्रधानमंत्री आवास योजना की वेबसाइट पर ओमप्रकाश तिवारी की रजिस्ट्रेशन आईडी वाला पन्ना खोलेंगे और स्क्रॉल कर सबसे नीचे आएंगे तो पाँच फ़ोटो अपलोड किए गए हैं.

इन पाँच फ़ोटो में दो व्यक्ति हैं और दोनों के पुराने घर, अर्धनिर्मित घर और घर बनने के साथ फ़ोटो है. बीबीसी की पड़ताल में पता चला कि पहली फ़ोटो में जिस व्यक्ति की फ़ोटो है- उनका नाम चितरंजन तिवारी उर्फ पिन्टू तिवारी है.

बिहार

इमेज स्रोत, Vishnu Narayan

यह फोटो पिछले साल 12 सितंबर को पुराने घर के साथ अपलोड की गई थी. तीसरी फ़ोटो प्रधानमंत्री आवास योजना से मिले पैसे से बने अर्धनिर्मित घर के साथ पिन्टू तिवारी की ही है. चौथी और पाँचवी तस्वीर घर बनने के बाद की है और घर के सामने पिन्टू तिवारी के पिता श्रीराम तिवारी खड़े हैं.

अब बारी थी पिन्टू तिवारी के घर जाकर पड़ताल करने की. उनके घर पहुँचा तो पिन्टू तिवारी ने ही दरवाज़ा खोला. दरवाज़ा खोलते ही पूछा आपलोग क्यों आए हैं? फिर अपना परिचय दिया, तो मानो सहम से गए.

प्रधानमंत्री आवास योजना की वेबसाइट पर जो फोटो है, उसमें बिल्कुल यही घर है और इसी घर के दरवाज़े के सामने दोनों बाप-बेटे ने फ़ोटो खिंचवाई थी. कुछ ही मिनट में पिन्टू तिवारी के पिता श्रीराम तिवारी भी आ गए. श्रीराम तिवारी तो मामले को समझ हाँफने लगे. उनके लिए बाहर एक चारपाई लगाई गई. दोनों बाप-बेटे से पूछा कि ओमप्रकाश तिवारी की जगह इनकी फ़ोटो क्यों है?

बिहार

इमेज स्रोत, PMAYG

इमेज कैप्शन, पुराने और नए घर के साथ ओम प्रकाश तिवारी के बदले चितरंजन तिवारी और उनके पिता श्रीराम तिवारी

पिन्टू तिवारी ने पहले इनकार किया कि नहीं उनकी फ़ोटो नहीं होगी. तस्वीर दिखाई तो फिर मान लिया कि हाँ, उन्ही की फ़ोटो है. लेकिन उन्हें नहीं पता है कि कब खिंचवाई थी. घर भी पिन्टू तिवारी का, फ़ोटो भी दोनों बाप-बेटे की, फिर भी उन्हें याद नहीं है?

पिन्टू तिवारी की हालत सवालों से ख़राब होने लगी थी. पिन्टू तिवारी कहने लगे कि उन्हें फँसाया जा रहा है. हालाँकि जिनके ज़रिए पिन्टू तिवारी के घर पहुँचा था उन्होंने बताया कि पिन्टू ने फ़ोन कर मामला सेटल करने का प्रस्ताव रखा है. लेकिन इसमें केवल पिन्टू तिवारी पैसा हेरफेर करने का माध्यम हैं. पैसे इन्हें भी मिले पर मुखिया, पंचायत समिति और बीडीओ के शामिल होने के बात गाँव के लोग करते हैं.

गुड्डू बिंद के पिता अशोक बिंद

इमेज स्रोत, VIshnu Narayan

इमेज कैप्शन, गुड्डू बिंद के पिता अशोक बिंद

गुड्डू बिंद और लल्लन यादव की पहेली

जब देवराढ़ गाँव में पड़ताल कर रहा था, तो गुड्डू बिंद पिता अशोक बिंद, जिन्हें गाँव में लोग झमोट के नाम से जानते हैं, धान के खेत में खरपतवार निकालने काम छोड़कर भागे-भागे आए. झमोट ने हाँफते हुए कहा, ''सर, मेरे बेटे के नाम से भी घपला हुआ है. लिस्ट में मेरे बेटे गुड्डू बिंद का नाम है कि उसे घर के लिए पैसा मिला है लेकिन हमें तो कुछ मिला ही नहीं है. कुछ हमरा के बताईं कि हम अब का करीं.''

झमोट ने लाभार्थियों की लिस्ट में अपने बेटे का नाम भी दिखाया. प्रधानमंत्री आवास योजना की वेबसाइट पर गुड्डू बिंद की रजिस्ट्रेशन आईडी BH2972167 डालकर सर्च किया तो एक पन्ना खुला. इसमें जो जानकारी दर्ज है, उसके अनुसार, गुड्डू बिंद को 40-40 हज़ार की तीन किस्त मिली है.

पहली किस्त पिछले साल 19 दिसंबर को, दूसरी इस साल 11 जनवरी को और तीसरी 19 मार्च को मिली है. लेकिन गुड्डू बिंद को इन तीन किस्तों में से फूटी कौड़ी भी नहीं मिली है.

वेबसाइट पर जो जानकारी दी गई है, उसमें कई तरह के घालमेल हैं. इस वेबसाइट की जानकारी के अनुसार जगदीशपुर के बैंक ऑफ बड़ौदा में गुड्डू बिंद नाम के खाते में एक लाख, 20 हज़ार रुपए ट्रांसफ़र किए गए हैं.

बिहार

इमेज स्रोत, Vishnu Narayan

इमेज कैप्शन, लल्लन यादव (लेटे हुए)

लेकिन बैंक ऑफ बड़ौदा के जगदीशपुर ब्रांच का जो IFSC कोड दिया गया है, वो ग़लत है.

जगदीशपुर के जिस बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच में गुड्डू बिंद के नाम से खाते का ज़िक्र है, उसका IFSC कोड दिया है- BARBOJAAGDS, जो ग़लत है. जगदीशपुर ब्रांच का सही IFSC कोड है- BARBOJAFDIS.

जगदीशपुर के बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच में पता किया कि क्या कोई गुड्डू बिंद के नाम से खाता है, तो कोई खाता नहीं मिला. इस ब्रांच में एक गुड्डू कुमार के नाम से खाता मिला लेकिन उस व्यक्ति के पता में गाँव का नाम केशोपुर लिखा है.

लेकिन पैसा गया किस खाते में? गुड्डू बिंद के आधार कार्ड पर नाम गुड्डू चौधरी है जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना की वेबसाइट पर नाम गुड्डू बिंद है. गुड्डू बिंद के पिता का नाम भी यहाँ अशोक बिंद लिखा है जबकि आधार कार्ड पर उनका नाम अशोक चौधरी लिखा है.

प्रधानमंत्री आवास योजना की वेबसाइट पर गुड्डू बिंद की रजिस्ट्रेशन आईडी BH2972167 से जो पन्ना खुलता है, उसमें भी पाँच तस्वीरें अपलोड की गई हैं. पहली दो तस्वीर छह दिसंबर, 2019 को पुराने घर के सामने खड़े गुड्डू बिंद की अपलोड की गई है जबकि आख़िरी की दो तस्वीर नए घर के साथ गाँव के ही लल्लन यादव की है.

बिहार

इमेज स्रोत, PMAYG

इमेज कैप्शन, गुड्डू बिंद के नाम से PMAYG की वेबसाइट पर ये डिटेल

पुराना घर गुड्डू बिंद का ही है और नया घर लल्लन यादव का. गुड्डू बिंद का पैसा किसे मिला इसकी पड़ताल में लल्लन यादव से मिलने पहुँचा. लल्लन यादव कई लोगों के ताश खेल रहे थे. जो व्यक्ति हमें लल्लन यादव के पास ले गया था, उसने बताया कि यही लल्लन यादव हैं. उनसे पूछा कि उनका घर किधर. लल्लन यादव ने बताने से तत्काल इनकार कर दिया और फिर से ताश खेलने लगे.

लल्लन यादव से पूछा कि क्या गुड्डू बिंद का घर उन्हें मिला है? इस सवाल को सुन मानो उन्हें सांप सूंघ गया. लल्लन यादव ने ग़ुस्से में कहा, ''इहाँ से निकल जाईं. हमरा परेशान ना करीं. मिला है कि नहीं मिला हम आपको काहे बताएं. अब ज़्यादा बहस ना करीं. चल जाईं.''

गाँव के जो व्यक्ति हमलोग को वहाँ लेकर आए थे, लल्लन यादव उन पर भड़क गए और कहा कि तू लाठी से ठोकइबअ. सबके पहचान करावत चलत तानी?''

हमने किसी तरह स्थिति को संभाला लेकिन लल्लन यादव ने स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं कहा. गाँव के कई लोगों ने कहा कि गुड्डू बिंद के पैसे पंचायत समिति ललिता देवी के देवर रमेश बैठा और मुखिया महेश ठाकुर ने लल्लन यादव को ही दिया है और उसमें अपनी हिस्सेदारी ली है.

घर गुड्डू बिंद के नाम से और नए घर के सामने तस्वीर लल्लन यादव की

इमेज स्रोत, PMAYC

इमेज कैप्शन, घर गुड्डू बिंद के नाम से और नए घर के सामने तस्वीर लल्लन यादव की

झमोट ने यह भी बताया कि उनके नाम से घर मिला उसमें भी एक लाख 20 हज़ार के बदले एक लाख ही मिले और 20 हज़ार रुपए पंचायत समिति ने रिश्वत ले ली.

ग़रीबों के हक़ मारने या भ्रष्टाचार की कहानी केवल दूसरे का पैसा लेने तक ही सीमित नहीं है बल्कि जिन्हें पैसा मिल भी रहा है, उन्हें एक लाख 20 हज़ार के बदले एक लाख ही मिल रहा है. भोजपुर के इलाक़े

किसी भी व्यक्ति ने नहीं कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना की पूरी रक़म एक लाख, 20 हज़ार मिली है.

लोगों ने बताया कि 20 हज़ार मुखिया, पंचायत समिति और बीडीओ मिलकर खा रहे हैं. देवराढ़ गाँव की कुछ महिलाओं ने बताया कि जब वो मुखिया से पूछती हैं कि एक लाख, 20 हज़ार के बदले एक लाख ही क्यों मिला, तो जवाब आया- गेहूँ बेचले रहू? जे मिलल ओहके रख ल ना तो वो भी ना मिली.''

लोगों को पता चला कि बीबीसी के लोग भोजपुर में इसकी पड़ताल कर रहे हैं तो हर दिन दसियों फ़ोन आने लगे. आज तक फ़ोन कर लोग शिकायत कर रहे हैं कि उनके नाम से पैसा जारी हुआ लेकिन पैसा नहीं मिला.

बिहार

इमेज स्रोत, VIshnu Narayan

इमेज कैप्शन, भोजपुर से डीडीसी यानी उप-विकास आयुक्त हरि नारायण पासवान

सरकार और प्रशासन का क्या कहना है?

सारे सबूतों को लेकर जगदीशपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) राजेश कुमार के पास पहुँचा. उन्होंने कहा कि पंचायती राज विभाग अब बीडीओ के अधिकार क्षेत्र से वापस ले लिया गया है. लेकिन ग्रामीण-विकास विभाग तो बीडीओ के पास ही है?

राजेश कुमार ने कहा कि इसमें मुखिया ही ग्राम सभा लगाकर प्रधानमंत्री आवास योजना में लोगों को चुनता है और मुखिया को लोगों ने ही चुना है. राजेश कुमार ने कहा, ''नियम तो यह है कि ग्राम सभा का फुटेज भेजा जाए. मुखिया को बीडीओ नियंत्रित नहीं कर सकता है. इसके लिए आपको डीडीसी के पास जाना होगा. मैं आपकी शिकायत डीडीसी को भेज दूँगा.''

जगदीशपुर ब्लॉक के बीडीओ राजेश कुमार

इमेज स्रोत, Vishnu Narayan

भोजपुर के डीडीसी हरि नारायण पासवान के पास सारे सबूत लेकर पहुँचा. उन्होंने सारे दस्तावेज़ देखे और कहा कि व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है. भोजपुर के उप-विकास आयुक्त हरि नारायण पासवान ने अपने स्टेनो निशांत को बुलाया और कहा कि पहले शिवपुर पंचायत की आवास सहायिका दुर्गा मणि गुप्ता को तत्काल सेवा से बर्ख़ास्त कीजिए.

पासवान ने कहा कि मुखिया और बीडीओ की भूमिका की भी जाँच का आदेश भेजिए. हरि नारायण पासवान ने कहा, ''कम-से-कम इतना तो कर दूँगा कि मुखिया फिर से चुनाव ना लड़ सके. बीडीओ के ख़िलाफ़ भी जाँच कराएँगे. हालांकि ये हेराफेरी पहले के बीडीओ के कार्यकाल में हुई है.''

हरि नारायण पासवान ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में पहले भी भोजपुर में क़रीब 80 आवास सहायक को बर्ख़ास्त किया जा चुका है.

इन्हीं सारे सवालों को बीबीसी ने बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी के सामने रखा. सम्राट चौधरी ने कहा कि ये मामला ग्रामीण विकास विभाग का है और इसकी ज़िम्मेदारी श्रवण कुमार की है. चौधरी ने कहा कि अगर श्रवण कुमार भ्रष्टाचार को लेकर कोई कार्रवाई की सिफ़ारिश भेजते हैं, तो वह ज़रूर कार्रवाई करेंगे.

श्रवण कुमार से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन नहीं हो पाई. लेकिन बिहार सरकार में ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने कहा कि वे मामले की जाँच कर ज़रूर कार्रवाई करेंगे. अरविंद कुमार चौधरी ने कहा कि सरकार ने तो भ्रष्टाचार से बचने के लिए ही लोगों के खाते में सीधे पैसा डालने की व्यवस्था की थी, लेकिन यहाँ भी हेराफेरी से लोग बाज नहीं आ रहे हैं.

मुखिया महेश ठाकुर से पूछा तो वे भ्रष्टाचार मानने को तैयार नहीं है. मुखिया ने यहाँ तक कह दिया कि बाद में इनका नाम लिस्ट से हटा दिया गया था जबकि हमारी पड़ताल में ये बात बिल्कुल झूठ निकली है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)