बिहार: बीजेपी ने आरजेडी को बताया 'नौटंकीबाज़ों की पार्टी', विपक्ष की रैली के बाद अखिलेश पर बरसे रविशंकर

इमेज स्रोत, Getty Images
भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश और बिहार में लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्षी दलों का ‘सूपड़ा साफ़ हो जाएगा.’
बिहार की राजधानी पटना में रविवार को विपक्षी दलों की रैली के बाद बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए के नेताओं ने राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेताओं को निशाने पर लिया.
विपक्षी दलों के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखे हमले किए थे.
राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने रैली में दावा किया था कि सभी विपक्षी दल एकजुट होकर बीजेपी को सत्ता से विदाई देंगे.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार के अलावा दोनों डिप्टी सीएम पर भी निशाना साधा.
बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा ने रैली के बाद तेजस्वी यादव पर पलटवार किया. उन्होंने आरजेडी को ‘नौटंकीबाज़ों की पार्टी’ बताया.
बीजेपी नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “आरजेडी नौटंकीबाज़ों की पार्टी है. बिहार लोकतंत्र की जननी रही, यहां लीडर पैदा होते थे लेकिन दुर्भाग्य से आरजेडी के लोग लीडर नहीं एक्टर की तरह काम कर रहे हैं. ये नेता नहीं अभिनेता हैं, जो लोगों का मनोरंजन कर सकता है, बरगला सकता है, लोगों की भावनाओं को भड़का सकता है. बिहार की जनता उन्हें स्वीकार नहीं करेगी.”
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
उन्होंने आरोप लगाया, “जिस तरह का आज उन्होंने (तेजस्वी यादव ने) बयान दिया है, वो बताता है कि सत्ता से जाने की मन के अंदर कितनी हताशा, निराशा और खीज है. मुख्यमंत्री जी 17 महीने में ही जग गए. इन्होंने 17 महीने में ही बिहार को लूट लिया. उन्होंने साफ़ किया कि ये लोग गड़बड़ कर रहे थे. सत्ता का दुरुपयोग कर रहे थे और सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे थे.”
विपक्ष की रैली में आई भीड़ को लेकर तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि रविवार को सभी रिकॉर्ड टूट गए. तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि पटना के गांधी मैदान में हुई रैली में 10 लाख लोगों ने हिस्सा लिया.
जेडीयू ने क्या कहा

इमेज स्रोत, Getty Images
जनता दल यूनाइटेड ने उनके इस दावे को ख़ारिज किया है.
जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा, "दस लाख की रैली का महागठबंधन का दावा बिल्कुल बेबुनियाद निकला.”
तेजस्वी यादव ने आरजेडी को ‘माई बाप’ की पार्टी बताते हुए दावा किया कि 2024 में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड समाप्त हो जाएगी. उन्होंने ‘माई बाप’ का मतलब भी बताया.
तेजस्वी ने कहा, “बी से बहुजन, ए से अगड़ा, दूसरे ए से आधी आबादी यानी महिला और पी से पुअर यानी ग़रीब. ये माई-बाप की पार्टी है, ये ए टू ज़ेड सबकी पार्टी है”
नीरज कुमार ने इसके जवाब में कहा, “आरजेडी ने अपने मूल चरित्र में बदलाव की कोशिश तो की लेकिन बदलने वाला कहां है. आर का मतलब राइट टू गुंडागर्दी, जे का मतलब जॉब फॉर लैंड और डी का डेवलमेंट ऑफ़ फ़ेमिली है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
जेडीयू नेता नीरज कुमार ने आरोप लगाया कि विपक्ष की रैली में सिर्फ़ परिवारवाद के दर्शन हुए.
उन्होंने कहा, "इस रैली से महागठबंधन के नेताओं की एकुजटता नहीं बल्कि पुत्रों की एकजुटता दिखाने का लालू जी प्रयास कर रहे थे. परिवार के सदस्यों का नाम लेना, यही परिवारवाद है."
महागठबंधन पर निशाना साधते हुए नीरज कुमार ने कहा कि अगले 10-15 दिन में आचार संहिता लग जाएगी और अभी तक न तो सीट शेयरिंग का पता है न साझा कार्यक्रम और न नीतिगत मामला ही तय हो पाया.
अखिलेश बोले- 'तख़्त हिल जाते हैं'

इमेज स्रोत, @yadavakhilesh
विपक्ष की रैली में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव भी शामिल हुए थे.
रैली के बाद अखिलेश यादव ने सोशल प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक तस्वीर शेयर की. इसमें उनके अलावा तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी नज़र आ रहे हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
अखिलेश यादव ने लिखा, “जब जोशीले नौजवान मिल जाते हैं तो बड़े-बड़े तख़्त हिल जाते हैं!”
रविशंकर शंकर प्रसाद का अखिलेश को जवाब

इमेज स्रोत, Getty Images
इस पर बिहार बीजेपी के नेता रविशंकर प्रसाद ने पलटवार किया.
रविशंकर प्रसाद ने कहा, “दिन में सपना देखने में कोई बंदिश है क्या?”
उन्होंने कहा, “यूपी में अखिलेश यादव को दो भी मिलेगा या नहीं 80 में इसी पर विवाद है और चले आए हैं बिहार.”
रविशंकर प्रसाद ने दावा किया कि बिहार और यूपी की सभी 120 सीटें एनडीए को मिलेंगी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
उन्होंने कहा, “ यहां इंडिया गठबंधन और वहां (उत्तर प्रदेश में) उनका पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) दोनों का सूपड़ा साफ़ होगा. वहां की 80 और यहां की 40 (सीटें) नरेंद्र मोदी की झोली में जाएंगी. कल (शनिवार को) देखा नहीं. मैं था औरंगाबाद में, देखा हमने बेगुसराय में, जनता वही प्रतीक्षा कर रही है.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बिहार के दौरे पर थे. उन्होंने औरंगाबाद और बेगुसराय में रैलियां की थीं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















