जस्टिन ट्रूडो कनाडा में फिर घिरे, एलन मस्क ने बताया 'शर्मनाक'

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो

इमेज स्रोत, REUTERS

इमेज कैप्शन, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो

खालिस्तान समर्थक नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर जारी भारत-कनाडा विवाद के बीच प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.

घरेलू मोर्चे से लेकर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सवालों का सामना कर रहे पीएम ट्रूडो एक बार फिर घिरते हुए नजर आ रहे हैं.

अब सोशल मीडिया कंपनी एक्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर अभिव्यक्ति की आजादी को कुचलने का आरोप लगाया है.

एक्स पर उन्होंने लिखा, “कनाडा में ट्रूडो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं. शर्मनाक.”

मस्क ने ऐसा पत्रकार ग्लेन ग्रीनवाल्ड की एक पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा.

उन्होंने कनाडा सरकार के उस फैसले की आलोचना करते हुए एक टिप्पणी की थी, जिसमें सरकार ने ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सेवाओं के लिए नया नियम बनाया है.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 1

इस नियम के अनुसार कनाडा में काम करने के लिए ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सेवाओं को ‘कनाडाई- रेडियो टेलीविजन और दूरसंचार आयोग’ (सीआरटीसी) के साथ औपचारिक रूप से पंजीकरण करना होगा.

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म

इमेज स्रोत, Gettyimages

क्या हैं नए नियम

‘कनाडाई- रेडियो टेलीविजन और दूरसंचार आयोग’ एक सार्वजनिक संगठन है, जो प्रसारण और कम्युनिकेशन की निगरानी और उसे रेगुलेट करने काम काम करता है.

सरकार का कहना है कि कनाडा में काम करने वालीं ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सेवाएं, जो कंटेंट ब्रॉडकास्ट करती हैं और उनकी सालाना कमाई एक करोड़ डॉलर या इससे अधिक है, तो उन्हें 28 नवंबर, 2023 तक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा.

इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जुड़ी जानकारियों का साझा करना होगा.

दूसरा यह कि कुछ ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सेवाओं को अपने कमेंट और सब्सक्रिप्शन की जानकारी देनी होगी. यानी कि कोई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म क्या कंटेंट बनाता है और उससे कितने लोग जुड़े हैं.

आयोग का कहना है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को रजिस्ट्रेशन करना होगा. यह नियम प्लेटफॉर्म चलाने वाले यूजर्स पर लागू नहीं होगा.

इसके अलावा पॉडकास्ट बनाने वाले प्लेटफॉर्म के लिए भी रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है. इसके अलावा ऑनलाइन वीडियो गेम और ऑडियो बुक्स पर यह नियम लागू नहीं होगा.

रजिस्ट्रेशन के बाद प्लेटफार्म की एक सूची आयोग के प्लेटफार्म पर जारी की जाएगी.

कनाडा के पीएम

इमेज स्रोत, REUTERS

क्या कह रहे हैं लोग

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

यह पहली बार नहीं है जब ट्रूडो सरकार पर अभिव्यक्ति की आज़ादी को दबाने का आरोप लगा है.

फरवरी 2022 में ट्रूडो ने ट्रक ड्राइवरों के विरोध को दबाने के लिए आपातकालीन शक्तियों का इस्तेमाल किया था, जो अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगवाने का विरोध कर रहे थे.

ट्रूडो ने क्यूबेक और दूसरे राज्यों में विरोध को दबाने के लिए सेना तक भेज दी थी. यह संकट कैबिनेट मंत्री की हत्या के बाद जाकर रुका था.

कनाडा के चर्चित यू-ट्यूबर जे.जे मैककुल्लौघ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि अब यू-ट्यूब को भी नवंबर खत्म होने से पहले कनाडा सरकार के साथ खुद को रजिस्टर कराना होगा. ये ऑनलाइन कंटेंट को रेगुलेट करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.

जे नेल्सन नाम के एक यूजर ने एक्स पर लिखा, “अगर मेरे पास कोई पॉडकास्ट प्लेटफॉर्म होता, तो मैं कभी सीआरटीसी के साथ उसे रजिस्टर नहीं करवाता. मैं एक प्लेटफार्म शुरू करना चाहता हूं, ताकि उनके नियमों की अवहेलना कर सकूं.”

संकसपी नाम के एक यूजर ने लिखा कि आप इसके लिए कनाडा सरकार की आलोचना नहीं कर सकते.

उन्होंने लिखा, “आपको यह मानना होगा कि सरकार नेक इरादे से ऐसा कर रही है. जाहिर सी बात है कि जब ग्लोबल साउथ के देश ऐसा करते हैं तो उन्हें शक की नजर से देखा जाता है.”

पेट्रिक नाम के यूजर ने लोगों से पॉडकास्ट को कनाडा सरकार के साथ रजिस्टर न करवाने की अपील की है.

शॉन रिकार्ड नाम के एक यूजर ने आयोग के आदेश को पोस्ट करते हुआ लिखा, “उत्तरी क्यूबा में आपका स्वागत है. नेटफ्लिक्स, प्राइम, यूट्यूब और दूसरे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को अब सीआरटीसी के साथ रजिस्टर करवाना जरूरी होगा, ताकि कनाडा की सरकार उन्हें सेंसर और नियंत्रित कर सके.”

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 2

विवादों से नाता

हाल ही में ट्रूडो को कनाडा की संसद में नाज़ियों की तरफ़ से लड़ने वाले एक बुजुर्ग को सम्मानित करने और स्कूलों में लैंगिक विचारधारा को शामिल करने के लिए कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा है.

खालिस्तान समर्थक अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत और कनाडा के कूटनीतिक संबंधों में तनाव पैदा हो गया है.

पीएम ट्रूडो ने आरोप लगाया था कि निज्जर की हत्या में भारत के संभावित एजेंटों की भूमिका है. हालांकि भारत ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है.

इसी विवाद के बीच कनाडा की संसद में नाज़ियों की तरफ से लड़ने वाले पूर्व सैनिक का सम्मान किए जाने के मामले में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को माफी मांगनी पड़ी.

ट्रूडो ने कहा, ''ये एक ग़लती थी, जिससे देश और संसद दोनों शर्मिंदा हुए. सदन में मौजूद हम सभी लोगों को खेद है कि हमने खड़े होकर ताली बजाई और सम्मान किया. हालांकि हमें संदर्भ नहीं पता था.''

ट्रूडो बोले, ''नाज़ियों के किए जनसंहार में मारे गए लाखों लोगों की यादों का ये भयानक अपमान है.''

इससे पहले वे कनाडा के द मुस्लिम असोसिएशन के निशाने पर थे. कनाडा के स्कूलों में लैंगिक विचारधारा को शामिल किया गया है. इसके तहत स्कूलों में सेक्शुअल ओरिएंटेशन एंड जेंडर आइडेंटिटी, बच्चों को पढ़ाया जाता है.

द मुस्लिम असोसिएशन ऑफ कनाडा इस फैसले का विरोध कर रहा है. उनका कहना है कि इस प्रोग्राम को चुनने का विकल्प नहीं दिया गया है और इसमें वयस्कों वाला कंटेंट बच्चों को पढ़ाया जा रहा है.

इसके खिलाफ 20 सितंबर को 'वन मिलियन मार्च फॉर चिल्ड्रेन’ का आयोजन किया गया था. इसमें बड़ी संख्या में वहां के मुसलमान शामिल थे.

वहीं ट्रूडो का कहना था कि ट्रांस्फोबिया, होमोफोबिया और बाइफोबिया के लिए देश में कोई जगह नहीं हैं और वे सेक्शुअल माइनॉरिटी के पक्ष में खुलकर खड़े हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)