You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
बिहार: बीजेपी के हिंदुत्व को क्या नीतीश-तेजस्वी का 'मंडल-II' रोक सकेगा -नज़रिया
- Author, नलिन वर्मा
- पदनाम, वरिष्ठ पत्रकार
बिहार विधानसभा में पेश की गई जाति सर्वे की सामाजिक-आर्थिक रिपोर्ट ने इस बात को सामने लाकर रख दिया है कि ग़रीबी पूरे राज्य में व्याप्त है.
राज्य के 2,76,68,930 परिवारों में लगभग एक तिहाई 94,42,786 परिवार ग़रीबी रेखा के नीचे रह रहे हैं. हालांकि इस रिपोर्ट ने समाज के जातीय विभाजन के साथ ये बात साफ़ कर दी है कि ग़रीबी का संबंध जाति से है.
बिहार में अन्य पिछड़ा वर्ग के 66.74 फ़ीसदी लोग ग़रीबी रेखा के नीचे रहते हैं तो दूसरी तरफ़ कथित अगड़ी जातियों, जिन्हें सामान्य वर्ग भी कहा जाता है, के 25.09 फ़ीसदी लोग ग़रीबी रेखा के नीचे रह रहे हैं.
वहीं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के 86.63 फ़ीसदी परिवार ग़रीबी रेखा के नीचे रह रहे हैं.
बिहार विधानसभा में गुरुवार को राज्य सरकार की नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में एससी, एसटी, ओबीसी और अति पिछड़े वर्ग को मिलने वाले आरक्षण को बढ़ाने के लिए लाया गया विधेयक सर्वसम्मति से पास हो गया है. इस विधेयक के क़ानून बनते ही बिहार सरकार की नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण का स्तर 75 फीसदी तक पहुंच जाएगा.
इसके साथ ही नीतीश सरकार ने राज्य के हरेक ग़रीब परिवार के लिए दो लाख रुपये की सहायता राशि और उनकी स्थिति में सुधार के लिए कई अन्य कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की है.
समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए राज्य सरकार ने दस फ़ीसदी का कोटा बरकरार रखा है.
कोटा बढ़ाने के बिहार सरकार के इस फ़ैसले से केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की उस रणनीति को झटका लगा है जिसके तहत वो सभी जातियों को हिंदुत्व के झंडे तले एक करना चाहती है.
साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिली जबर्दस्त जीत मिली थी.
इस कामयाबी का श्रेय उनके आक्रामक हिंदुत्व या अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ धार्मिक आधार पर हिंदुओं को एक करने की रणनीति को दिया जाता है.
लेकिन समाज के अत्यंत पिछड़े तबकों (ईबीसी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), एससी और एसटी के लिए नौकरी का कोटा बढ़ाने के फ़ैसले ने बीजेपी की रणनीति को ख़तरे में डाल दिया है.
'इंडिया' गठबंधन का दबाव
बिहार में ये तबका राज्य की आबादी का 84 फ़ीसदी हिस्सा है. अब तक ये माना जाता रहा है कि इस तबके ने विपक्ष की तुलना में भगवा पार्टी को अधिक मदद पहुंचाई है.
बिहार के जातीय सर्वे से जो तस्वीर निकल कर सामने आई है, माना जाता है कि कुछ अन्य उत्तर भारतीय राज्यों में ऐसी ही स्थिति है. इनमें से तीन राज्य मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ भी हैं, जहाँ विधानसभा चुनाव हो रहे हैं.
बीजेपी के ख़िलाफ़ जातीय गोलबंदी का फ़ायदा उठाने के लिए 28 विपक्षी पार्टियां 'इंडिया' गठबंधन (इंडियन नेशनल डेवेलपमेंट इन्क्लूसिव एलायंस) के बैनर तले राष्ट्रीय स्तर पर जाति जनगणना के लिए दबाव बना रही हैं.
विपक्षी पार्टियों के 'इंडिया' गठबंधन के सबसे बड़े घटक दल कांग्रेस के नेता राहुल गांधी अपने चुनावी अभियान में जाति जनगणना और सरकारी नौकरियों, ब्यूरोक्रेसी और राजनीतिक व्यवस्था में वंचित तबकों के लिए आबादी के अनुपात में प्रतिनिधित्व का वादा कर रहे हैं.
बीजेपी की बेचैनी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब ये आरोप लगाते हैं कि हिंदू समाज को बांटकर विपक्षी पार्टियां 'पाप' कर रही हैं तो इसमें उनकी बेचैनी दिखने लगती है.
पांच राज्यों के चुनावी अभियान से समय निकालकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छह नवंबर को बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में एक जनसभा के दौरान नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव की 'तुष्टीकरण की नीति' के लिए तीखा हमला बोला.
बीजेपी जब भी अपने विरोधियों पर तुष्टीकरण का आरोप लगाती है तो इसका मतलब ये निकाला जाता है कि हिंदुओं के हितों के ऊपर अल्पसंख्यकों ख़ासकर मुसलमानों को तवज्जो दे जा रही है.
धर्म के नाम पर विभिन्न हिंदू जातियों को एक रखने की कोशिश करते हुए अमित शाह ने अयोध्या में बने रहे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेने की अपील की.
अयोध्या के राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा जनवरी, 2024 में प्रस्तावित है.
उन्होंने सनातन धर्म पर मंडरा रहे ख़तरे का जिक्र किया और राज्य में नीतीश राज से छुटकारा पाने के लिए बिहार के सबसे लोकप्रिय त्योहार छठ पर्व का जिक्र किया.
अमित शाह ने ये भी एलान किया कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव प्रचार के सिलसिले में वे अगले 13 हफ़्तों में राज्य के सभी 37 ज़िलों में रैलियों को संबोधित करेंगे.
इसी साल मई में हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव की चुनावी हार के बाद बीजेपी की बेचैनी और अधिक बढ़ गई लगती है.
कर्नाटक में बीजेपी ने हिंदुत्व कार्ड खेला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से बजरंग बली के नाम पर वोट देने की अपील की लेकिन इस सबके बावजूद कर्नाटक में बीजेपी को कांग्रेस के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा.
मंडल बनाम कमंडल
साल 1990 में तत्कालीन विश्वनाथ प्रताप सिंह की सरकार ने मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू की और इससे देश में 'मंडल लहर' शुरू हो गई.
मंडल की राजनीति पर खड़ी हुईं क्षेत्रीय पार्टियों ने लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व वाली बीजेपी को हिंदी पट्टी के राज्यों में चुनौती दी.
मंडल कमीशन का ज़ोरदार समर्थन करके बिहार में लालू प्रसाद यादव और उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह का राजनीतिक उदय हुआ.
उन्होंने अगड़ी जातियों के ख़िलाफ़ पिछड़ों को लामबंद किया. ज़्यादातर लोग इसे ही 'मंडल बनाम कमंडल' की राजनीति के तौर पर जानते हैं.
लालकृष्ण आडवाणी ने बाबरी मस्जिद के ख़िलाफ़ और अयोध्या में उसी जगह पर राम मंदिर के निर्माण के लिए कैम्पेन चलाया. इसे ही 'कमंडल' की राजनीति कहा गया.
लालू यादव और मुलायम सिंह यादव बीजेपी की हिंदुत्व की राजनीति के ख़िलाफ़ चैंपियन बनकर उभरे.
लेकिन वे दोनों जिस जनता दल परिवार का हिस्सा था, उसमें कई बार टूट हुई और अलग हुए धड़ों ने बीते सालों में कई बार भारतीय जनता पार्टी के साथ हाथ मिलाया.
उदाहरण के लिए, नीतीश कुमार ने बिहार में लालू यादव से अलग होकर अपनी समता पार्टी बनाई जो 1996 के बाद लंबे समय तक बीजेपी के साथ रही.
ठीक इसी तरह, मुलायम सिंह यादव से भी अलग होकर कई नेताओं ने अपनी-अपनी जातियों को संगठित किया और बीजेपी के साथ साझेदारी की.
इसी प्रक्रिया में बीजेपी को भी पिछड़े वर्गों में अपनी पैठ बनाने का मौका मिला. साथ ही बीजेपी ने सोशल इंजीनियरिंग में अपने प्रयोग किए, हिंदी पट्टी में अपने कैडर में पिछड़े वर्ग के नेताओं को मजबूत बनाया.
दलितों की पार्टी कही जाने वाली बहुजन समाज पार्टी भी मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी से अलग होकर बनी थी.
इसी प्रयोग के तहत मायावती भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनीं और बीजेपी को दलित मतदाताओं के बीच अपना आधार मजबूत करने का मौका मिला.
'मंडल-II'
नीतीश कुमार और लालू यादव देश भर में ग़ैर बीजेपी पार्टियों को सगंठित करने की कोशिश तेज़ कर रहे हैं. बिहार का कास्ट सर्वे इसी कड़ी का हिस्सा है.
नब्बे के दशक में कांग्रेस की क़ीमत पर आगे बढ़ने वाली क्षेत्रीय पार्टियां अब विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के बैनर तले कांग्रेस के साथ आ गई हैं.
साल 2024 के लोकसभा चुनाव में ये विपक्षी गठबंधन सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के सामने संभावित ख़तरे के तौर पर उभरती हुई दिख रही है.
ऐसा लगता है कि बिहार में हुए जाति सर्वे ने मजबूत कही जाने वाली बीजेपी की कमज़ोरियों को उजागर कर दिया है.
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की जोड़ी ने बिहार में हालात बदल दिए हैं.
राज्य सरकार ने हाल ही में नए भर्ती किए गए शिक्षकों को 1.2 लाख नियुक्ति पत्र सौंपे हैं.
नीतीश और तेजस्वी बेरोज़गारी, ग़रीबी, असामनता, आवास, स्वास्थ्य, लोकतंत्र और संविधान का बचाव, कॉरपोरेट भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे उठा रहे हैं.
उन्होंने सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े तबकों के लिए नौकरियों में कोटा बढ़ाकर 75 फ़ीसदी कर दिया है.
राजनीतिक विश्लेषक इस घटनाक्रम को नब्बे के दशक की तरह ही ग़ैरबीजेपी पार्टियों के दिन बदलने वाला 'मंडल-II' का उभार करार दे रही हैं.
(लेखक वरिष्ठ पत्रकार, मीडिया एजुकेटर और रिसर्चर हैं. इस लेख में कही गई बातें उनके निजी विचार हैं.)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)