ज़कात क्या है, इस्लाम के इस नियम के बारे में आप कितना जानते हैं?

मक्का

इमेज स्रोत, Reuters

ज़कात इस्लाम के पांच स्तंभों में से एक है. इस्लाम धर्म को मानने वालों के अनुसार 622 ईस्वी में जब पैगंबर मोहम्मद मदीना गए और उन्होंने इस्लामिक राष्ट्र व्यवस्था की शुरुआत की, तब उस देश में ज़कात प्रणाली भी शुरू की गई थी.

लेकिन ज़कात यानी दान किस तरह और कितनी देनी चाहिए, इसको लेकर तरह-तरह के सवाल हैं.

इस्लामी विचारक कहते हैं कि मुसलमानों के पवित्र धर्मग्रंथ क़ुरान में ज़कात के बारे में दिशानिर्देश दिये गए हैं. फिर भी, क़ुरान के प्रावधानों को लेकर इसकी विस्तृत व्याख्या जानने की ज़रूरत पड़ती है.

इस्लामिक फ़ाउंडेशन के मुफ़्ती मुहम्मद अब्दुल्ला का कहना है कि ज़कात से संबंधित सवालों के जवाब पाने के लिये विभिन्न पहलुओं पर ध्यान देना पड़ता है.

फिर भी, क़यामत के दिन के फ़ैसले और ज़कात को लेकर कई लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल आते हैं, जैसे कि ज़कात (दान) के लिए कितना भुगतान किया जाना चाहिए, इसका भुगतान कैसे करना है. यह तय करना भी महत्वपूर्ण सवाल होता है.

एक साल से अधिक समय तक अगर किसी के पास साढ़े 52 तोला चांदी या साढ़े सात तोला सोना या इसके बराबार नक़दी या शेयर सर्टिफ़िकेट, प्राइज़ बॉन्ड आदि और दुकान में माल रखा है तो इस्लामी क़ानून के अनुसार व्यक्ति के लिए ज़कात देना अनिवार्य है. इसकी कुल रक़म का ढाई फ़ीसदी ज़कात की रक़म बनती है.

लेकिन किस मामले में ज़कात अदा करनी चाहिए और किसमें नहीं देनी चाहिए? आप से ज़कात कौन ले सकता है? सरकारी प्रबंधन के बारे में क्या कहा जाता है? जानिए ज़कात से जुड़े आठ सवाल और उनके जवाब.

1. अगर कोई बैंक से कर्ज़ लेता है तो क्या उसे ज़कात देनी होगी?

मस्जिद

इमेज स्रोत, Getty Images

मुफ़्ती मोहम्मद अब्दुल्ला का कहना है कि अगर आप किसी बैंक से पर्सनल लोन लेते हैं तो अगले एक वर्ष की किस्त के बराबर की राशि को छोड़कर शेष राशि पर ज़कात लागू होगा.

कारोबार में रुपये न लगा कर अगर उसे ऐसे ही रख दिया जाता है, तो भी उस पर ज़कात लागू होगा.

लेकिन अगर किसी का कर्ज़ इतना है कि उसे छोड़ देने के बाद, उसके पास संपत्ति की मात्रा के अनुरूप ज़कात की राशि नहीं है, तो उस पर ज़कात अनिवार्य नहीं है.

2. ज़कात किस तरह की संपत्ति पर लागू होती है?

शख़्स

इमेज स्रोत, EPA/ARSHAD ARBAB

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

मोहम्मद अब्दुल्ला ने कहा कि व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए रखी गई ज़मीन, फ्लैटों या खेत पर भी ज़कात देना होगा. लेकिन घर बनाने के लिये रखी गई ज़मीन पर ज़कात नहीं देना होगा.

अगर कोई अपने बच्चे के लिये या इस तरह के इस्तेमाल के लिये फ्लैट रखता है तो उस पर भी ज़कात लागू नहीं होगा.

अगर किसी की दुकान है तो वहां रखे सामान पर ज़कात अदा करना होगा, लेकिन दुकान की इमारत या ज़मीन पर ज़कात लागू नहीं होगा.

कइयों को लगता है कि अगर उनके या उनके परिवार के पास सोने और चांदी के गहने, कीमती रत्न या ऐसी चीज़ें हों, केवल तभी उन्हें ज़कात देना होगा.

इस्लामिक फ़ाउंडेशन के ज़कात फंड के निदेशक मोहम्मद हारुनूर रशीद कहते हैं कि ऐसा नहीं है.

वो कहते हैं, "हाथ में नकद राशि, शेयर सर्टिफ़िकेट, प्राइज़ बॉन्ड और सार्टिफ़िकेट, सोना-चांदी, कीमती धातु और सोने-चांदी के गहने, व्यापारिक संपत्ति और औद्योगिक व्यापार से हासिल मुनाफ़ा, उत्पादित फसल, पशुधन संपदा — 40 से अधिक भेड़ या बकरी और 30 से ऊपर गाय भैंस और अन्य मवेशियों, खनिज पदार्थ, भविष्य निधि — इन सब पर भी ज़कात देना होगा, लेकिन ये सब भी संपत्ति की मात्रा के अनुसार होगा."

3. क्या धर्मार्थ संस्थाओं में दिये गये दान को ज़कात माना जाएगा?

नमाज़

इमेज स्रोत, Getty Images

मुफ़्ती मोहम्मद अब्दुल्ला का कहना है कि ज़कात देना पवित्र हो, इसके लिये यह ज़रूरी होता है कि ज़कात लेने वाले को उस पैसे का मालिक बना दिया जाए. ऐसा करने पर वह अपनी मर्जी से या स्वतंत्र रूप से अपनी ज़रूरत के अनुसार उसका इस्तेमाल कर सके.

उन्होंने कहा, "यदि आप संगठन को पैसा देते हैं, तो इसे खर्च करने का अधिकार पूरी तरह किसी ग़रीब या ज़रूरतमंद को नहीं होगा. उस पैसे का मालिक ग़रीब या ज़रूरतमंद नहीं होगा. इसलिये ज़कात के रूप में नकद राशि ही देना बेहतर है."

4. पत्नी के सोने के गहनों पर ज़कात कौन देगा?

मस्जिद

इमेज स्रोत, EPA/REHAN KHAN

अब्दुल्ला ने कहा कि पत्नी और बेटी के ज़कात की ज़िम्मेदारी भी पति या पिता की ही होती है.

लेकिन मान लीजिये कि किसी व्यक्ति की पत्नी के पास 11.66 ग्राम सोना है लेकिन नकदी नहीं है. ऐसे में वह सोना या उसका कुछ हिस्सा बेचकर भी क्या ज़कात अदा कर सकता है.

ये ज़कात पति भी अदा कर सकता है, लेकिन इसे कर्ज के रूप में नहीं लिया जा सकता.

उन्होंने कहा कि सोने के गहनों का मतलब सोना और चांदी होता है. उन्होंने कहा, "हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि हीरे जवाहरात या किसी अन्य आभूषण के मामले में क्या होगा. वैसे, अगर ये व्यवसाय के लिए लाया सामान है, तो इन पर ज़कात का भुगतान करना होगा."

5. क्या कपड़ों से ज़कात दी जा सकती है?

वीडियो कैप्शन, अगर आप हलाल मीट के शौकीन हैं तो ये महिला आपकी मदद कर सकती है.

मुफ़्ती अब्दुल्ला ने कहा, "यह सही तो है, लेकिन फिर भी अच्छा नहीं है." इसका कारण बताते हुए वे कहते हैं, जिसके लिये जो ज़रूरी है, उसे वही देकर ज़कात देना अच्छा है.

उन्होंने कहा, "हो सकता है कि किसी को कपड़ों की नहीं बल्कि खाने की ज़रूरत हो. किसी और को हो सकता है कि नकद राशि की ज़रूरत हो. इन सब पर विचार करके ही जिसे जो ज़रूरत है, उसे वह देकर ही मदद करनी चाहिये. और अगर ऐसा संभव नहीं है तो नकद राशि देना ही बेहतर है."

6. निसाब क्या है?

पैसा

निसाब एक इस्लामिक शब्द है. इसका अर्थ होता है रोज़मर्रे की ज़रूरत को पूरा करने के बाद और दैनिक ज़रूरत की चीजों को छोड़कर, अगर 52.2 तोला चांदी या 7.5 तोला सोना या इसके बराबर कोई व्यावसायिक वस्तु का मालिकाना हो तो उसे ज़कात का निसाब कहा जाता है.

धर्म के नियमों के अनुसार, निसाब की मात्रा के बराबर संपत्ति अगर एक वर्ष से ज्यादा समय तक किसी व्यक्ति के पास है, तो उसे ज़कात देना होगा.

मान लीजिये कि किसी व्यक्ति के पास 7.5 तोला से थोड़ा अधिक सोना है. अगर मान लें कि वह उस सोने को बाज़ार में 4 लाख रुपये में बेच सकता है. तो यही निसाब की राशि है. अब उसे इस निसाब के लिये ढाई फ़ीसदी के हिसाब से 10 हज़ार रुपये की ज़कात राशि देनी होगी.

7. ज़कात किसे मिल सकती है?

वीडियो कैप्शन, मीट के कारोबार में 'झटका' और 'हलाल' का झगड़ा क्या है?

ज़कात सिर्फ मुसलमानों को ही दी जा सकती है. इसे प्राप्त करने वाले मुसलमानों में से हों:

  • ग़रीब असहाय मुस्लिम
  • कर्ज़ के बोझ में दबा व्यक्ति
  • जिहादी और मुसाफिर
  • ग़रीब धर्मउपासक
  • ग़रीब असहाय रिश्तेदार
  • मुस्लिम धर्म अपनाने वाले लोग

8. सरकार का ज़कात फंड कैसे काम करता है?

कार्ड

बांग्लादेश सरकार का एक ज़कात फंड है, जिसे 1982 में बनाया गया था. इसके माध्यम से देश के 64 जिलों में लोगों से ज़कात की वसूली की जाती है और सरकार के नियमों के अनुसार एकत्रित धन का 70 प्रतिशत संबंधित ज़िलों में खर्च किया जाता है.

इस्लामिक फ़ाउंडेशन के ज़कात फंड के ज़रिए 1982 से वित्तीय वर्ष 2019-20 तक करीब साढ़े नौ लाख लोगों को करीब 35 करोड़ रुपये की ज़कात बांटी जा चुकी है.

व्यक्तियों को ज़कात देने के अलावा संस्थाओं को भी ज़कात दी जा सकती है.

इस मामले में, बांग्लादेश में सरकार द्वारा एकत्र की गई ज़कात को विभिन्न क्षेत्रों जैसे ज़कात बोर्ड, बच्चों के अस्पताल, सिलाई प्रशिक्षण आदि पर खर्च किया जाता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)