हेमंत सोरेन से जिस मामले में ईडी पूछताछ करना चाहती है, क्या है वो केस?

हेमंत सोरेन

इमेज स्रोत, FB/HEMANT SOREN

    • Author, स्नेहा
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

बिहार की राजनीति में उलटफेर के बाद अब पड़ोसी राज्य झारखंड में सियासी सरगर्मियां तेज हैं.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं होने के बाद बीजेपी ने उन पर लापता होने के आरोप लगाए.

मंगलवार को बीजेपी ने सीएम की 'गुमशुदगी' का भी एक पोस्टर जारी किया और उनका पता बताने वाले को इनाम देने की भी घोषणा की.

हालांकि बीजेपी के दावों के बीच सोरेन मंगलवार दोपहर रांची पहुंच गए, जहां उनके आवास पर सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों और मंत्रियों की बैठक हुई. इस बैठक में उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं.

इस कारण वे अचानक सुर्खियों में आ गई हैं. कल्पना सोरेन इस समय विधायक नहीं हैं लेकिन वो आज हुई विधायकों की बैठक में शामिल थीं. पार्टी की ओर से फ़िलहाल उन्हें कोई राजनीतिक ज़िम्मेदारी देने के बारे में घोषणा नहीं हुई है.

हेमंत सोरेन विधायकों के साथ बैठक करते हुए

इमेज स्रोत, Office of Chief Minister, Jharkhand

इमेज कैप्शन, हेमंत सोरेन विधायकों के साथ बैठक करते हुए

ईडी कथित ज़मीन घोटाले से जुड़े मामले में सोरेन से पूछताछ करना चाहती है.

ईडी ने मुख्यमंत्री से 29 या 31 जनवरी को पूछताछ के लिए अपनी मौजूदगी की पुष्टि करने को कहा था.

इस पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने ईडी को मेल भेजा. इसमें कहा गया कि ईडी अधिकारी 31 जनवरी को मुख्यमंत्री आवास आकर उनका बयान दर्ज कर सकते हैं.

29 जनवरी को सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा था कि मुख्यमंत्री निजी काम से दिल्ली में हैं लेकिन ईडी की टीम जब उनके दिल्ली आवास पर पहुंची तो वहां भी वह नहीं मिले. इसके बाद से मुख्यमंत्री को लेकर कई तरह के कयास लगाए जाने लगे.

झारखंड विधानसभा

हेमंत सोरेन से इस मामले पूछताछ करना चाहती है ईडी

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

ईडी की जांच को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष भी आमने-सामने है. ये मामला लंबे समय से चला आ रहा है.

सोरेन से कथित जमीन घोटाले के जिस मामले में ईडी पूछताछ करना चाह रही है, वो सेना के 4.55 एकड़ मालिकाना हक वाली जमीन की खरीद बिक्री से जुड़ी है.

ये जमीन रांची के बड़गाई इलाके में है और इस अंचल के राजस्व उप-निरीक्षक भानु प्रताप की इस संबंध में गिरफ़्तारी भी हो चुकी है.

ईडी इस मामले में 20 जनवरी को मुख्यमंत्री से पूछताछ कर चुका है. मुख्यमंत्री से रांची में करीब सात घंटे तक जांच एजेंसी ने पूछताछ की थी. ये पूछताछ भी मुख्यमंत्री को जारी कई समन के बाद हुई थी.

20 जनवरी से पहले ईडी ने सोरेन को सात समन जारी किए थे लेकिन वो जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए.

आठवें समन के बाद उन्होंने अपना बयान रिकॉर्ड कराया. सोरेन को पहला समन 14 अगस्त 2023 को जारी हुआ था.

इस मामले में एजेंसी ने अब तक 14 लोगों की गिरफ़्तारी की है जिसमें 2011 बैच के आईएएस अधिकारी छवि रंजन भी शामिल हैं.

पिछले साल 13 अप्रैल को ईडी ने झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में क़रीब 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें झारखंड कैडर के आईएएस छवि रंजन से संबंधित ठिकाने भी शामिल थे. रंजन पहले रांची के डिप्टी कमिश्नर भी रह चुके हैं.

ईडी ये कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत की थी.

हेमंत सोरेन समर्थकों के साथ

इमेज स्रोत, ANI

ईडी के समन के ख़िलाफ़ अदालत जा चुके हैं सोरेन

ईडी के समन के ख़िलाफ़ सोरेन पिछले साल सितंबर में सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचे थे लेकिन उन्हें वहां कोई राहत नहीं मिली. सुप्रीम कोर्ट से उन्हें हाईकोर्ट जाने का निर्देश मिला.

इसके बाद सीएम ने झारखंड हाई कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया लेकिन वहां से भी राहत नहीं मिली.

ईडी ने पिछले साल अक्टूबर में अदालत को बताया था कि मुख्यमंत्री किसी भी समन पर पेश नहीं हुए और ऐसा करके उन्होंने समन का उल्लंघन किया है.

सीएम की तरफ़ से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल पेश हुए और कहा कि सीएम के ख़िलाफ़ कोई मामला दर्ज नहीं है. उन्होंने कहा कि समन में ये स्पष्ट नहीं किया गया है कि किस रूप में बुलाया गया है आरोपी या गवाह.

हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सीएम की याचिका ख़ारीज कर दी थी.

हेमंत सोरेन

इमेज स्रोत, Getty Images

जब 7 घंटे तक ईडी ने की पूछताछ

20 जनवरी को ईडी के आधा दर्जन से ज़्यादा अधिकारियों की एक टीम दोपहर के बाद सोरेन से रांची में पूछताछ शुरू करती है.

क़रीब साढ़े सात घंटे तक चली पूछताछ रात साढ़े आठ बजे ख़त्म हुई. इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सोरेन के आवास के बाहर जमा हो गए थे.

हेमंत सोरेन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था, “मेरे ख़िलाफ़ षड्यंत्र रचा गया लेकिन हम झारखंडी हैं. किसी से डरते नहीं. हम इन षड्यंत्रकारी लोगों की साज़िश सफल नहीं होने देंगे."

उन्होंने कहा, "इनके ताबूत में अंतिम कील ठोकेंगे. आपलोग इतनी रात तक यहां ठंड में भी रहे. हम आपके आभारी हैं. यक़ीन मानिए अगर गोली चली तो पहली गोली आपका नेता खाएगा.

सीएम ने कहा था, “हमारी सरकार कोई गाजर-मूली नहीं है, जो कोई उखाड़ देगा. ये लोग आपका खनिज और आपकी संपत्ति पूंजीपतियों को सौंपने की साज़िश कर रहे हैं, जो हम सफल नहीं होने देंगे. आप घबराइए मत. हेमंत सोरेन हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा.”

झारखंड विधानसभा में 82 सीटें हैं. सोरेन की पार्टी जेएमएम के पास 29 सीटे हैं. जेएमएम विधायक सरफ़राज़ अहमद ने इसी महीने अपनी सीट से इस्तीफ़ा दे दिया, जिसके बाद से ये सीट खाली है. मीडिया रिपोर्ट्स में ये बातें कही जा रही हैं कि सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन इस सीट से चुनाव लड़ सकती हैं.

कल्पना सोरेन के साथ हेमंत सोरेन

इमेज स्रोत, HEMANT SOREN FACEBOOK

बीबीसी के सहयोगी पत्रकार रवि प्रकाश के अनुसार, ये दावा किया जा रहा है कि सीएम सोरेन ने ईडी अधिकारियों को एक ईमेल भेजा है. इसमें बुधवार को पूछताछ के लिए पेश होने की बात कही गई है.

इससे पहले दिल्ली में सोरेन के दिल्ली स्थित घर पर जब ईडी की टीम पहुंची तो वहां से कुछ दस्तावेज़ मिले.

सोरेन के ना मिलने पर ईडी ने आवास से इन दस्तावेज़ों ज़ब्त किया और उनकी एक बीएमडब्लयू कार भी सीज़ कर ली और ड्राइवर को भी साथ ले गई.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि सोरेन के दिल्ली वाले घर से एसयूवी के साथ 36 लाख रुपये भी मिले हैं.

रांची में 144 लागू

इमेज स्रोत, ANI

रांची में धारा 144

इस बीच रांची के एसडीओ ने 31 जनवरी को शहर में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगाने का आदेश जारी किया है.

यह निषेधाज्ञा सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक जारी रहेगी.

इसके तहत मुख्यमंत्री आवास, राजभवन और ईडी दफ़्तर से 100 मीटर की परिधि में पांच या उससे अधिक लोगो का एक साथ जमा होना प्रतिबंधित किया गया है.

इस दौरान धरना-प्रदर्शन, जुलूस, रैली या आमसभा नहीं हो सकेगी और सरकारी काम में लगे लोगों को छोड़कर कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का हथियार लेकर नहीं चल सकेगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)