एलन मस्क बड़ी बैठकों में बच्चों को इसलिए रखते हैं अपने साथ

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, रचेल लुकर और लिलि जमाली
- पदनाम, बीबीसी न्यूज़
एलन मस्क के बच्चे ऐसी जगहों पर गए हैं, जहां कई लोग कभी नहीं पहुंच पाएंगे.
विदेशी नेताओं के साथ मुलाक़ात से लेकर स्पेसएक्स लॉन्च के कंट्रोल रूम तक, मस्क के बच्चे तकनीक, कारोबार और अब राजनीतिक जगहों पर अपने पिता के साथ लगातार दिख रहे हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब से टेक अरबपति और टेस्ला के सह-संस्थापक को नए सरकारी विभाग डीओजीई (डिपार्टमेंट गवर्नमेंट एफ़िशिएंसी) का नेतृत्व सौंपा है, तब से मस्क के बच्चे अक्सर देश की राजधानी में दिखाई देते रहे हैं.
मस्क के चार साल के बेटे 'लिटिल एक्स' बुधवार को ओवल ऑफ़िस में कॉलर वाली शर्ट और कोट पहने रेसोल्यूट डेस्क के कोने में खड़े थे.
गुरुवार को जब मस्क प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ टेक्नोलॉजी और इनोवेशन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा कर रहे थे, तब 'लिटिल एक्स' और उनके दो और भाई-बहनों ने भारतीय पीएम के साथ तोहफ़ों का आदान-प्रदान किया.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

अमेरिका में ट्रंप प्रशासन का हिस्सा बनने से पहले भी मस्क को अक्सर अपने बच्चों के साथ देखा गया है.
जैसे तुर्की के राष्ट्रपति के साथ बैठक में, ऑशविट्ज़ कॉन्सनट्रेशन कैंप में एक मेमोरियल सर्विस के दौरान और साल 2021 में मस्क को पर्सन ऑफ़ द ईयर का ख़िताब देने वाली टाइम मैगज़ीन के समारोह में भी.
लेकिन मस्क इतनी अहम जगहों पर अपने बच्चों के साथ क्यों जाते हैं?
अमेरिकन यूनिवर्सिटी के पब्लिक कम्युनिकेशन के प्रोफ़ेसर कर्ट ब्रैडॉक कहते हैं, "कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में बच्चों को शामिल करना एक राजनेता का उठाया गया राजनीतिक कदम है. ताकि वह थोड़ा और मिलनसार दिखें और जनता की नज़र में वह अधिक मानवीय दृष्टिकोण अपनाने वाले लगें."
सार्वजनिक जगहों पर बच्चे क्यों?

इमेज स्रोत, Getty Images
फिर भी ब्रैडॉक का मानना है कि मस्क का अपने छोटे बेटे को ओवल ऑफ़िस में ले जाने का निर्णय असामान्य था.
तीस मिनट की प्रेस ब्रीफ़िंग के दौरान 'लिटिल एक्स' ऊबे हुए दिखाई दिए. वह अपने पिता की नकल उतारते दिखे, कभी वह फ़र्श पर बैठे थे तो बीच-बीच में वह अमेरिकी राष्ट्रपति की तरफ़ एक टक देखते हुए मुस्कुरा रहे थे. एक मौके पर ऐसा भी लगा जैसे उन्होंने कमरे में किसी से कहा कि वह अपना मुंह बंद करें.
ब्रैडॉक ने कहा कि उनके हिसाब से बच्चों को जानबूझकर इन सार्वजनिक मौकों में शामिल किया गया है. ये एक ऐसा भटकाव है, जो मस्क और ट्रंप दोनों के लिए फ़ायेदमंद है.
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि इसके पीछे एक रणनीति है. इसके ज़रिए कुछ चीज़ों पर ध्यान खींचने और बाकी चीज़ों से ध्यान हटाने की कोशिश हो रही है."
जॉन हैबर एक स्ट्रैटजिक कम्युनिकेशन सलाहकार हैं. उन्होंने पाँच राष्ट्रपति चुनावों के कैंपेन में काम किया और हार्वर्ड में पढ़ाते हैं.
वह कहते हैं कि मस्क के बच्चों का बार-बार दिखाई देना और इसको वायरल मोमेंट बनाना, ट्रंप के लिए फ़ायदेमंद है.
हैबर ने कहा, "ट्रंप के लिए ये कारगर है कि अधिक से अधिक खलबली या हलचल दिखे. इससे वास्तव में उनपर कम ध्यान दिया जाता है."
मस्क की पूर्व प्रेमिका और 'लिटिल एक्स' की मां ग्रिम्स ने ओवल ऑफ़िस में अपने बेटे की मौजूदगी की आलोचना की.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "उसे इस तरह सार्वजनिक रूप से नहीं होना चाहिए. लेकिन मुझे खुशी है कि वह इस दौरान विनम्र था."
साल 2022 में ग्रिम्स ने वैनिटी फेयर के लिए एक लेख में लिखा था कि उन्हें अपने बेटे को सुर्खियों में देखना पसंद नहीं है.
उन्होंने लिखा, "परिवार के साथ जो कुछ भी हो रहा है, मुझे लगता है कि बच्चों को इससे दूर रखना चाहिए और एक्स बस वहां है. मेरा मतलब है, मुझे लगता है कि असल में उसे अपने उत्तराधिकारी के रूप में देख रहे हैं और उसे हर जगह ले जा रहे हैं. एक्स वहां है. उसकी स्थिति ऐसी ही है. लेकिन हाँ, मुझे नहीं पता."
मस्क और उनके बच्चे

इमेज स्रोत, Getty Images
राजनीति में आने से बहुत पहले, मस्क ने अपने बच्चों को साथ लेकर चलना शुरू कर दिया था.
एक दशक पहले, जब वह अपनी पहचान बना रहे थे और अपनी इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी टेस्ला की ओर ध्यान खींचने के लिए उत्सुक थे, तो उन्हें कई कार्यक्रमों में देखना सामान्य हुआ करता था.
साल 2015 में जब विश्लेषक और रिपोर्टर सिलिकॉन वैली में टेस्ला के खुलने का इंतज़ार कर रहे थे, उस वक्त मस्क के पाँच बच्चों को कंपनी के परिसर में एक-दूसरे के पीछे भागते, हंसते, चीखते और पुकारते देखा जा सकता था.
वहां मौजूद लोग घंटों से इंतज़ार करने को मजबूर थे लेकिन मस्क के बच्चों की उपस्थिति से आरामदायक और खुशी भरा माहौल बना.
ये आमतौर पर कंपनियों के उन कड़े और औपचारिक कार्यक्रमों के आयोजन से एकदम अलग था, जहाँ किसी संस्थापक के बच्चों का दिखना अजीब सा होता है.
मस्क के तीन अलग-अलग महिला पार्टनरों से 12 बच्चे हैं.
उनके जिन बच्चों को सार्वजनिक जगहों पर देखा जाता है उनमें एक्स, एई, ए-12 और 'लिटिल एक्स' हैं.
अपने चार साल के बेटे को मस्क खुद ही 'भावनात्मक सपोर्ट' देने वाला बता चुके हैं.
मस्क की जीवनी लिखने वाले वॉल्टर इसाकसन ने 'द डायरी ऑफ़ ए सीईओ' पॉडकास्ट में कहा कि मस्क अपने बच्चों के लिए गहराई से प्रतिबद्ध हैं. वो उनके लिए 'लगभग जुनूनी' हैं.
इसाकसन ने कहा, "अपने बच्चों, अपनी प्रेमिकाओं, पत्नियों के लिए वो जो कुछ भी करते हैं वो डूबकर करते हैं."
उनका कहना है, "वह हमेशा अपने बच्चों को अपने आस-पास रखना पसंद करते हैं. उन्हें हमेशा एक साथी रखना पसंद है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उन्हें शांति पसंद नहीं है."
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़ रूम की ओर से प्रकाशित















