पाकिस्तान में ट्रेन पर हमले की ज़िम्मेदारी लेने वाली बलूच लिबरेशन आर्मी क्या है?

बलूच लिबरेशन आर्मी का एक लड़ाका

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बलूच लिबरेशन आर्मी का एक लड़ाका (फ़ाइल फ़ोटो)

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के सिब्बी जिले में मंगलवार दोपहर को हथियारबंद चरमपंथियों ने क्वेटा से पेशावर जा रही ट्रेन जाफ़र एक्सप्रेस पर हमला कर कई यात्रियों को बंधक बना लिया.

हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है.

पाकिस्तानी सेना ने बीबीसी उर्दू को बताया है कि अब तक 104 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और 16 चरमपंथियों को मार दिया गया है.

दूसरी ओर, बलूच लिबरेशन आर्मी ने दावा किया है कि उसने कई सुरक्षाकर्मियों को मार दिया है और 35 लोगों को बंधक बना लिया है.

चरमपंथियों के दावों की पुष्टि नहीं हो पाई है.

रेडलाइन

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

रेडलाइन
नक्शा

पाकिस्तानी सेना के मुताबिक़ यात्रियों को चरमपंथियों से मुठभेड़ हो रही है और लोगों का निकाला जा रहा है.

इससे पहले जाफ़र एक्सप्रेस से बचकर निकले 80 यात्री मच्छ रेलवे स्टेशन पहुंच गए हैं, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है.

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक़ जिस ट्रेन पर हमला किया गया है उसमें लगभग 400 यात्री थे.

आइए जानते हैं हमले की ज़िम्मेदारी लेने वाली बलूच लिबरेशन आर्मी क्या है और अलग बलूचिस्तान की मांग को लेकर वो कैसे समय-समय पर सक्रिय होती रही है.

बलूचिस्तान में कब से है बलूच लिबरेशन आर्मी ?

बलूच लिबरेशन आर्मी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, 2004 में सेना के ख़िलाफ जंग की तैयारी करते बलूच लिबरेशन आर्मी के लड़ाके

बलूच नेशनल आर्मी यानी बीएलए एक दशक से ज़्यादा समय से बलूचिस्तान में सक्रिय है.

लेकिन हाल के वर्षों में इस चरमपंथी संगठन और इसके उप-समूह मजीद ब्रिगेड के विस्तार और हमलों में तेज़ी आई है.

पाकिस्तान ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बीएलए के सहयोगी मजीद ब्रिगेड पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी.

वैसे पाकिस्तान और अमेरिका बीएलए पर पहले ही प्रतिबंध लगा चुके हैं.

बलूचिस्तान में चरमपंथ की शुरुआत कब हुई ?

BLA का कार्ड

इमेज स्रोत, Getty Images

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

बलूचिस्तान में चरमपंथ की शुरुआत बलूचिस्तान के पाकिस्तान में विलय के साथ ही हो गई थी. उस दौरान कलात राज्य के राजकुमार करीम ने सशस्त्र संघर्ष शुरू किया था.

फिर 1960 के दशक में, जब नौरोज़ खान और उनके बेटों को गिरफ़्तार कर लिया गया, तो प्रांत में एक छोटा चरमपंथी आंदोलन भी उठ खड़ा हुआ था.

बलूचिस्तान में संगठित चरमपंथी आंदोलन 1970 के दशक में शुरू हुआ, जब बलूचिस्तान की पहली निर्वाचित विधानसभा और सरकार को निलंबित कर दिया गया.

उस समय सरदार अताउल्लाह मेंगल प्रांत के मुख्यमंत्री थे और मीर गौस बख़्श बिजेंजो गवर्नर. ये दोनों ही नेशनल अवामी पार्टी से थे.

उस समय बलूचिस्तान में अलगाववादी नेताओं में नवाब खैर बख़्श मरी और शेर मुहम्मद उर्फ़ ​​शेरोफ़ मरी का नाम सबसे आगे था. उन दिनों भी बीएलए का नाम सामने आया था.

बलूचिस्तान की पहली विधानसभा और सरकार को मात्र दस महीनों में बर्ख़ास्त कर दिया गया था.

गौस बख़्श बिजेंजो, अताउल्लाह मेंगल और नवाब ख़ैर बख़्श मरी सहित नेशनल अवामी पार्टी के कई प्रमुख नेताओं को गिरफ़्तार कर लिया गया था.

उन पर सरकार के ख़िलाफ़ साज़िश रचने का मुकदमा चलाया गया, जिसे हैदराबाद षड्यंत्र केस के रूप में याद किया जाता है.

सरकारी प्रतिष्ठानों और सुरक्षा बलों पर बीएलए के हमले

बलोच नेता नवाबज़ादा मिरी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बलोच नेता नवाबज़ादा मिरी, जो 2007 में सुरक्षाबलों के साथ झड़प में मारे गए थे

इसके बाद नवाब ख़ैर बख़्श मरी अफ़ग़ानिस्तान चले गए. अपने साथ बड़ी संख्या में मरी जनजाति के सदस्यों को भी ले गए. वो वहां 'हक टावर' नाम से एक स्टडी सर्किल चलाते थे.

बाद में, जब अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान सरकार सत्ता में आई, तो वह पाकिस्तान लौट आए और यहां भी 'हक टावर' स्टडी सर्किल को जारी रखा.

कई युवा इस स्टडी सर्किल से जुड़ने के लिए प्रेरित हुए. इनमें उस्ताद असलम अच्छू भी शामिल थे, जो बाद में बीएलए के कमांडर बन गए.

वर्ष 2000 से बलूचिस्तान के विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी प्रतिष्ठानों और सुरक्षा बलों पर हमले शुरू हो गए.

जब दिसंबर 2005 में पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ़ की कोहलू यात्रा के दौरान रॉकेट दागे गए तो स्थिति गंभीर हो गई. इसके बाद फ्रंटियर कोर के हेलीकॉप्टर पर कथित गोलीबारी की गई. कोहलू नवाब खैर बख्श मरी का पैतृक गांव है

पाकिस्तानी सरकार ने बीएलए को प्रतिबंधित संगठनों की सूची में डाल दिया. 21 नवंबर 2007 को अफ़ग़ानिस्तान में एक सड़क के पास एक कथित ऑपरेशन में नवाब ख़ैर बख़्श मरी के बेटे नवाबज़ादा बालाच मरी की हत्या कर दी गई.

पाकिस्तानी अधिकारियों ने उन्हें बीएलए का प्रमुख बताया था. बालाच मरी की मौत के बाद पाकिस्तानी अधिकारियों ने उनके भाई नवाबज़ादा हरबयार मरी को बीएलए का प्रमुख बताना शुरू कर दिया था.

वो ब्रिटेन में रहते थे. उन्होंने पाकिस्तानी अधिकारियों के इस दावे का खंडन किया था कि वो बीएलए के प्रमुख हैं.

बीएलए क्या चाहती है?

बलूच लिबरेशन आर्मी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बलूचिस्तान में चरमपंथियों के ख़िलाफ़ अभियान के दौरान ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेते पाकिस्तानी सैनिक (फ़ाइल फ़ोटो)

बलूचिस्तान के लोगों का मानना है कि भारत-पाकिस्तान बंटवारे के व़क्त उन्हें ज़बरदस्ती पाकिस्तान में शामिल कर लिया गया, जबकि वो ख़ुद को एक आज़ाद मुल्क़ के तौर पर देखना चाहते थे.

ऐसा नहीं हो सका इसलिए इस प्रांत के लोगों का पाकिस्तान की सरकार और वहां की सेना के साथ संघर्ष चलता रहा और वो आज भी बरकरार है.

बलूचिस्तान की आज़ादी की मांग करने वाले फ़िलहाल कई अलगाववादी समूह सक्रिय हैं.

इनमें सबसे पुराने और असरदार संगठनों में एक है बीएलए यानी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी.

साल 2007 में पाकिस्तान सरकार ने बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी को चरमपंथी संगठनों की सूची में डाल दिया था.

ये समूह बलूचिस्तान को विदेशी प्रभाव, विशेष रूप से चीन और पाकिस्तानी सरकार से निज़ात दिलाना चाहता है. बीएलए का मानना है कि बलूचिस्तान के संसाधनों पर पहला हक़ उनका है.

बीएलए की स्थापना कब हुई?

फिदा अहमद बलूच
इमेज कैप्शन, फिदा अहमद बलूच का स्मारक है, जिन्होंने 1980 के दशक में बलूच राष्ट्रीय युवा आंदोलन की स्थापना की थी.

माना जाता है कि ये संगठन पहली बार 1970 के दशक की शुरुआत में वजूद में आया.

तब ज़ुल्फिकार अली भुट्टो की सरकार ख़िलाफ़ बलूचों ने सशस्त्र बग़ावत शुरू की.

लेकिन, सैन्य शासक ज़ियाउल हक़ के सत्ता पर क़ब्ज़े के बाद बलूच अलगाववादी नेताओं से बातचीत हुई.

और नतीजा ये निकला कि सशस्त्र बग़ावत के ख़ात्मे के बाद बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी भी गायब होती गई.

फिर कब सक्रिय हुई बीएलए?

पाकिस्तानी सेना के ख़िलाफ़ हमले की तैयारी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पाकिस्तानी सेना के ख़िलाफ़ हमले की तैयारी में बलूच लिबरेशन आर्मी का एक लड़ाका

साल 2000 में बीएलए फिर सक्रिय हुई. कुछ जानकार मानते हैं कि बीएलए की आधिकारिक स्थापना इसी साल हुई.

साल 2000 से ही संगठन ने बलूचिस्तान के विभिन्न इलाक़ों में सरकारी प्रतिष्ठानों और सुरक्षा बलों पर हमलों का सिलसिला शुरू किया.

संगठन में ज़्यादातर मरी और बुगती जनजाति के सदस्य शामिल हैं और ये क्षेत्रीय स्वायत्तता के लिए पाकिस्तानी सरकार के ख़िलाफ़ लड़ रहे हैं.

बीएलए ने पहले किन हमलों की ज़िम्मेदारी ली है

बलूच लिबरेशन आर्मी
इमेज कैप्शन, बलूच चरमपंथियों के हमले में क्षतिग्रस्त स्कूल

जुलाई, 2000-बीएलए ने क्वेटा में बम विस्फ़ोट की ज़िम्मेदारी ली. इस विस्फ़ोट में सात लोग मारे गए, वहीं 25 घायल हुए.

मई, 2003 - बीएलए ने एक के बाद एक कई हमले किए, जिनमें पुलिस और ग़ैर बलोच निवासियों की मौत हुई.

साल 2004 - बीएलए ने पाकिस्तानी सरकार की मेगा-विकास परियोजनाओं में शामिल चीनी विदेशी श्रमिकों पर हमला किया. बीएलए चीन की ओर से पाकिस्तान में शुरू की जा रही परियोजनाओं के विरोधी रही है.

दिसंबर, 2005 - बीएलए लड़ाकों ने कोहलू में एक अर्द्धसैनिक शिविर पर छह रॉकेट दागे, जहां तत्कालीन पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ दौरा कर रहे थे.

हालांकि मुशर्रफ़ को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन पाकिस्तानी सरकार ने इस हमले को उनकी जान लेने का प्रयास करार दिया और जवाबी कार्रवाई में एक व्यापक सैन्य अभियान शुरू किया.

अप्रैल, 2009 - बीएलए के कथित नेता ब्रह्मदाग ख़ान बुगती ने बलूच मूल के लोगों से बलूचिस्तान में रहने वाले गैर-मूल निवासियों को मारने की अपील की.

बीएलए का दावा है कि इस अपील के बाद हुए हमलों में लगभग 500 पंजाबियों की जान चली गई.

जुलाई, 2009 - बीएलए हमलावरों ने सुई में 19 पाकिस्तानी पुलिसकर्मियों का अपहरण कर लिया. अपहृत कर्मियों के अलावा, बीएलए ने एक पुलिस अधिकारी की भी हत्या कर दी और 16 को घायल कर दिया.

तीन हफ़्ते के दौरान बीएलए के बंधकों ने अपहृत पुलिसकर्मियों में से एक को छोड़कर सभी को मार डाला.

नवंबर, 2011- बीएलए विद्रोहियों ने उत्तरी मुसाखे़ल ज़िले में एक निजी कोयला खदान की सुरक्षा कर रहे सरकारी सुरक्षा कर्मियों पर हमला किया. जिसमें 14 लोगों की जान गई, वहीं 10 घायल हो गए.

दिसंबर, 2011- बीएलए के लड़ाकों ने पूर्व राज्य मंत्री मीर नसीर मेंगल के घर के बाहर एक कार में बम विस्फ़ोट किया. हमले में 13 मारे गए, वहीं 30 घायल हो गए.

जून, 2013- बीएलए ने पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना के एक घर पर रॉकेट हमले और रेड की ज़िम्मेदारी ली. संगठन ने ज़िन्ना के आवास पर लगे पाकिस्तान के झंडे को भी बीएलए ध्वज से बदल दिया था.

जून, 2015- बीएलए उग्रवादियों ने पीर मसोरी इलाके में यूनाइटेड बलूच आर्मी के करम ख़ान कैंप पर हमला किया. हमले में 20 लोगों की जान गई.

मई, 2017- बलूचिस्तान के ग्वादर में मोटरसाइकिल पर सवार बीएलए के लड़ाकों ने निर्माण कार्य में जुटे श्रमिकों पर गोलीबारी की.

अगस्त, 2017- बीएलए ने बलूचिस्तान के हरनाई में आईईडी हमले की ज़िम्मेदारी ली. यह हमला पाकिस्तानी अर्द्धसैनिक सीमा बल फ्रंटियर कोर के सदस्यों पर किया गया था. आठ लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई.

नवंबर, 2018- बीएलए उग्रवादियों ने कराची में चीनी वाणिज्य दूतावास पर हमला करने का प्रयास किया. इसमें सात लोगों की जान गई.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)