IND Vs AUS: मेलबर्न टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से हराकर सिरीज़ में 2-1 से बढ़त ली

इमेज स्रोत, Getty Images
मेलबर्न टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से हरा कर चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सिरीज़ में 2-1 से बढ़त ले ली है.
- टेस्ट मैचों में भारत की 150वीं जीत
- विराट कोहली ने की सौरव गांगुली की बराबरी
- जसप्रीत बुमराह बने 'मैन ऑफ़ द मैच'
- ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे बनाया रिकॉर्ड
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 399 रनों का लक्ष्य रखा था. चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 258 रन बनाने में आठ विकेट गंवा दिये.
मैच के पांचवे और आख़िरी दिन रविवार को खेल बारिश के कारण समय से शुरू नहीं हो सका. अंपायरों ने लंच की घोषणा कर दी.

इमेज स्रोत, Getty Images
लंच के बाद जब खेल शुरू हुआ तो ऑस्ट्रेलिया को 141 रन बनाने थे. लेकिन बुमराह ने पैट कमिंस (63) को जल्द ही आउट कर दिया. कमिंस पिछले दिन के अपने स्कोर में केवल दो रन जोड़ सके.
अगले ही ओवर में ईशांत ने नाथन लियोन को भी चलता कर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई.
पैट कमिंस (63) ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में सर्वाधिक रन बनाए. इसके अलावा, शॉन मार्श (44 रन) ने भी अहम योगदान दिया.

इमेज स्रोत, Getty Images
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने सबसे अधिक तीन-तीन विकेट लिए, वहीं मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा को दो-दो विकेट मिले.
बुमराह ने पहली पारी में भी छह विकेट लिए थे. उन्हें मैच में 9 विकेट लेने के लिए 'मैन ऑफ़ द मैच' दिया गया.
बुमराह ऐसे पहले भारतीय गेंदबाज़ हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट में 9 विकेट लिया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
ऐतिहासिक 150वीं जीत
भारत की यह टेस्ट मैचों में 150वीं जीत है. साथ ही यह पहली बार है जब बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है.
मेलबर्न टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया में भारत ने सात बॉक्सिंग डे टेस्ट खेले हैं और इनमें से पांच में उसे हार मिली जबकि दो टेस्ट ड्रॉ रहे थे.
यह भारत का 532वां टेस्ट मैच था. इनमें से अब तक भारत 165 टेस्ट हार चुका है जबकि 216 मैच ड्रॉ रहे हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
विराट ने की गांगुली की बराबरी
इस जीत के साथ ही विराट कोहली ने बतौर कप्तान विदेशी धरती पर जीत के मामले में सौरव गांगुली की बराबरी कर ली है. यह विराट की विदेश में 11वीं टेस्ट जीत है. गांगुली ने भी विदेशी धरती पर इतने ही टेस्ट जीते हैं.
हालांकि विराट ने अब तक विदेशी धरती पर 24 टेस्ट में कप्तनी की है जबकि गांगुली ने 28 मैचों में कप्तानी की थी.
पंत का पंच
इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने भी एक नायाब रिकॉर्ड बना दिया है. किसी भी टेस्ट सिरीज़ में वो सबसे सफल भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं.
पंत ने सिरीज़ में मैच अब तक 20 खिलाड़ियों को विकेट के पीछे से (कैच) आउट कर चुके हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
उन्होंने सयैद किरमानी के 19 खिलाड़ियों के आउट करने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा.
सिरीज़ का अंतिम और चौथा टेस्ट मैच 3-7 जनवरी 2019 से सिडनी में खेला जाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















