IND Vs AUS: पुजारा, कोहली की बदौलत बना सिरीज़ का सबसे बड़ा स्कोर

इमेज स्रोत, Getty Images
चेतेश्वर पुजारा की शतकीय, कप्तान विराट कोहली, मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ बॉर्डर-गावस्कर सिरीज़ के मेलबर्न टेस्ट में 443 रन बनाकर पारी घोषित कर दिया है.
भारतीय पारी में चेतेश्वर पुजारा ने 106 रन, विराट कोहली ने 82 रन, मयंक अग्रवाल ने 76, रोहित शर्मा ने नाबाद 63, ऋषभ पंत ने 39, अजिंक्य रहाणे ने 34, हनुमा विहारी ने 08 और रविंद्र जडेजा ने 04 रन बनाए.
इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान आठ रन बना लिये.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने पहले दिन दो विकेट पर 215 रन बनाए थे. गुरुवार को मैच के दूसरे दिन कप्तान कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने पारी आगे बढ़ाई.

इमेज स्रोत, Getty Images
पुजारा का 17वां टेस्ट शतक
कप्तान कोहली ने जहां अपने करियर का 19वां अर्धशतक बनाया वहीं चेतेश्वर पुजारा ने 17वीं सेंचुरी जमा दी.
19वें ओवर में हनुमा विहारी के आउट होने के बाद खेलने आए पुजारा ने 114वें ओवर की पहली गेंद पर चौके के साथ अपना 17वां टेस्ट शतक पूरा किया और अंत में 106 रन (319 गेंद) बनाकर आउट हुए.
पुजारा ने 100 रन बनाने में 280 गेंदों का सामना किया जो गेंदों के लिहाज से उनका सबसे धीमा शतक भी है.
यह पुजारा का इस सिरीज़ में दूसरा और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ चौथा शतक है.
इससे पहले एडिलेड टेस्ट में भी उन्होंने 123 रनों की पारी खेलकर भारत की जीत में अहम किरदार निभाया था.
यह पहली बार है जब भारतीय उपमहाद्वीप से बाहर चेतेश्वर पुजारा ने एक ही सिरीज़ में दो शतक जड़े हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
गांगुली छूटे पीछे, लक्ष्मण के साथ हुए पुजारा
इसके साथ ही पुजारा जहां दिलीप वेंगसरकर, वीवीएस लक्ष्मण, मार्टिन क्रो, एडम गिलक्रिस्ट, डेनिस क्रॉम्पटन जैसे बल्लेबाज़ों के साथ 17 टेस्ट सेंचुरी क्लब में आ गए हैं वहीं उन्होंने सौरव गांगुली, हर्बर्ट सटक्लिफ़, तिलकरत्ने दिलशान, माइकल अथर्टन, रिची रिचर्ड्सन जैसे बल्लेबाज़ों को पीछे छोड़ दिया है.
इस दौरान पुजारा पहली जनवरी 2017 के बाद से टेस्ट क्रिकेट में 4000 गेंदों का सामना करने वाले खिलाड़ी भी बने.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
पुजारा के शतक बनाने के आठ ओवर बाद कप्तान विराट कोहली 82 रन (204 गेंदों पर) बनाकर आउट हो गए. कोहली ने अपनी पारी में 9 चौके जड़े. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 170 रनों की साझेदारी हुई.
धीमा शतक
चेतेश्वर पुजारा का 280 गेंदों पर लगाया का यह शतक ऑस्ट्रेलिया में बनाया गया किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ का तीसरा सबसे धीमा शतक है.
यहां सबसे धीमा शतक जड़ने का रिकॉर्ड टीम के कोच रवि शास्त्री के नाम है. उन्होंने 1992 में सिडनी टेस्ट में 307 गेंदों में शतक जड़ा था.
इसके बाद सुनील गावस्कर दूसरे नंबर पर हैं, उन्होंने 286 गेंद पर शतक लगाया था.
इतना ही नहीं, बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक जड़ने वाले पुजारा पांचवें भारतीय बल्लेबाज़ हैं. बॉक्सिंग डे टेस्ट में पहली बार सचिन तेंदुलकर ने 1999 में शतक बनाया था. उनके बाद सहवाग ने 2003 में 195 रन की पारी खेली.
इसके बाद 2014 में विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने एक साथ बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक जड़े. कोहली ने 169 और रहाणे ने 147 रन की पारी खेली थी.

इमेज स्रोत, Getty Images
पुजारा के आउट होने पर मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्वीट किया कि जिस तरह पुजारा आउट हुए हैं उससे ऑस्ट्रेलिया को चिंतित होने की ज़रूरत है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
दरअसल पुजारा जिस गेंद पर आउट हुए वो काफी नीचे रहते हुए उनके ऑफ़ स्टंप पर जा लगी थी जबकि उससे पहले कई गेंदें अच्छी उछाल लेते हुए उनके हाथ और ग्लव्स पर लगी थीं.
यानी हर्षा भोगले पिच पर दिखे असमान उछाल की बात कर रहे थे जो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को भी परेशान कर सकता है.

इमेज स्रोत, Getty Images
मयंक का 'बॉक्सिंग डे' पंच
इससे पहले मैच के पहले दिन भारत के नये नवेले सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल ने 76 रनों की शानदार पारी खेल कर मेलबर्न टेस्ट में भारत को अच्छी शुरुआत दी थी.
करियर का पहला टेस्ट खेल रहे मयंक ने चेतेश्वर पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी निभाई और 55 ओवर्स तक पिच पर डटे रहे.
एडिलेड में बॉर्डर-गावस्कर सिरीज़ का पहला टेस्ट जीतने के बाद भारतीय टीम पर्थ में दूसरा टेस्ट हार गई थी. सिरीज़ अभी 1-1 से बराबरी पर है. इसलिए दोनों टीमों के लिए सिरीज़ में अविजयी बढ़त लेने के लिहाज से मेलबर्न टेस्ट बेहद महत्वपूर्ण है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













