BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 03 जून, 2009 को 19:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अभ्यास मैच में भारत पाकिस्तान से जीता

युनुस पठान, सुरेश रैना, ईशांत शर्मा
भारतीय टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण करते हुए पाकिस्तान को 158 रन पर रोका

भारत ने ओवल में ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप के अभ्यास मैच में पाकिस्तान को नौ विकेट से हरा दिया है.

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 159 रन बनाने का लक्ष्य रखा था जिसे भारत ने 17वें ओवर में ही हासिल कर लिया.

अभ्यास मैच में मिली इस जीत से प्रतियोगिता में भारतीय टीम का हौसला बढ़ेगा.

पहले अभ्यास मैच में भारत न्यूज़ीलैंड से नौ रन से हार गया था.पाकिस्तान को भी अपने पहले अभ्यास मैच में दक्षिण अफ़्रीका के हाथों 59 रन के बड़े अंतर से हारना पड़ा था.

ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप प्रतियोगिता पाँच जून से शुरू हो रही है जिससे पहले सभी 12 देशों की टीमें अभ्यास मैच खेल रही हैं. सेमीफ़ाइनल 18-19 जून को और फ़ाइनल 21 जून को होगा.

भारत अपना पहला मैच छह जून को बांग्लादेश के विरूद्ध ट्रेंट ब्रिज में खेलेगा. पाकिस्तान का पहला मैच सात जून को ओवल में इंग्लैंड के विरूद्ध होगा.

भारत की पारी

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने 53 गेंदों में 80 रन बनाए और गंभीर के साथ 140 रन की साझेदारी की

पाकि्स्तान की पारी की शुरूआत जितनी ख़राब रही, भारत की शुरूआत उतनी ही शानदार रही.

भारत के सलामी बल्लेबाज़ों रोहित शर्मा और गौतम गंभीर ने मज़बूत शुरूआत करते हुए पारी को स्थायित्व भी दिया और रनों की रफ़्तार भी बनाए रखी.

दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए केवल 100 गेंदों में 140 रन की साझेदारी की.

रोहित शर्मा 53 गेंदों में 80 रन बनाकर भारत के एकमात्र विकेट के तौर पर आउट हुए. गौतम गंभीर ने भी अर्धशतक लगाया.

 हम कुछ प्रयोग करना चाहते थे, लेकिन पाकिस्तान के साथ जब खेलना हो तो हम प्रयोग करने का जोख़िम नहीं मोल ले सकते थे
एम एस धोनी, कप्तान, भारत

गंभीर 47 गेंदों में 52 रन और कप्तान एम एस धोनी नौ रन बनाकर अंत तक टिके रहे.

हालाँकि मैच के बाद कप्तान धोनी ने कहा कि अभी टीम में सबकुछ दुरूस्त नहीं है.

धोनी ने कहा,"नहीं मैं बहुद संतुष्ट नहीं हूँ, हमने आख़िरी दो ओवरों में अच्छी गेंदबाज़ी नहीं की, उसमें सुधार करना होगा, हम कुछ प्रयोग करना चाहते थे, लेकिन पाकिस्तान के साथ जब खेलना हो तो हम प्रयोग करने का जोख़िम नहीं मोल ले सकते थे."

पाकिस्तान की पारी

 158 रन का स्कोर कोई ऐसा बुरा स्कोर नहीं था, मगर हम आज अच्छी गेंदबाज़ी नहीं कर सके, ख़ासतौर से स्पिनरों से हमें उम्मीद थी, मगर शुरू में ऐसा होता है, मुझे लगता है आगे जाकर सब ठीक हो जाएगा
इंतिख़ाब आलम, कोच, पाकिस्तान

पाकिस्तान की पारी की शुरूआत बेहद कमज़ोर रही और एक समय में मात्र 45 रन पर उसके चार और 63 रन पर पाँच विकेट गिर चुके थे.

बाद में कप्तान युनूस ख़ान और मिस्बाह-उल-हक़ ने 50 रन की साझेदारी से पारी को कुछ आधार दिया.

युनूस ख़ान ने 32 रन बनाए. मिस्बाह-उल-हक़ ने बाद में यासिर अराफ़ात के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 45 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की.

मिस्बाह 37 और अराफ़ात 25 रन बनाकर विकेट पर टिके रहे.

ओपनर शाहज़ेब हसन और शाहिद आफ़रीदी खाता भी नहीं खोल सके.

भारत की ओर से प्रवीण कुमार, इरफान पठान, ईशांत शर्मा और प्रज्ञान ओझा ने एक-एक विकेट लिया.

मैच के बाद पाकिस्तान के कोच इंतिख़ाब आलम ने कहा कि उनकी टीम तो अच्छी थी लेकिन गेंदबाज़ी नहीं चली.

इंतिख़ाब आलम ने कहा,"158 रन का स्कोर कोई ऐसा बुरा स्कोर नहीं था, मगर हम आज अच्छी गेंदबाज़ी नहीं कर सके, ख़ासतौर से स्पिनरों से हमें उम्मीद थी, मगर शुरू में ऐसा होता है, मुझे लगता है आगे जाकर सब ठीक हो जाएगा."

प्रतियोगिता में शामिल टीमों को चार वर्गों में रखा गया है. भारत और पाकिस्तान अलग-अलग वर्गों में हैं जिससे फ़ाइनल से पहले दोनों के बीच मुक़ाबला नहीं होगा.

टीमः

भारतः- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान),गौतम गंभीर,युवराज सिंह,रोहित शर्मा,सुरेश रैना,इरफ़ान पठान,यूसुफ़ पठान,हरभजन सिंह,रूद्रप्रताप सिंह,ईशांत शर्मा,रवींद्र जडेजा, प्रवीण कुमार, प्रज्ञान ओझा

पाकिस्तानः- युनूस ख़ान (कप्तान), शाहिद आफ़रीदी,सईद अजमल,कामरान अकमल,मोहम्मद आमिर,यासिर अराफ़ात,उमर गुल,शाहज़ेब हसन,शोएब मलिक,अहमद शहज़ाद,मिस्बाह-उल-हक़, सोहेल तनवीर, फ़वाद आलम

टीम इंडिया के स्वागत में भीड़अविश्वसनीय उत्साह
टीम इंडिया के स्वागत के लिए मुंबई में उमड़ी भीड़ का उत्साह देखते ही बना.
भारतीय क्रिकेट का लोगोएशियाई खेलों में क्रिकेट
चीन के ग्वांगज़ू में होने वाले अगले एशियाई खेलों में अब क्रिकेट भी होगा.
आईसीसी लोगोमैच नहीं, पैसा अहम है
पाकिस्तान 2011 विश्व कप की मेज़बानी छिनने से परेशान है या फिर...
शोएब अख़्तर'भारत को हराना है'
शोएब अख़्तर भारत को भारत में हराने की तमन्ना लेकर आ रहे हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
आईसीसी से नाराज़ पाकिस्तान बोर्ड
23 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया
भारत में खेले जाएंगे विश्वकप के 29 मैच
28 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>