|
न्यूज़ीलैंड से अभ्यास मैच में हारा भारत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड में हो रही आईसीसी ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता में भारत अपने पहले अभ्यास मैच में न्यूज़ीलैंड से हार गया है. न्यूज़ीलैंड ने भारत को नौ रन से मात दी. सोमवार को खेले गए तीन अन्य अभ्यास मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को, आयरलैंड ने नेदरलैंड्स को और दक्षिण अफ़्रीका ने पाकिस्तान को हराया. दूसरे आईसीसी ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप का शुभारंभ पाँच जून को होगा और उसके पहले सभी 12 टीमें अभ्यास मैच खेल रही हैं. अभ्यास मैचों मे एक महत्वपूर्ण मुक़ाबला भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच होगा. दोनों टीमें तीन जून को लंदन के ओवल मैदान पर टकराएँगी. प्रतियोगिता में भारत का पहला मैच शनिवार छह जून को बांग्लादेश के विरूद्ध ट्रेंट ब्रिज में खेला जाना है. आईसीसी ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप पहली बार दो वर्ष पहले दक्षिण अफ़्रीका मे खेला गया था जहाँ भारत ने एक सनसनीखेज़ फ़ाइनल में पाकिस्तान को पाँच रन से हराकर विश्व कप हासिल किया था. भारत-न्यूज़ीलैंड अभ्यास मैच लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर हुए अभ्यास मैच में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर न्यूज़ीलैंड को बल्लेबाज़ी का निमंत्रण दिया. न्यूज़ीलैंड ने 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 170 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में भारत की टीम 20 ओवरों में छह विकेट पर 161 रन ही बना सकी. भारत की ओर से सुरेश रैना ने सबसे अधिक 45 रन (24 गेंद, तीन चौके, तीन छक्के) बनाए. रोहित शर्मा ने भी 36 रनों (20 गेंद, तीन चौके, तीन छक्कों) और रवीन्द्र जडेजा ने अविजित 41 रनों(41 गेंद, तीन चौके) की महत्वपूर्ण पारी खेली. गौतम गंभीर ने 14, धोनी ने छह, युसूफ़ पठान ने दो, इरफ़ान पठान ने पाँच और हरभजन सिंह ने अविजित सात रन बनाए. न्यूज़ीलैंड की तरफ़ से ब्रायन मैक्कलम ने 41(19 गेंद), रॉस टेलर ने 41(33 गेंद), स्कॉट स्टाइरिस ने 29(19 गेंद) और जेम्स फ़्रैंकलिन ने 27(10 गेंद) रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. भारतीय गेंदबाज़ों में ईशांत शर्मा सबसे सफल रहे जिन्होंने चार ओवरों में 25 रन देकर चार विकेट लिए. मैच के बाद भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा,"हम निराश नहीं हैं, किसी भी टीम को सर्वश्रेष्ठ नहीं समझना चाहिए, प्रदर्शन उस दिन के खेल पर निर्भर करता है, आज न्यूज़ीलैंड की टीम ने अच्छा खेल दिखाया." धोनी ने ये भी बताया कि युवराज सिंह और ज़हीर ख़ान स्वस्थ नहीं हैं और उनका पाकिस्तान के विरूद्ध होनेवाले अभ्यास मैच में खेल पाना संदिग्ध है. अन्य मैच
अन्य अभ्यास मैचों में लॉर्ड्स में आयरलैंड्स-नेदरलैंड्स का मैच दिलचस्प रहा जिसमें 20 ओवरों का खेल टाई पर छूटा जिसके बाद मैच का फ़ैसला सुपर ओवर से करवाना पड़ा और उसमें आयरलैंड ने बाज़ी मार ली. दोनों ही टीमों ने 20-20 ओवरों में 135 रन बनाए. टॉस नेदरलैंड्स ने जीता था और उसने पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया. ट्रेंट ब्रिज में ऑस्ट्रेलिया-बांग्लादेश के मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की और 20 ओवर में छह विकेट पर 219 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 181 रन ही बना सकी और ऑस्ट्रेलिया ने मैच 38 रनों से जीत लिया. ट्रेंट ब्रिज में दूसरे मैच में दक्षिण अफ़्रीका-पाकिस्तान के मैच में दक्षिण अफ़्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की और 20 ओवर में सात विकेट खोकर 186 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 19 ओवर और चार गेंदों में 127 रन पर आउट हो गई और दक्षिण अफ़्रीका ने 59 रन से मैच जीत लिया. आईसीसी प्रतियोगिता दूसरा आईसीसी ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप पाँच जून से 21 जून तक खेला जा रहा है. प्रतियोगिता में खेल रही 12 टीमों को चार वर्गों में बाँटा गया है. भारत ए ग्रुप में है जिसमें बांग्लादेश और आयरलैंड अन्य दो टीमें हैं. ग्रुप दौर के मैच 10 जून को समाप्त हो जाएँगे. इसके बाद आठ टीमें अगले दौर में जाएँगी और 11 से 16 जून तक सुपर एट दौर के मैच खेले जाएँगे. सेमीफ़ाइनल मैच 18 और 19 जून को होंगे जिसके बाद 21 जून को लॉर्ड्स के मैदान पर दूसरे ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप का फ़ाइनल खेला जाएगा. प्रतियोगिता में महिलाओं की टीमों का भी मुक़ाबला हो रहा है जिसमें भारत समेत आठ देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें धोनी को उम्मीद, विश्व कप फिर जीतेंगे29 मई, 2009 | खेल की दुनिया न्यूज़ीलैंड ने भारत को हराया25 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया विश्व कप के लिए टीम की घोषणा04 मई, 2009 | खेल की दुनिया अगले वर्ष पहले खेला जाएगा आईपीएल17 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया ट्वेन्टी-20 टीम का हिस्सा नहीं सचिन12 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||