|
इस साल चैपियंस लीग में 12 टीमें | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चेयरमैन ललित मोदी का कहना है कि ट्वेन्टी-20 चैम्पियंस लीग प्रतियोगिता की मेज़बानी भारत करेगा. प्रतियोगिता आठ से 23 अक्तूबर के बीच खेली जाएगी. ललित मोदी ने एक बयान में कहा कि इस प्रतियोगिता में सात देशों की 12 घरेलू टीमें हिस्सा लेंगी, जो ट्वेन्टी-20 की सर्वोच्च टीमें होंगी. प्रतियोगिता में कुल 23 मैच खेले जाएंगे. मोदी ट्वेन्टी-20 चैम्पियंस लीग के भी अध्यक्ष हैं. उनका कहना है कि प्रतियोगिता में साठ लाख डॉलर के इनाम दिए जाएँगे. जो घरेलू क्रिकेट में दुनिया का सबसे बड़ा इनाम है. इस प्रतियोगिता में भारत की तीन, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ़्रीक़ा, और इंग्लैंड की दो-दो और न्यूज़ीलैंड, श्रीलंका और वेस्टइंडीज़ की एक-एक टीमें हिस्सा लेंगी. जबकि पाकिस्तान की टीमें हिस्सा नहीं ले सकेंगी. पाकिस्तान की टीम नहीं मोदी ने कहा, "दुर्भाग्य से, पाकिस्तान की सरकार ने अपने खिलाड़ियों को भारत आने के लिए अनुमति प्रमाणपत्र नहीं दिया है, जबकि शनिवार आख़िरी तारिख़ थी, इसलिए इस साल पाकिस्तान की टीम नहीं होगी." मुंबई हमले के बाद भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पाकिस्तान सरकार ने अपने खिलाडियों के भारत में खेलने पर पाबंदी लगी दी थी. भारत की ओर से डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद और बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स को आईपीएल के फ़ाइनल मुक़ाबले का हिस्सा रहने पर सीधा प्रवेश मिला है जबकि आईपीएल लीग मैचों में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने पर डेल्ही डेयरडेविल्स को प्रवेश मिला है. ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स जबकि दक्षिण अफ़्रीक़ा का प्रतिनिधित्व कैप कोबरा और ईगल की टीमें करेंगी. इंग्लैड काउंटी टीमों का फ़ैसला 25 अगस्त को उनके घरेलू टी-20 टूर्नामेंट के बाद किया जाएगा. वेस्टइंडीज़ का प्रतिनिधित्व त्रिनिडाड और टोबैगो की टीम करेगी जबकि न्यूज़ीलैंड की ओटागो और श्रीलंका की व्यंबा की टीम हिस्सा लेंगी. इस प्रतियोगिता में 12 टीमों को चार समूहों में बाँटा गया है और दूसरे दौर में प्रत्येक समूह की दो-दो टीमें जाएंगी और फिर टॉप चार टीमों के बीच सेमीफ़ाइनल खेला जाएगा. पिछले साल ट्वेन्टी-20 चैम्पियंस लीग प्रतियोगिता 29 सितंबर से लेकर आठ अक्टूबर के बीच भारत में खेली जानी थी, लेकिन मुंबई हमलों के बाद इसे रद्द कर दिया गया था. मुंबई हमले में कम से कम 177 लोग मारे गए थे जबकि 250 से अधिक घायल हुए थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें भारत में होगी ट्वेन्टी-20 चैम्पियंस लीग 28 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया बीसीसीआई ने ईसीबी का न्यौता ठुकराया29 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया डेक्कन चार्जर्स आईपीएल चैंपियन24 मई, 2009 | खेल की दुनिया राजस्थान को हराकर दिल्ली शीर्ष पर17 मई, 2009 | खेल की दुनिया एशियाई खेलों में अब क्रिकेट भी13 मई, 2009 | खेल की दुनिया दक्षिण अफ़्रीका की आसान जीत12 सितंबर, 2004 | खेल की दुनिया कौन देश हैं कितने पानी में10 सितंबर, 2004 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||