BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 24 मई, 2009 को 15:01 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
डेक्कन चार्जर्स आईपीएल चैंपियन
गिब्स
दक्षिण अफ़्रीकी राष्ट्रपति ने विजयी टीम को ट्रॉफ़ी दी

दक्षिण अफ़्रीका के वांडरर्स में खेले गए आईपीएल के फ़ाइनल मुक़ाबले में डेक्कन चार्जर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को छह रनों से हरा दिया है.

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए डेक्कन चार्जर्स ने निर्धारित बीस ओवरों में छह विकेट पर 143 रन बनाए.

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की टीम बीस ओवरों में नौ विकेट पर 137 रन ही बना सकी.

बंगलौर की ओर से चार विकेट लेने वाले अनिल कुंबले मैन ऑफ़ द मैच चुने गए.

चौदहवें ओवर तक काँटे की टक्कर थी लेकिन पंद्रहवें ओवर में एंड्र्यू साइमंड्स ने रॉस टेलर और विराट कोहली को पैवेलियन भेज कर रॉयल चैलेंजर्स को तगड़े झटके दिए.

प्रज्ञान ने तीन विकेट लेकर बंगलौर के मंसूबों पर पानी फेर दिया

टेलर ने 27 और कोहली ने सात रन बनाए. इसके बाद हरमीत सिंह ने मार्क बाउचर को पाँच के स्कोर पर आउट कर दिया.

प्रवीण कुमार भी नहीं टिक सके और दो रन बनाकर चलते बने.

सबसे पहले आरपी सिंह ने चौथे ओवर में जैक कैलिस को 16 के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया.

उसके बाद सातवें ओवर में प्रज्ञान ओझा ने बेहतरीन फ़ॉर्म में चल रहे मनीष पांडे को विकेट के पीछे लपकवा कर दूसरा झटका दिया.

पिछले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन कर मैन ऑफ़ द मैच रहे मनीष सिर्फ़ चार रन बना सके.

लेकिन राहुल द्रविड़ के साथ वान डार मर्व ने तूफ़ानी अंदाज़ में बैटिंग शुरु की. ख़तरनाक दिख रहे मर्व को 32 के निजी स्कोर पर ओझा ने स्टंप करा दिया.

डेक्कन चार्जर्स

डेक्कन चार्जर्स ने निर्धारित बीस ओवरों में छह विकेट पर 143 रन बनाए हैं.

कुंबले ने चार विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया

अनिल कुंबले ने बंगलौर की ओर से शानदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए चार विकेट लिए.

पाँचवे ओवर में ही डेक्कन चार्जर्स के दो विकेट गिर चुके थे और रन गति भी धीमी थी लेकिन एंड्र्यू साइमंड्स ने कुछ अच्छे शॉट लगा कर स्कोर आगे बढ़ाया.

हालांकि विनय कुमार की गेंद पर साइमंड्स को जीवनदान मिला. स्लिप में उनका आसान सा कैच राहुल द्रविड़ ने टपका दिया.

लेकिन कुंबले ने दसवें ओवर में उन्हें 33 रनों पर चलता किया.

रोहित शर्मा और हर्शल गिब्स के बीच अर्धशतकीय साझीदारी हुई लेकिन 24 के निजी स्कोर पर अनिल कुंबले ने शर्मा को चलता कर दिया.

इसके ठीक बाद कुंबले ने वेणुगोपाल राव को भी आउट कर दिया.

पहले ही ओवर में अनिल कुंबले ने डेक्कन चार्जर्स के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट को शून्य पर आउट कर बड़ा झटका दिया.

इसके बाद टी सुमन को विनय कुमार की गेंद पर मनीष पांडे ने लपका. वो महज दस रन बना सके.

डेक्कनडेक्कन फ़ाइनल में
आईपीएल के पहले सेमी फ़ाइनल में डेक्कन चार्जर्स ने डेल्ही डेयरडेविल्स को हराया.
इससे जुड़ी ख़बरें
कोलकाता ने चेन्नई को हराया
18 मई, 2009 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>