|
दक्षिण अफ़्रीका की आसान जीत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी में दक्षिण अफ़्रीका ने भी आसान जीत के साथ शुरुआत की है. पूल बी के पहले मैच में दक्षिण अफ़्रीका ने बांग्लादेश पर नौ विकेट से जीत दर्ज की. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का तो फ़ैसला किया लेकिन उसकी पूरी टीम 31.3 ओवर में सिर्फ़ 93 रन बनाकर ही सिमट गई. दक्षिण अफ़्रीका ने 94 रनों का आसान लक्ष्य सिर्फ़ एक विकेट के नुक़सान पर 17.5 ओवर में ही बना लिया. कप्तान ग्रैम स्मिथ 42 और जैक कैलिस 40 रनों पर नाबाद रहे. जबकि हर्शेल गिब्श को सिर्फ़ चार रनों पर तापस वैश्य ने क्लीन बोल्ड कर दिया. इससे पहले बांग्लादेश की टीम का पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला उस समय ग़लत साबित हुआ जब एक के बाद एक उनके विकेट गिरते रहे. एक समय तो सिर्फ़ 20 रनों पर उसके चार विकेट गिर गए थे. नफ़ीस इक़बाल और कप्तान ख़ालिद मसूद के बीच पाँचवे विकेट के लिए 43 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई. इसी कारण बांग्लादेश की टीम 93 रनों के स्कोर तक पहुँचने में सफल हो पाई. बांग्लादेश की ओर से सबसे ज़्यादा 40 रन नफ़ीस इक़बाल ने बनाए. कप्तान ख़ालिद मसूद ने 24 रन बनाए. दक्षिण अफ़्रीका की ओर से लैंगवेल्ड, एंटिनी और बोए ने तीन-तीन विकेट लिए. शॉन पोलक को एक विकेट मिला. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||