|
घायल बालाजी चैंपियंस ट्रॉफ़ी से बाहर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी में अपना अभियान शुरू करने से पहले ही भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रहीं हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बाद अब तेज़ गेंदबाज़ लक्ष्मीपति बालाजी भी चोट के कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी से बाहर हो गए हैं. बालाजी के पेट में दर्द था जिसके बाद उन्हें इंजेक्शन दिया गया लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ. भारत ग्रुप सी में पाकिस्तान और कीनिया के साथ हैं. भारत का पहला मैच कीनिया के साथ शनिवार को खेला जाएगा. अब भारत को बालाजी की जगह टीम में नए खिलाड़ी को शामिल करने के लिए आईसीसी की अनुमति लेनी पड़ेगी. माना जा रहा है कि टीम में शामिल नहीं किए गए ज़हीर ख़ान के नाम पर भी विचार किया जा सकता है. वैसे बालाजी की जगह जिन नामों की चर्चा हैं उनमें अमित भंडारी और अविष्कार साल्वी भी शामिल हैं जिन्होंने हाल की में भारत ए की ओर से कीनिया का दौरा किया था. इससे पहले सचिन तेंदुलकर भी घायल होने के कारण चैंपियंस ट्रॉफ़ी से बाहर हो चुके हैं. सचिन की जगह टीम में रोहन गावस्कर को शामिल किया गया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||