|
सचिन की जगह रोहन टीम में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर इंग्लैंड में 10 सितंबर से होनेवाली आईसीसी क्रिकेट चैंपियनशिप में नहीं खेल सकेंगे. तेंदुलकर के बाएँ हाथ की कोहनी में चोट है जिसके कारण वे पिछले दिनों हॉलैंड में त्रिकोणीय प्रतियोगिता और अभी इंग्लैंड के साथ खेली जा रही नैटवेस्ट क्रिकेट श्रृंखला में भी नहीं खेल सके. भारतीय क्रिकेट टीम के अधिकारियों ने बताया है कि सचिन को अभी पूरी तरह ठीक होने में दो सप्ताह लगेंगे. सचिन अगले कुछ दिनों में भारत वापस लौट सकते हैं. अपनी चोट से परेशान सचिन ने बीबीसी से कहा,"मेरे मामले में लोग कई बार ये भूल जाते हैं कि मैं 15 साल से खेल रहा हूँ. शरीर पर बहुत ज़ोर पड़ा है. थोड़ी बहुत चोट तो रहेगी ही". उन्होंने आगे कहा,"चोटें तो लगती ही रहेंगी. मेरी कोशिश है कि इन्हें कम किया जाए और जितना हो सके मैं फ़िट रहूँ".
उनकी जगह भारतीय टीम में रोहन गावस्कर को जगह दी गई है. रोहन हॉलैंड की त्रिकोणीय प्रतियोगिता और नैटवेस्ट श्रृंखला में भारतीय टीम के लिए पहले ही चुने गए थे और अभी वे इंग्लैंड में ही हैं. मगर आईसीसी चैंपियनशिप के लिए उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई थी. आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफ़ी प्रतियोगिता में 12 टीमें भाग ले रही हैं. प्रतियोगिता में भारत का पहला मैच 11 सितंबर को कीनिया से है. पाकिस्तान और भारत की भिड़ंत 19 सितंबर को होगी. फ़ाइनल मैच 25 सितंबर को खेला जाएगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||