|
चैंपियन्स ट्रॉफ़ी में सचिन का खेलना संदिग्ध | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम को अब चैंपियन्स ट्रॉफ़ी प्रतियोगिता में भी अपने प्रमुख बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर के बिना ही उतरना पड़ सकता है. बायीं कोहनी की चोट के कारण वह पहले ही हॉलैंड में हुई त्रिकोणीय श्रृंखला और भारत-इंग्लैंड नैटवेस्ट श्रृंखला से बाहर रहे हैं. शनिवार को टीम के अधिकारियों ने लंदन में बताया कि डॉक्टरों ने सचिन को अभी दो सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी है. उन्हें इस उम्मीद से टीम के साथ रखा जा रहा है कि शायद वह चोट से उबर कर खेलने की स्थिति में आ जाएँ. लेकिन अब उनके चैंपियन्स ट्रॉफ़ी में खेलने की बहुत कम संभावना रह गई है. टेस्ट सिरीज़ पर नज़र अगले सप्ताह शुरू हो रही एकदिवसीय मैचों की आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफ़ी प्रतियोगिता में 12 टीमें भाग ले रही हैं. भारतीय क्रिकेट अधिकारियों को डर है कि प्रतियोगिता में खेलने से सचिन की चोट की स्थिति ख़राब हो सकती है, और ऐसे में उन्हें नवंबर में शुरू भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सिरीज़ से बाहर रहना पड़ सकता है. सचिन के चैंपियन्स ट्रॉफ़ी में भाग लेने के बारे में भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने शुक्रवार को कहा, "उनके खेलने पर गंभीर संदेह है." प्रतियोगिता में भारत का पहला मैच 11 सितंबर को कीनिया से है. पाकिस्तान और भारत की भिड़ंत 19 सितंबर को होगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||