BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 10 सितंबर, 2004 को 17:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमरीका न्यूज़ीलैंड से 210 रन से हारा
नैथन एसल
न्यूज़ीलैंड की ओर से ओपनर नैथन एसल ने अविजित 145 रन बनाए
इंग्लैंड में आईसीसी क्रिकेट चैंपियनशिप के पहले दिन न्यूज़ीलैंड ने अमरीका को 210 रन से हरा दिया है.

उधर इंग्लैंड और ज़िम्बाब्वे का मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका और अब ये मैच शनिवार को पूरा किया जाएगा.

ओवल के मैदान पर न्यूज़ीलैंड-अमरीका के मैच में अमरीका ने टॉस जीतकर पहले न्यूज़ीलैंड को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया.

न्यूज़ीलैंड ने 50 ओवरों में चार विकेट पर 347 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.

जवाब में अमरीकी टीम 43वें ओवर में ही 132 रन पर ढेर हो गई.

न्यूज़ीलैंड की जीत के हीरो रहे ओपनर नैथन एसल जिन्होंने बिना आउट हुए 145 रन बनाए.

एसल ने क्रेग मैकमिलन के साथ मिलकर पाँचवें विकेट के लिए केवल 48 गेंदों में 136 रन जुटाए.

अमरीका की शुरूआत तो अच्छी रही मगर केवल सात विकेट में चार विकेट गँवाने के बाद उनका स्कोर बिना विकेट गँवाए 52 रन से चार विकेट पर 55 रन हो गया.

उधर एजबेस्टन मैदान पर इंग्लैंड और ज़िम्बाब्वे का मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया.

मैच पहले ही बारिश के कारण देर से शुरू हुआ और ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतने के बाद पहले इंग्लैंड को खेलने उतारा.

इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने 38वें ओवर में पाँच विकेट खोकर 198 रन बनाए थे जब बारिश के कारण फिर खेल रोकना पड़ा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>