 |  आईसीसी ट्रॉफ़ी के साथ कुछ क्रिकेट खिलाड़ी |
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2004 के बारे में कुछ जानकारी- कुछ महत्वपूर्ण जानकारी - आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी हर दूसरे साल आयोजित होता है जिसे मिनी विश्व कप भी कहा जाता है. इसमें सभी 10 टेस्ट खेलने वाले देश शामिल होते हैं. इस साल इसमें कीनिया और अमरीका को भी जगह मिली है.
- इस साल यह प्रतियोगिता 10 से 25 सितंबर तक चलेगी. इस प्रतियोगिता के मैच तीन मैदानों पर होंगे. बर्मिंघम के एजबेस्टन में, लंदन के ओवल में और हैंपशायर के रोज़ बोल में.
- सभी टीमों को चार ग्रुप में बाँटा गया है. हर ग्रुप के विजेता को सेमी फ़ाइनल में जगह मिलेगी.
- सभी मैच दिन में ही खेले जाएँगे. 50 ओवरों के मैच में जीतने वाली टीम को दो अंक, टाई मैच या बिना परिणाम वाले मैच के लिए दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेंगे. इस प्रतियोगिता के लिए बोनस अंक प्रणाली नहीं रखी गई है.
- हर मैच के लिए एक रिजर्व दिन भी रखा गया है. लेकिन रिजर्व दिन में मैच वहाँ से खेला जाएगा जहाँ तक पहले दिन मैच हुआ था. यानी रिजर्व दिन मैच नए सिरे से नहीं खेले जाएँगे.
- ख़राब मौसम के कारण प्रभावित मैचों में डकवर्थ लुईस नियमों का इस्तेमाल होगा. लेकिन ओवरों में कमी सिर्फ़ रिजर्व दिनों में ही होंगे मैच के पहले दिन नहीं.
- एक मैच में कम से कम 20 ओवर ज़रूर फेंके जाएँगे. फ़ाइनल मैच 25 सितंबर को ओवल में खेला जाएगा.
- विजेता टीम को क़रीब एक करोड़ 35 लाख रुपए मिलेंगे. सेमी फ़ाइनल में जीती टीमों को क़रीब 55 लाख रुपए मिलेंगे. जबकि ग्रुप मैचों में जीतने वाली टीमों को क़रीब 22 लाख रुपए पुरस्कार के रूप में मिलेंगे.
- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी की ऊँचाई 18 इंच है और यह ब्रितानी चाँदी से बना हुआ है. ट्रॉफ़ी में एक क्रिकेट गेंद भी लगी हुई है जिस पर विश्व का नक्शा बना हुआ है.
- यह चौथी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी प्रतियोगिता है. 2002 में भारत और श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था क्योंकि बारिश के कारण फ़ाइनल नहीं खेला जा सका था.
| |  | | इससे जुड़ी ख़बरें | | |  | |
 | | इंटरनेट लिंक्स | | | | बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |
 | | सुर्ख़ियो में | |
|