BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 09 सितंबर, 2004 को 13:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत और श्रीलंका बने थे संयुक्त विजेता
गांगुली और जयसूर्या
भारत और श्रीलंका संयुक्त विजेता बने थे
2003 के विश्व कप से पहले यह सभी देशों के लिए प्रतिष्ठित प्रतियोगिता थी. भारत का चैंपियंस ट्रॉफ़ी में हमेशा से अच्छा प्रदर्शन रहा था और उससे इस बार कुछ अच्छे की उम्मीद थी. भारतीय टीम ने अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया और फ़ाइनल तक पहुँची. दूसरी ओर मेजबान श्रीलंका ने भी शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन बारिश के कारण फ़ाइनल मैच नहीं हो सका और श्रीलंका और भारत संयुक्त विजेता बने.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2002

*******************************************************************

पूल की टीमें

पूल 1- ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूज़ीलैंड

पूल 2- भारत, ज़िम्बाब्वे, इंग्लैंड

पूल 3- दक्षिण अफ़्रीका, वेस्ट इंडीज़, कीनिया

पूल 4- श्रीलंका, पाकिस्तान, नीदरलैंड

*******************************************************************

1. पूल 4- श्रीलंका और पाकिस्तान (कोलंबो)- 12 सितंबर 2002

परिणाम- श्रीलंका आठ विकेट से जीता
पाकिस्तान- 200 (49.4 ओवर)
श्रीलंका- 201/2 (36.1 ओवर)

*******************************************************************

2. पूल 3- दक्षिण अफ़्रीका और वेस्ट इंडीज़ (कोलंबो)- 13 सितंबर 2002

परिणाम- दक्षिण अफ़्रीका दो विकेट से जीता
वेस्ट इंडीज़- 238/8 (50 ओवर)
दक्षिण अफ़्रीका- 242/8 (49 ओवर)

*******************************************************************

3. पूल 2- भारत और ज़िम्बाब्वे ( कोलंबो)- 14 सितंबर 2002

परिणाम- भारत 14 रनों से जीता
भारत- 288/6 ( 50 ओवर)
ज़िम्बाब्वे- 274/8 (50 ओवर)

*******************************************************************

4. पूल 1- ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड (कोलंबो)- 15 सितंबर 2002

परिणाम- ऑस्ट्रेलिया 164 रनों से जीता
ऑस्ट्रेलिया- 296/7 (50 ओवर)
न्यूज़ीलैंड- 132 (26.2 ओवर)

*******************************************************************

5. पूल 4- श्रीलंका और नीदरलैंड (कोलंबो)- 16 सितंबर 2002

परिणाम- श्रीलंका 206 रनों से जीता
श्रीलंका- 296/6 (50 ओवर)
नीदरलैंड- 86 (29.3 ओवर)

*******************************************************************

6. पूल 3- कीनिया और वेस्ट इंडीज़ (कोलंबो)- 17 सितंबर 2002

परिणाम- वेस्ट इंडीज़ 29 रनों से जीता
वेस्ट इंडीज़- 261/6 (50 ओवर)
कीनिया- 232 (49.1 ओवर)

*******************************************************************

7. पूल 2- इंग्लैंड और ज़िम्बाब्वे (कोलंबो)- 18 सितंबर 2002

परिणाम- इंग्लैंड 108 रनों से जीता
इंग्लैंड- 298/8 (50 ओवर)
ज़िम्बाब्वे- 190/9 (48 ओवर)

*******************************************************************

8. पूल 1- ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश (कोलंबो)- 19 सितंबर 2002

परिणाम- ऑस्ट्रेलिया नौ विकेट से जीता
बांग्लादेश- 129 (45.2 ओवर)
ऑस्ट्रेलिया- 133/1 (20.4 ओवर)

*******************************************************************

9. पूल 3- कीनिया और दक्षिण अफ़्रीका (कोलंबो)- 20 सितंबर 2002

परिणाम- दक्षिण अफ़्रीका 120 रनों से जीता
दक्षिण अफ़्रीका- 316/5 (50 ओवर)
कीनिया- 140 (46.5 ओवर)

*******************************************************************

10. पूल 4- नीदरलैंड और पाकिस्तान (कोलंबो)- 21 सितंबर 2002

परिणाम- पाकिस्तान नौ विकेट से जीता
नीदरलैंड- 136 (50 ओवर)
पाकिस्तान- 142/1 (16.2 ओवर)

*******************************************************************

11. पूल 2- इंग्लैंड और भारत (कोलंबो)- 22 सितंबर 2002

परिणाम- भारत आठ विकेट से जीता
इंग्लैंड- 269/7 (50 ओवर)
भारत- 271/2 (39.3 ओवर)

*******************************************************************

12. पूल 1- बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड (कोलंबो)- 23 सितंबर 2002

परिणाम- न्यूज़ीलैंड 167 रनों से जीता
न्यूज़ीलैंड- 244/9 (50 ओवर)
बांग्लादेश- 77 (19.3 ओवर)

*******************************************************************

13. सेमी फ़ाइनल- भारत और दक्षिण अफ़्रीका (कोलंबो)- 25 सितंबर 2002

परिणाम- भारत 10 रनों से जीता
भारत- 261/9 (50 ओवर)
दक्षिण अफ़्रीका- 251/6 (50 ओवर)

*******************************************************************

14. सेमी फ़ाइनल- श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया (कोलंबो)- 27 सितंबर 2002

परिणाम- श्रीलंका सात विकेट से जीता
ऑस्ट्रेलिया- 162 (48.4 ओवर)
श्रीलंका- 163/3 (40 ओवर)

*******************************************************************

15. फ़ाइनल- श्रीलंका और भारत (कोलंबो)- 29 सितंबर 2002

परिणाम- कोई नतीजा नहीं
श्रीलंका- 244/5 (50 ओवर)
भारत- 14/0 (2 ओवर)

*******************************************************************

16. फ़ाइनल (रिप्ले)- श्रीलंका और भारत (कोलंबो)- 30 सितंबर 2002

परिणाम- कोई नतीजा नहीं
श्रीलंका- 222/7 (50 ओवर)
भारत- 38/1 ( 8.4 ओवर)

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>