|
इंग्लैंड ने ज़िम्बाब्वे को 152 रन से हराया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफ़ी क्रिकेट प्रतियोगिता में इंग्लैंड ने पॉल कॉलिंगवुड के 80 रनों की मदद से ज़िम्बाब्वे को 152 रन से हरा दिया है. बारिश की वजह से ये मैच शुक्रवार को पूरा नहीं हो सका था. जब खेल रोका गया था उस समय इंग्लैंड ने 38 ओवरों में पाँच विकेट खोकर 198 रन बनाए थे. इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट के नुक़सान पर 299 रन बनाए थे. ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध इंग्लैंड का ये अब तक का सबसे बड़ा स्कोर था. इस स्कोर तक पहुँचने में कॉलिंगवुड ने काफ़ी मदद की जिन्होंने 93 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 80 रन बनाए. इसके बाद ज़िम्बाब्वे की टीम को इंग्लैंड ने 39 ओवर में 147 रन पर समेट दिया. स्टीव हार्मिसन ने 29 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि एंड्रयू फ़्लिंटॉफ़ ने सिर्फ़ 11 रन ही देकर तीन खिलाड़ियों को पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया. डैरेन गॉफ़ और ऐश्ले जाइल्स ने दो-दो विकेट लिए. ग्रुप डी के मैच में अब शुक्रवार को इंग्लैंड का मुक़ाबला श्रीलंका से होगा. उस मैच के बारे में हार्मिसन ने कहा कि इस बीच टीम मेहनत करेगी और साथ ही अपने शरीरों को कुछ आराम भी देगी. शुक्रवार को मैच पहले ही बारिश के कारण देर से शुरू हुआ था और ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतने के बाद पहले इंग्लैंड को खेलने उतारा था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||