BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 29 मई, 2009 को 04:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
धोनी को उम्मीद, विश्व कप फिर जीतेंगे
टी-ट्वेंटी चैंपियन भारतीय टीम
धोनी की कप्तानी में भारत ने पिछला टी-ट्वेंटी विश्व कप जीता था
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भरोसा जताया है कि टी-ट्वेंटी विश्व कप भारत के पास ही रहेगा.

विश्व कप के लिए शुक्रवार को लंदन रवाना होने से पहले धोनी ने पत्रकारों से कहा कि भारतीय टीम पर ख़िताब बचाए रखने का कोई दबाव नहीं है क्योंकि सभी खिलाड़ी दबाव झेलने के अभ्यस्त हो चुके हैं.

उन्होंने कहा, "हमें आईपीएल से काफ़ी फ़ायदा मिला है. मैच प्रैक्टिस भी हुई है और सारे खिलाड़ी फ़ॉर्म में भी हैं. लेकिन सबकुछ इस पर निर्भर करेगा कि विश्व कप के दौरान 17 दिनों में हमारा प्रदर्शन कैसा रहता है."

भारतीय कप्तान का कहना था, "हमारे पास मँझे हुए बल्लेबाज़ हैं. साथ ही में अनुभवी गेंदबाज़ भी. लेकिन टी-ट्वेंटी में पार्ट टाइम गेंदबाज़ों का भी अहम योगदान होता है और ये क्षमता हमारे कई खिलाड़ियों में है."

 हमारे पास मँजे हुए बल्लेबाज़ हैं. साथ ही में अनुभवी गेंदबाज़ भी. लेकिन टी-ट्वेंटी में पार्ट टाइम गेंदबाज़ों का भी अहम योगदान होता है और ये क्षमता हमारे कई खिलाड़ियों में है
महेंद्र सिंह धोनी

धोनी ने इस बात से इनकार किया कि आईपीएल के कारण खिलाड़ी थकान से जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा, "भारतीय क्रिकेटरों को व्यस्त कार्यक्रम से कोई फ़र्क नहीं पड़ता है. मुझे देख लीजिए. मैं दिसंबर 2004 से लगातार खेल रहा हूँ."

इंग्लैंड के विकेट के बारे में उनका कहना था, "उम्मीद करता हूँ कि हमें अच्छी पिच मिलेगी. वहां तेज़ गेंदबाज़ों के साथ-साथ स्पिनरों की भी अहम भूमिका होगी."

ये पूछने पर कि पिछले टी-ट्वेंटी विश्व कप के बाद टीम में क्या परिवर्तन हुआ है, उनका कहना था, "हमारी फ़ील्डिंग बहुत बेहतर हुई है. हमारे खिलाड़ी एकदिवसीय, टेस्ट और टी-ट्वेंटी के मुताबिक तुरंत अपने को ढाल लेते हैं. ये बड़ी क्षमता है."

ट्वेन्टी 20 विश्व कपट्वेन्टी 20 विशेष
पहली बार हुए ट्वेन्टी 20 विश्व का ख़िताब जीता भारतीय क्रिकेट टीम ने.
टीम इंडियाविश्व विजेता भारत
भारत के ट्वेन्टी 20 वर्ल्ड कप चैम्पियन बनने पर विशेष प्रस्तुति.
इससे जुड़ी ख़बरें
हेडन और आरपी सिंह रहे शीर्ष पर
24 मई, 2009 | खेल की दुनिया
धोनी की शीर्ष रैंकिंग बरक़रार
05 मई, 2009 | खेल की दुनिया
विश्व कप के लिए टीम की घोषणा
04 मई, 2009 | खेल की दुनिया
'थकान से नुक़सान तो ज़रूर होगा'
02 मई, 2009 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>