BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 24 मई, 2009 को 20:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हेडन और आरपी सिंह रहे शीर्ष पर
हेडन
मैथ्यू हेडन पूरे टूर्नामेंट में शानदार फ़ॉर्म में रहे
आईपीएल के दूसरे सीज़न में चेन्नई सुपर किंग्स के मैथ्यू हेडन को सबसे ज़्यादा रन बनाने के लिए 'ऑरेंज कैप' दिया गया.

वहीं, चैंपियन टीम डेक्कन चार्जर्स के गेंदबाज़ रुद्र प्रताप सिंह को सर्वाधिक विकेट लेने के लिए 'पर्पल कैप' दिया गया.

मैन ऑफ़ द सिरीज़ का पुरस्कार 'गोल्डन प्लेयर ऑफ़ द लीग' चैंपियन टीम के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट को मिला.

उन्होंने विकेट के पीछे शानदार प्रदर्शन करने के अलावा बल्ले से 495 रन बनाए.

हेडन की टीम सेमीफ़ाइनल में ही ख़िताबी रेस से बाहर हो गई थी लेकिन उन्होंने 12 मैचों में 52 के औसत से कुल 572 रन बनाए.

हेडन इस बार कोई शतक तो नहीं जमा पाए लेकिन उन्होंने पाँच अर्धशतक लगाए.

आरपी सिंह को पर्पल कैप मिला

आरपी सिंह ने आईपीएल के पहले संस्करण की तरह इस बार भी गेंद से शानदार प्रदर्शन किया.

उन्होंने 16 मैचों में 23 विकेट लिए और पूरे टूर्नामेंट के दौरान उनका औसत सात के नीचे रहा.

इस शानदार प्रदर्शन के बारे में उनका कहना था, "इसका राज़ है मेरी फिटनेस. मैंने अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दिया है. साथ ही दक्षिण अफ़्रीकी विकेट मुझे रास आया."

रोहित शर्मा 23 साल से कम उम्र के खिलाड़ियों में सबसे सफ़ल आँके गए. उन्हें दस लाख रुपए का पुरस्कार मिला.

गिलक्रिस्टफ़ाइनल का स्कोर
आईपीएल के फ़ाइनल मुक़ाबले का स्कोर.
डेक्कन बनी चैंपियन
आईपीएल का दूसरा सीज़न डेक्कन चार्जर्स के नाम.
सेमीफ़ाइनल का स्कोर
आईपीएल के दूसरे सेमीफ़ाइनल का स्कोर.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>