|
आईसीएल छोड़ने वालों को मिली राहत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने इंडियन क्रिकेट लीग यानी आईसीएल से संबंध तोड़ने वाले 79 वर्तमान और 11 पूर्व खिलाड़ियों को राहत दे दी है. बीसीसीआई की इस राहत का अर्थ है कि अब ये खिलाड़ी घरेलू मैचों में न केवल खेल पाएंगे बल्कि एक साल के बाद अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए भी उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया जा सकेगा. बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर कहा है कि कुल मिलाकर 101 खिलाड़ियों ने और अन्य स्टाफ ने बीसीसीआई के प्रस्ताव को मानते हुए आईसीएल को अलविदा कह दिया है. उल्लेखनीय है कि एसेल ग्रुप ने आईसीएल की शुरुआत की थी जिसके बाद बीसीसीआई ने आईपीएल शुरु किया और आईसीएल में खेलने वाले खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिया. बोर्ड के सचिव एन श्रीनिवासन ने बताया, ''बोर्ड ने इन सभी खिलाड़ियों के आवेदन पर विचार किया और उसके बाद संबंधित राज्य बोर्डों को पत्र लिखकर कहा है कि अब ये खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट खेलने के योग्य हैं. '' आईसीएल को अलविदा कहने वाले खिलाड़ियों में प्रमुख नाम हैं रोहन गावस्कर, दीप दासगुप्ता, दिनेश मोंगिया, रतिंदर सोढ़ी और हेमांग बदानी. पूर्व टेस्ट खिलाड़ियों में प्रमुख नाम अजित वाडेकर, इरापल्ली प्रसन्ना, संदीप पाटिल, मदन लाल और बलविंदर सिंह संधू के नाम प्रमुख हैं. इनमें से अधिकतर आईसीएल में हिस्सा लेने वाली टीमों के कोच थे. | इससे जुड़ी ख़बरें आईसीएल से जुड़ने के ख़िलाफ़ चेतावनी08 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया भारत और इंग्लैड के बोर्ड में तनातनी22 जून, 2008 | खेल की दुनिया बीसीसीआई ने ईसीबी का न्यौता ठुकराया29 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया बांग्लादेश क्रिकेट टीम संकट में14 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया आईसीएल खिलाड़ियों पर प्रतिबंध में ढील19 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया आईसीएल पर बातचीत नाकाम23 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया आईपीएल और आईसीएल के बीच सुलह?03 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया सशर्त प्रतिबंध हटाएगा बीसीसीआई29 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||