BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 02 जून, 2009 को 18:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आईसीएल छोड़ने वालों को मिली राहत
बीसीसीआई
बीसीसीआई ने आईसीएल में खेलने वाले खिलाड़ियों पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैचों में प्रतिबंध लगाया था
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने इंडियन क्रिकेट लीग यानी आईसीएल से संबंध तोड़ने वाले 79 वर्तमान और 11 पूर्व खिलाड़ियों को राहत दे दी है.

बीसीसीआई की इस राहत का अर्थ है कि अब ये खिलाड़ी घरेलू मैचों में न केवल खेल पाएंगे बल्कि एक साल के बाद अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए भी उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया जा सकेगा.

बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर कहा है कि कुल मिलाकर 101 खिलाड़ियों ने और अन्य स्टाफ ने बीसीसीआई के प्रस्ताव को मानते हुए आईसीएल को अलविदा कह दिया है.

उल्लेखनीय है कि एसेल ग्रुप ने आईसीएल की शुरुआत की थी जिसके बाद बीसीसीआई ने आईपीएल शुरु किया और आईसीएल में खेलने वाले खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिया.

बोर्ड के सचिव एन श्रीनिवासन ने बताया, ''बोर्ड ने इन सभी खिलाड़ियों के आवेदन पर विचार किया और उसके बाद संबंधित राज्य बोर्डों को पत्र लिखकर कहा है कि अब ये खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट खेलने के योग्य हैं. ''

आईसीएल को अलविदा कहने वाले खिलाड़ियों में प्रमुख नाम हैं रोहन गावस्कर, दीप दासगुप्ता, दिनेश मोंगिया, रतिंदर सोढ़ी और हेमांग बदानी.

पूर्व टेस्ट खिलाड़ियों में प्रमुख नाम अजित वाडेकर, इरापल्ली प्रसन्ना, संदीप पाटिल, मदन लाल और बलविंदर सिंह संधू के नाम प्रमुख हैं.

इनमें से अधिकतर आईसीएल में हिस्सा लेने वाली टीमों के कोच थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
बांग्लादेश क्रिकेट टीम संकट में
14 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया
आईसीएल पर बातचीत नाकाम
23 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
आईपीएल और आईसीएल के बीच सुलह?
03 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया
सशर्त प्रतिबंध हटाएगा बीसीसीआई
29 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>