|
'टेस्ट की क़ीमत पर ट्वेन्टी-20 नहीं' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का कहना है कि ट्वेन्टी-20 मैचों की लोकप्रियता अपनी जगह है लेकिन इसे टेस्ट क्रिकेट की क़ीमत पर आगे नहीं बढ़ने देना चाहिए. सचिन ने ये बात जीक्यू पत्रिका के ताज़ा अंक में कही है. सचिन ने कहा कि टेस्ट मैचों में ज़्यादा हुनर की ज़रूरत पड़ती है. उनका कहना था, "मुझे नहीं लगता कि ट्वेन्टी-20 के लिए टेस्ट मैचों को नज़र अंदाज़ करना चाहिए." भारत की टीम इन दिनों ट्वेन्टी-20 विश्व कप के लिए लंदन में है. टेस्ट क्रिकेट पर टिप्पणी करते हुए सचिन ने कहा, “इसमें कोई शक नहीं कि टेस्ट क्रिकेट में ज़्यादा हुनर की आवश्यकता है. ट्वेन्टी-20 में अगर आपने 45 मिनट अच्छा खेला है तो मतलब कि आपका प्रदर्शन बेहतरीन है लेकिन टेस्ट मैचों में ऐसा नहीं होता. टेस्ट में आपको लंबे समय तक, हर सेशन में अच्छा खेलना पड़ता है.” बेहतरीन टीम सचिन मानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में तो गेंदबाज़ कोशिश करते हैं कि बल्लेबाज़ को एक भी रन न बनाने दें लेकिन ट्वेन्टी-20 में गेंदबाज़ एक रन लेने देते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि सिर्फ़ चौके-छक्के ही प्रतिद्वंदी टीम की मदद कर सकते हैं. भारत की टीम पर सचिन ने कहा कि वर्तमान टीम बेहतरीन है और कोई भी इस टीम की कप्तानी करना चाहेगा. उनका कहना था, "मुझे नहीं लगता कि भारतीय टीम में ऐसा कोई खिलाड़ी होगा जो इतनी बेहतरीन टीम की कप्तानी नहीं करना चाहेगा- इसलिए नहीं कि खिलाड़ी इसी की ताक़ में बैठे हैं लेकिन इसलिए कि ये बहुत अच्छी टीम है." | इससे जुड़ी ख़बरें न्यूज़ीलैंड से अभ्यास मैच में हारा भारत01 जून, 2009 | खेल की दुनिया पूरे भारत ने टीम का समर्थन किया: सचिन09 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया आईपीएल बाहर जाने से सचिन निराश23 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया सचिन तेंदुलकर ने बनाया 42वाँ शतक20 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया 'अदभुत बल्लेबाज़ हैं सचिन तेंदुलकर'08 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||