|
ट्वेंटी-20 में भारत-पाक की टक्कर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड में हो रहे दूसरे ट्वेंटी-20 विश्व कप में बुधवार को लंदन के ओवल मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच अभ्यास मैच हो रहा है. मैच भारतीय समयानुसार रात 10 बजे शुरू होगा.
इस मैच में भारत जहाँ पिछले विश्व कप में पाकिस्तान को हराकर विश्व विजेता बनने की अपनी दूसरी ओर पाकिस्तान पिछले फ़ाइनल में मिली हार का हिसाब बराबर कर इस विश्व कप में नए सिरे से आगे बढ़ने की कोशिश करेगा. दोनों टीमों के लिए अभ्यास मैच महत्वपूर्ण है क्योंकि दोनों ही अपना-अपना पहला अभ्यास मैच हार चुकी हैं. भारत न्यूज़ीलैंड से नौ रन से हारा जबकि पाकिस्तान को दक्षिण अफ़्रीका ने 59 रन से मात दी. प्रतियोगिता पाँच जून से शुरू हो रही है जिससे पहले सभी 12 देशों की टीमें अभ्यास मैच खेल रही हैं. फ़ाइनल 21 जून को होगा. प्रतियोगिता में शामिल टीमों को चार वर्गों में रखा गया है. भारत और पाकिस्तान अलग-अलग वर्गों में हैं जिससे आरंभिक दौर में दोनों के बीच मुक़ाबला नहीं होगा. भारत-पाकिस्तान अभ्यास मैच से जुटी राशि से मार्च में लाहौर में श्रीलंका टीम के खिलाड़ियों पर हुए चरमपंथी हमले से प्रभावित लोगों और उनके संबंधियों की सहायता की जाएगी. पुराना हिसाब
ट्वेंटी-20 क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने में भारत-पाकिस्तान के बीच दो वर्ष पूर्व दक्षिण अफ़्रीका में पहले विश्व कप में हुए दो मुक़ाबलों की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी जिनमें भारत पाकिस्तान पर भारी पड़ा था. पहली टक्कर में दोनों ही टीमों का स्कोर बराबर रहने के बाद फ़ैसला बोल आउट से करवाना पड़ा जिसमें भारत भाग्यशाली रहा. इसके बाद दोनों टीमों का मुक़ाबला फ़ाइनल में हुआ जिसमें भारत ने एक अत्यंत रोमांचक मुक़ाबले में पाकिस्तान को पाँच रन से हराकर पहला विश्व कप अपने नाम किया था. पिछले विश्व कप को फ़ाइनल मैच के जोगिंदर शर्मा के सिहरन पैदा कर देने वाले ओवर और अंतिम गेंद पर मिस्बाह-उल-हक़ के श्रीसंत के हाथों लपके जाने से मिली भारत की ऐतिहासिक जीत के लिए याद रखा जाएगा. पिछले विश्व कप में भारत का प्रदर्शन धमाकेदार रहा था जिसे स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में युवराज सिंह के छह छक्कों, युवराज की ही शानदार 70 रन की पारी जिसके कारण विश्वविजेता ऑस्ट्रेलिया प्रतियोगिता से बाहर हुआ. उस फ़ाइनल के बाद भारत-पाकिस्तान ट्वेंटी-ट्वेंटी में पहली बार टकरा रहे हैं. दबाव और फ़िटनेस
इस विश्व कप में भारत के ऊपर अपनी प्रतिष्ठा की रक्षा के साथ-साथ हाल के कुछ समय में मिली हार के बाद अपने मनोबल को बढ़ाने का भी दबाव रहेगा. पिछले विश्व कप के बाद से भारतीय खिलाड़ियों ने इंडियन प्रीमियर लीग में ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच तो काफ़ी खेले हैं लेकिन बतौर टीम भारत ने पिछले दो साल में केवल पाँच ट्वेंटी-20 मैच खेले हैं. इनमें से भारतीय उपमहाद्वीप से बाहर तीन मैच हुए और तीनों में भारत को हार का मुँह देखना पड़ा. इस वर्ष भारत ने न्यूज़ीलैंड दौरे में दो ट्वेंटी-20 मैच खेले जिनमें उसे करारी हार मिली. फिर इस विश्व कप के अभ्यास मैच में न्यूज़ीलैंड ने उसे एक बार और हरा दिया. इस लिहाज़ से भारत के लिए पाकिस्तान के साथ अभ्यास मैच महत्वपूर्ण रहेगा जिसे जीतकर धोनी की टीम नए आत्मविश्वास के साथ छह जून को अपने पहले मैच में बांग्लादेश का सामना करना चाहेगी. हालाँकि कुछ खिलाड़ियों की फ़िटनेस टीम के लिए चिंता की बात है. अभ्यास मैच में वीरेंदर सहवाग और ज़हीर ख़ान के खेलने की संभावना बहुत कम है. युवराज सिंह की तबीयत भी न्यूज़ीलैंड के विरूद्ध हुए अभ्यास मैच में ख़राब थी. पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम में अधिकतर खिलाड़ी पिछला विश्व कप खेल चुके हैं मगर इस बार टीम की कप्तानी अनुभवी युनूस ख़ान कर रहे हैं. विश्व कप से पहले पाकिस्तान ने पिछले महीने दुबई में एक ट्वेंटी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को सात रन से हराया है जिससे टीम के आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है. पाकिस्तान की टीम का गेंदबाज़ी पक्ष काफ़ी मज़बूत है. पिछले विश्व कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेनेवाले उमर गुल और इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सत्र के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ सोहेल तनवीर के अलावा इफ़्तिख़ार अंजुम 17 वर्षीय नए तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर पाकिस्तानी तेज़ आक्रमण की धुरी होंगे. स्पिन का भार अनुभवी शाहिद आफ़रीदी और नए गेंदबाज़ सईद अजमल पर रहेगा. पाकिस्तानी बल्लेबाज़ी की कमान कप्तान युनूस ख़ान, शोएब मलिक, मिस्बाह-उल-हक़, सलमान बट्ट, कामरान अकमल और शाहिद आफ़रीदी के हाथों में रहेगी. संभावित टीमः भारतः महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), वीरेंदर सहवाग, गौतम गंभीर, युवराज सिंह, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, इरफ़ान पठान, यूसुफ़ पठान, हरभजन सिंह, ज़हीर ख़ान, रूद्रप्रताप सिंह, ईशांत शर्मा, प्रवीण कुमार, प्रज्ञान ओझा, रवींद्र जडेजा पाकिस्तानः युनूस ख़ान (कप्तान), शाहिद आफ़रीदी, सईद अजमल, कामरान अकमल, फ़वाद आलम, मोहम्मद आमिर, इफ़्तिख़ार अंजुम, यासिर अराफ़ात, सलमान बट्ट, उमर गुल, शाहज़ेब हसन, शोएब मलिक, अहमद शहज़ाद, सोहेल तनवीर, मिस्बाह-उल हक़ |
इससे जुड़ी ख़बरें न्यूज़ीलैंड से अभ्यास मैच में हारा भारत01 जून, 2009 | खेल की दुनिया 'ट्वेन्टी-20 को बढ़ावा टेस्ट की क़ीमत पर नहीं' 02 जून, 2009 | खेल की दुनिया आईसीएल छोड़ने वालों को मिली राहत02 जून, 2009 | खेल की दुनिया आईसीसी से नाराज़ पाकिस्तान बोर्ड23 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया भारत में खेले जाएंगे विश्वकप के 29 मैच28 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया डेयरडेविल्स ने मुंबई को मात दी21 मई, 2009 | खेल की दुनिया डेक्कन चार्जर्स आईपीएल चैंपियन24 मई, 2009 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||