|
पीटरसन-फ़्लिंटॉफ़ ने स्थिति संभाली | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के ख़िलाफ़ खेले जा रहे मोहाली टेस्ट के तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक इंग्लैंड ने पीटरसन के शतक की बदौलत छह विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए हैं. इंग्लैंड भारत से अब 171 रन पीछे है. तीसरे दिन पीटरसन 144 रन बनाकर आउट हुए.भारत ने पहली पारी में 453 रन बनाए थे. भारतीय पारी के जबाव में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. पहली सात गेंदों के अंदर अंदर इंग्लैंड ने दो विकेट गंवा दिए थे. चेन्नई टेस्ट में दो शतक लगाने वाले एंड्रयू स्ट्रॉस खाता भी नहीं खोल सके और ज़हीर खान की शिकार बने. फिर दूसरे ही ओवर में इयन बेल को ईशांत शर्मा ने आउट कर दिया. तब इंग्लैंड का स्कोर था दो विकेट पर एक रन. लेकिन फिर कुक और पीटरसन ने आकर स्थिति को संभाला और दोनों के बीच 103 रनों की साझेदारी हुई. कुक 50 रन बनाकर ज़हीर खान की गेंद का शिकार बने. उनके बाद आए कॉलिंगवुड 11 रन ही बना सके लेकिन पीटरसन क्रीज़ पर टिके रहे और शानदार शतक बनाया. बाद में फ़्लिंटॉफ़ ने उनका साथ दिया और दोनों ने मिलकर इंग्लैंड की स्थित को और मज़बूत किया. इंग्लैंड के कुल 280 के स्कोर पर हरभजन सिंह ने पीटरसन को आउट कर दिया. पीटरसन के 144 रनों की पारी में 17 चौके और एक छक्का शामिल था. इसके पाँच गेंद बाद ही फ़्लिंटॉफ़ अमित मिश्रा की गेंद पर 66 रन बनाकर आउट हो गए. ये इंग्लैंड का छठा विकेट था. भारत की पारी इससे पहले शनिवार को मैच के दूसरे दिन भारत ने 453 का स्कोर जुटाया था. दूसरे दिन गौतम गंभीर ने अपने 150 (21 x 4, 1 x 6) रन पूरे किए और अंतत 179 रन बनाकर स्वान की गेंद पर आउट हुआ. वहीं द्रविड़ ने टेस्ट करियर का 26वां शतक पूरा किया और साथ ही अपने आलोचकों को मुँह तोड़ जवाब भी दिया. उन्होंने शतक पूरा करने के लिए 261 गेंदों का सामना किया. इस दौरान राहुल ने 13 चौके लगाए. द्रविड़ 136 रन बनाकर स्वान की गेंद पर आउट हुए. भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था. दो टेस्ट मैचों की इस सीरिज़ में भारत चेन्नई टेस्ट जीत कर 1-0 से आगे है. इंग्लैंड टीम केविन पीटरसन (कप्तान), एंड्रयू स्ट्रॉस, एलेस्टर कुक, इयन बेल, पॉल कॉलिंगवुड, एंड्रयू फ़्लिंटफ़, मैट प्रायर, ग्रैम स्वान, स्टुआर्ट बोर्ड, जेम्स एंडरसन और मोंटी पनेसर भारतीय टीम |
इससे जुड़ी ख़बरें भारतीय टीम का पाकिस्तान दौरा रद्द18 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया 'युवराज टेस्ट क्रिकेट में भी सफल रहेंगे'17 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया पीड़ितों के समर्थन में आई इंग्लैंड की टीम10 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया सचिन के आगे इंग्लैंड ने घुटने टेके15 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया टेस्ट क्रिकेट का तमाशा13 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया बहुत ख़ास है ये शतक: सचिन15 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया 'भारत आने के लिए दबाव नहीं था'08 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया खेल की दुनिया पर लगा ग्रहण06 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||