|
पहले दिन भारत एक विकेट पर 179 | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड और भारत के बीच मोहाली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन खेल ख़त्म होने तक पहले बल्लेबज़ी करते हुए भारत ने एक विकेट के नुक़सान पर 179 रन बनाए हैं. सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने टेस्ट करियर में अपना चौथा शतक जड़ा है. खेल ख़त्म होने तक वो 106 रनों के निजी स्कोर पर खेल रहे थे. जबकि राहुल द्रविड़ ने 65 रन बनाए हैं. महज़ छह रनों के स्कोर पर भारत ने वीरेंद्र सहवाग के रुप में अपना पहला विकेट गंवा दिया था. वीरेंद्र सहवाग अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे कि स्टुअर्ट बोर्ड की गेंद पर प्रायर ने उनका कैच लपक लिया. सहवाग के आउट होने के बाद राहुल द्रविड़ बल्लेबाज़ी करने के लिए आए थे. बारिश की वजह से खेल प्रभावित हुआ और निर्धरित 90 ओवरों के बजाए 72 ओवरों का ही खेल हो सका. सुबह में जब खेल शुरु हुआ तो ख़राब रौशनी की वजह से मैच तय समय से कुछ देर से शुरु हुआ था. भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था. 1-0 से बढ़त दो टेस्ट मैचों की इस सीरिज़ में भारत ने पहले ही चेन्नई टेस्ट जीत कर 1-0 से बढ़त बना रखी है. दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने अपनी टीम में मामूली बदलाव किया है और स्टीव हार्मिसन के बदले स्टुआर्ट बोर्ड को टीम में जगह दी है. लेकिन भारत ने कोई परिवर्तन नहीं किया है. पहले ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही थी कि फॉर्म में नहीं चल रहे राहुल द्रविड़ को निचले क्रम में जाकर बल्लेबाज़ी करनी पड़ सकती है. लेकिन मोहाली टेस्ट में उनके क्रम को नहीं बदला गया और उन्होंने शुक्रवार को अर्धशतक जड़ कर एक तरह से चर्चाओं को ग़लत साबित किया है. इंग्लैंड टीम केविन पीटरसन (कप्तान), एंड्रयू स्ट्रॉस, एलेस्टर कुक, इयन बेल, पॉल कॉलिंगवुड, एंड्रयू फ़्लिंटफ़, मैट प्रायर, ग्रैम स्वान, स्टुआर्ट बोर्ड, जेम्स एंडरसन और मोंटी पनेसर भारतीय टीम |
इससे जुड़ी ख़बरें भारतीय टीम का पाकिस्तान दौरा रद्द18 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया 'युवराज टेस्ट क्रिकेट में भी सफल रहेंगे'17 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया पीड़ितों के समर्थन में आई इंग्लैंड की टीम10 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया सचिन के आगे इंग्लैंड ने घुटने टेके15 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया टेस्ट क्रिकेट का तमाशा13 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया बहुत ख़ास है ये शतक: सचिन15 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया 'भारत आने के लिए दबाव नहीं था'08 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया खेल की दुनिया पर लगा ग्रहण06 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||