|
भारत ने मैच जीता 58 रन से | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने विशाखापटनम के एकदिवसीय मैच में भी पाकिस्तान को हरा दिया है. भारत के 356 रनों के जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 298 रन पर आउट हो गई और भारत ने मैच जीत लिया 58 रनों से. इसके साथ ही भारत छह मैचों की शृंखला में 2-0 से आगे हो गया है. भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए महेंद्र सिंह धोनी (148) और वीरेंदर सहवाग ( 74) की विस्फोटक पारियों की बदौलत पाकिस्तान के समक्ष जीत के लिए 357 रनों का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 298 रन पर आउट हो गई . पाकिस्तान की ओर से अब्दुल रज्ज़ाक और युसुफ योहान्ना ने काफी संघर्ष किया लेकिन कोई और बल्लेबाज़ भारतीय गेंदबाज़ी को झेल नहीं सका. रज्ज़ाक ने सर्वाधिक 88 रन बनाए सिर्फ 93 गेंदों में, 13 चौके और एक छक्के की मदद से. पाकिस्तानी पारी की शुरुआत ख़राब रही और उनके विस्फोटक बल्लेबाज़ शाहिद आफरीदी को शून्य के स्कोर पर नेहरा ने बोल्ड कर दिया. इसके बाद रज्ज़ाक ने आकर सलमान बट के साथ अच्छी साझेदारी की और स्कोर को आगे बढ़ाया लेकिन तब सलमान बट आउट हो गए. सलमान बट ने रज्ज़ाक के साथ मिलकर रन जोड़े लेकिन 36 रन के निज़ी स्कोर पर उन्हें आशीष नेहरा ने वीरेंदर सहवाग के हाथों कैच करा दिया. सलामी बल्लेबाज़ सलमान बट के आउट होने के बाद रज्ज़ाक का साथ देने आए कप्तान इंज़माम ज्यादा कुछ नहीं कर सके और 16 रनों के निज़ी स्कोर पर रन आउट हो गए. युसुफ योहान्ना ने रज्ज़ाक के साथ मिलकर पाकिस्तानी टीम की उम्मीदों को मज़बूत किया लेकिन रज्ज़ाक जल्दी ही चलते बने. रज्ज़ाक को 88 रनों के स्कोर पर युवराज सिंह ने धोनी के हाथों कैच कराया. इसके बाद योहान्ना ने छोर थामे रखा पर 71 रनों के निज़ी स्कोर पर उन्हें नेहरा ने कैफ के हाथों कैच करा दिया. योहान्ना ने 56 गेंदों में दो चौके और चार छक्कों की मदद से 71 रन बनाए. योहान्ना के बाद कोई भी बल्लेबाज़ टिक नहीं सका. सिर्फ कामरान अकमल ने संघर्ष किया जिन्हें 41 रन के निज़ी स्कोर पर ज़हीर खान ने पगबाधा आउट कर दिया. इससे पहले मोहम्मद हाफिज़ और शोएब मलिक का विकेट जल्दी जल्दी गिरा. ये दोनों विकेट युवराज सिंह ने लिए. हाफिज़ को मात्र सात रनों के निज़ी स्कोर पर युवराज ने बालाजी के हाथों कैच कराया जबकि शोएब मलिक को 12 रनों के स्कोर पर युवराज की ही गेंद पर सहवाग ने लपका. मोहम्मद सामी केवल दो रन बना पाए. भारतीय पारी विशाखापत्तनम में महेन्द्र धोनी और वीरेन्द्र सहवाग की आतिशी बल्लेबाज़ी के सहारे भारत ने पाकिस्तान के सामने 357 रनों का लक्ष्य रखा है. सिरीज़ के इस दूसरे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. भारतीय पारी में 9 विकेट के नुक़सान पर 356 रन बने.
भारतीय विकेटकीपर धोनी ने एकदिवसीय मैचों का अपना पहला शतक ठोंकते हुए 148 रनों की पारी की. तेज़ खेलते हुए उन्होंने 15 चौके और चार छक्के उड़ाए. उन्हें मोहम्मद हफ़ीज़ ने सोएब मल्लिक के हाथों कैच कराया. धोनी ने राहुल द्रविड़ के साथ चौथे विकेट के लिए 149 रनों की साझेदारी की. उनके आउट होने के कुछ ही देर बाद द्रविड़ 52 रन बनाकर आउट हो गए. इससे पहले वीरेन्द्र सहवाग मात्र 40 गेंदों पर 74 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 12 चौके और दो छक्के लगाए. भारत का पहला विकेट 26 रन के स्कोर पर सचिन तेंदुलकर के रूप में गिरा. वह दो रन बनाकर रन आउट हो गए. सचिन तेंदुलकर के आउट होने के बाद महेंद्र धोनी सहवाग का साथ देने के लिए आए. सहवाग और धोनी ने दूसरे विकेट के लिए 96 रन जोड़े. सहवाग मात्र 40 गेंद पर 76 रन बनाकर आउट हुए. सहवाग ने अपनी तूफ़ानी पारी में 12 चौके और दो छक्के लगाए. उन्हें नवेदउलहसन की गेंद पर सलमान बट्ट ने कैच किया. कप्तान सौरभ गांगुली एक बार फिर निराश किया और वो 9 रन बनाकर मोहम्मद समी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. युवराज सिंह 15, हरभजन सिंह 11 और ज़हीर ख़ान 17 रन बनाकर आउट हुए. मोहम्मद कैफ़ अपना खाता नहीं खोल पाए. बालाजी 17 रन बनाकर नाबाद रहे. पाकिस्तानी गेंदबाज़ों में तीन विकेट लेकर सबसे सफल रहे नवेदउलहसन. जबकि अरशद ख़ान और मोहम्मद हफ़ीज़ को दो-दो विकेट मिले. टीमें: भारत पाकिस्तान |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||